लगातार झड़ते बाल कहीं ना बन जाए गंजेपन का कारण, आज ही घर पर तैयार करें ये तेल, जड़ से मजबूत होंगे बाल

hair oil to Control hair fall
Hair Oil: बालों का झड़ना इन दिनों एक आम समस्या बन चुका है। इससे ज्यादातर लोग परेशान हैं। हेयर फॉल के वैसे तो कई कारण हैं लेकिन जो कॉमन वजह है वो है पानी का बदलना, बालों पर केमिकल प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल, पोषण की कमी, बालों की सही देखभाल ना करना और पॉल्यूशन। इसके साथ ही स्ट्रेस की वजह से भी बाल झड़ते हैं। लगातार झड़ते बाल कई बार गंजेपन का भी कारण बन जाते हैं। ऐसे में समय रहते इस समस्या से छुटकारा पाना बेहद जरूरी है। हेयर फॉल को रोकने के लिए लोग कई तरह के हेयर केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फिर भी इस समस्या से छुटकारा नहीं मिल पाता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे हेयर ऑयल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे घर पर तैयार कर आप हेयर फॉल की समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं। यहां जानिए कैसे तैयार किया जाता है हेयर फॉल कंट्रोल ऑयल।
बालों का झड़ना रोकने के लिए तेल - Oil For Hair Fall Control
करी पत्ते का तेल
करी पत्ता विटामिन सी, फॉस्फोरस, कैल्शियम, आयरन और निकोटिनिक एसिड से भरपूर होता है। करी पत्ते का तेल तैयार करने के लिए एक कटोरी में नारियल का तेल लें और फिर इसमें मुट्ठीभर करी पत्ता डालें। जब करी पत्ता पक जाए तो आंच बंद कर दें और फिर इसे ठंडा होने के लिए रख दें। इसके बाद इस तेल को छानकर किसी शीशी में भरकर रख दें और रोज इस तेल से स्कैल्प की मालिश करें। इससे बालों का झड़ना कम होगा और जड़ से बाल मजबूत होंगे।
गुड़हल का तेल
गुड़हल बालों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। गुड़हल का तेल बालों का झड़ना कम करता है और बालों की ग्रोथ में मदद करता है। इसका तेल तैयार करने के लिए एक कढ़ाही में नारियल का तेल डालें और उसमें गुड़हल के पत्ते, गुड़हल के फूल और थोड़ा सा मेथी दाना डालकर पकाएं। फिर इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें। जब ये तेल ठंडा हो जाए तो इसे सिर धोने से एक घंटे पहले बालों पर लगाएं। हफ्ते में कम से कम इस तेल का 2 से 3 बार इस्तेमाल करें।
प्याज का तेल
प्याज का तेल तैयार करने के लिए नारियल के तेल में कटा हुआ प्याज डालकर पकाएं। फिर इसे छानकर ठंडा होने के लिए छोड़ दें। जब ये तेल ठंडा हो जाए तो इससे स्कैल्प की मालिश करें। इससे बालों का झड़ना कम होगा और बाल तेजी से बढ़ेगे। साथ ही बालों में चमक भी आएगी।
आंवले का तेल
इसके लिए आंवले को काटकर सूखा दें। फिर आधा कटोरी नारियल के तेल में इन सूखे आंवले को डालकर पकाएं। जब तेल पक जाए तो छानकर अलग शीशी में रख दें। फिर इसे बालों पर अप्लाई करें। इससे बालों का झड़ना कम होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
ऋतु राज टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में लाइफस्टाइल डेस्क में बतौर चीफ कॉफी एडिटर कार्यरत हैं। उनकी हेल्थ और लाइफस्टाइल की खबरों पर अच्छी पकड़ है। यहां...और देखें

हिंदी दिवस 2025 की शुभकामनाएं LIVE: हमारी जान, हमारी शान, हिंदी से है हिन्दुस्तान.., देखें हिंदी दिवस की शुभकामना शायरी, कोट्स, संदेश और तस्वीरें

Shayari on Hindi: हिंदी पर शायरी जीत लेगी दिल, यहां देखें हिंदी भाषा पर शयारी, हिंदी पर 20+ शायरी

Hindi Diwas 2025 Shayari, हिंदी दिवस पर शायरी: हिंदी हमारी शान है, हिंदी से हिन्दुस्तान है.., हिंदी दिवस की शायरी से अपनों को दें खास दिन की शुभकामनाएं

Hindi Diwas 2025: हिंदी दिवस पर पढ़ें हरिवंश राय बच्चन की 5 प्रमुख कविताएं, जीवन के दुखों से लड़ने की मिलेगी प्रेरणा

चेहरे के लिए वरदान है बेसन, लगाने से दूर होते हैं ये स्किन प्रॉब्लम्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited