रुई सी मुलायम त्वचा पाने के लिए लगाएं पपीते का फेस पैक, ड्राई स्किन से मिलेगा छुटकारा

How To Make Papaya Face Pack
How To Make Papaya Face Pack: जून के महीने में भी गर्मी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। तेज धूप की वजह स्किन सनबर्न और टैनिंग का शिकार हो रही है। इसकी वजह से स्किन डल और बेजान सी दिख रही है। ऐसे में इस समस्या से बचने के लिए लोग कई कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फिर भी इस समस्या से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो घबराने की बात बिल्कुल भी नहीं, आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पा सकते हैं। इस फेस पैक के इस्तेमाल से ना केवल टैनिंग दूर होगी बल्कि स्किन हाइड्रेट भी रहेगी। पपीते फेस पैक का इस्तेमाल कर आप स्किन को ग्लोइंग और सॉफ्ट बना सकते हैं। पपीते में विटामिन सी, फोलेट, विटामिन ए, मैग्नीशियम, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट होता है जो स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। ऐसे में जानिए पपीते का फेस पैक तैयार करने का सही तरीका।
पपीता फेस पैक तैयार करने का तरीका
पपीता और एलोवेरा फेस पैक
पपीता और एलोवेरा फेस पैक का इस्तेमाल कर आप डॉर्क स्पॉट की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। एलोवेरा चेहरे से दाग-धब्बे हटाने में मददगार साबित होता है। इस फेस का इस्तेमाल करने से स्किन मुलायम और ग्लोइंग बनती है। इसका फेस पैक तैयार करने के लिए एक बाउल में 2 चम्मच पपीता का गूदा लें और फिर इसमें 2 चम्मच ऐलोवेरा जेल मिलाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए इसे चेहरे पर लगा रहने दें। उसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। कुछ ही दिनों में आपको बेहतर रिजल्ट देखने को मिलेगा।
पपीता और नींबू का फेस पैक
पपीता और नींबू का फेस पैक इस्तेमाल कर आप स्किन को मुलायम बना सकते हैं। नींबू में सिट्रिक एसिड होता है, जो चेहरे के दाग-धब्बों को कम करता है। इस फेस को तैयार करने के लिए एक बाउल में 2 चम्मच पपीते का गूदा लें। इसमें एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह मिलाएं। इसके बाद इसे पूरे चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं। हफ्ते में 1 से 2 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पपीता और दूध फेस पैक
पपीता और दूध का फेस पैक लगाने से स्किन सॉफ्ट होती है और दाग-धब्बे दूर होते हैं। इसके लिए एक कटोरी में मैश किया हुआ पपीता लें। इसमें 2 से 3 चम्मच कच्चा दूध मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद इसे साफ पानी से धो लें। इससे स्किन ग्लोइंग बनेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
ऋतु राज टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में लाइफस्टाइल डेस्क में बतौर चीफ कॉफी एडिटर कार्यरत हैं। उनकी हेल्थ और लाइफस्टाइल की खबरों पर अच्छी पकड़ है। यहां...और देखें

हिंदी दिवस 2025 की शुभकामनाएं LIVE: हमारी जान, हमारी शान, हिंदी से है हिन्दुस्तान.., देखें हिंदी दिवस की शुभकामना शायरी, कोट्स, संदेश और तस्वीरें

Shayari on Hindi: हिंदी पर शायरी जीत लेगी दिल, यहां देखें हिंदी भाषा पर शयारी, हिंदी पर 20+ शायरी

Hindi Diwas 2025 Shayari, हिंदी दिवस पर शायरी: हिंदी हमारी शान है, हिंदी से हिन्दुस्तान है.., हिंदी दिवस की शायरी से अपनों को दें खास दिन की शुभकामनाएं

Hindi Diwas 2025: हिंदी दिवस पर पढ़ें हरिवंश राय बच्चन की 5 प्रमुख कविताएं, जीवन के दुखों से लड़ने की मिलेगी प्रेरणा

चेहरे के लिए वरदान है बेसन, लगाने से दूर होते हैं ये स्किन प्रॉब्लम्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited