Elon Musk Tesla: टेस्ला की भारत में एंट्री पक्की, अगले हफ्ते मुंबई में खोलेगी पहला एक्सपीरियंस सेंटर
Elon Musk Tesla Coming to india: एलन मस्क की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला अब आधिकारिक रूप से भारतीय बाजार में कदम रखने जा रही है। कंपनी अपना पहला ‘एक्सपीरियंस सेंटर’ 15 जुलाई को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित मेकर मैक्सिटी मॉल में खोलने जा रही है। इसके बाद कंपनी दूसरा एक्सपीरियंस सेंटर नई दिल्ली में और तीसरा बेंगलुरु में खोलने की तैयारी में है।

एलन मस्क की अगुवाई में भारत में शुरुआत
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के नेतृत्व में यह अमेरिकी कंपनी लंबे समय से भारत में प्रवेश की योजना बना रही थी। अब एलन मस्क के नेतृत्व वाली इस कंपनी ने 15 जुलाई को होने वाले उद्घाटन समारोह को ‘भारत में टेस्ला की शुरुआत’ के रूप में पेश करते हुए चुनिंदा आमंत्रण भेजे हैं। (फोटो सोर्स-istock)

तीन स्टोर खोलेगी कंपनी
भारत में टेस्ला अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में शुरू करने जा रही है। टेस्ला ने मुंबई के कुर्ला वेस्ट में एक सर्विस फैसिलिटी के लिए कमर्शियल स्पेस भी लीज पर लिया है। इसके अलावा कंपनी ने लोढ़ा लॉजिस्टिक पार्क में 24,565 वर्ग फुट का गोदाम भी पांच साल के लिए किराए पर लिया है। इसके बाद कंपनी दूसरा एक्सपीरियंस सेंटर नई दिल्ली में और तीसरा बेंगलुरु में खोलने की तैयारी में है। (फोटो सोर्स-istock)

Tesla Model Y कार से होगी शुरुआत
भारतीय बाजार में टेस्ला की पहली पेशकश Tesla Model Y कार होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, टेस्ला ने अपने शंघाई स्थित प्लांट से ‘मॉडल Y’ रियर-व्हील ड्राइव SUV की पहली खेप भारत भेज दी है। इन कारों की कीमत लगभग ₹28 लाख है, जिस पर भारत में 70% तक का आयात शुल्क लगाया जा सकता है। (फोटो सोर्स-istock)

मुंबई में सर्विस सेंटर और गोदाम भी तैयार
टेस्ला ने मुंबई के कुर्ला वेस्ट में एक सर्विस फैसिलिटी के लिए कमर्शियल स्पेस भी लीज पर लिया है। इसके अलावा कंपनी ने लोढ़ा लॉजिस्टिक पार्क में 24,565 वर्ग फुट का गोदाम भी पांच साल के लिए किराए पर लिया है। (फोटो सोर्स-istock)

चुनौतीपूर्ण समय में भारत में एंट्री
टेस्ला ऐसे समय में भारत में प्रवेश कर रही है जब उसे यूरोप और चीन जैसे बाजारों में बिक्री में गिरावट का सामना करना पड़ रहा है। टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने पिछले साल अप्रैल में कहा था कि कंपनी के भारी दायित्वों के कारण उनकी भारत यात्रा में देरी हुई है। (फोटो सोर्स-istock)

भारत में मैन्युफैक्चरिंग नहीं, सिर्फ शोरूम पर फोकस
इलेक्ट्रिक कार विनिर्माता कंपनी शुरुआती शुल्क रियायत की मांग कर रही थी जिससे उसे 40,000 डॉलर से कम कीमत वाली कारों के लिए 70 प्रतिशत और अधिक मूल्य वाली कारों के लिए 100 प्रतिशत सीमा शुल्क की भरपाई करने की अनुमति मिल सके। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने स्पष्ट किया था कि भारत अपनी नीतियों को किसी एक कंपनी के अनुरूप नहीं बनाएगा। उन्होंने कहा कि भारत की नीति सभी ईवी कंपनियों को आकर्षित करने के लिए तैयार की जा रही है। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने जून में कहा था कि टेस्ला भारत में कार निर्माण में रुचि नहीं रखती, बल्कि यहां शोरूम खोलकर आयातित कारों की बिक्री करना चाहती है। (फोटो सोर्स-istock)

एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में बन गया कैच छूटने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

श्री श्री रविशंकर का हेल्दी मंत्र! बोले फिट रहने के लिए जरूर अपनाएं खानपान की ये सिंपल सी आदतें

अंदर से कैसी दिखती है यूपी की नंबर वन यूनिवर्सिटी BHU, एडमिशन के लिए लगती है लंबी लाइन

iPhone 17 Series: 4 नए आईफोन हुए लॉन्च, जानें सभी की भारत में कीमत और फीचर्स

डेवाल्ड ब्रेविस ने SA20 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, IPL से इतने करोड़ रुपए ज्यादा होगी कमाई

UPI-UPU एकीकरण की शुरुआत, सीमा पार से पैसा भेजना होगा आसान

'बाबू बोलने पर पानीपूरी फ्री', गोलगप्पे वाले का ऑफर देख चौंधिया गई पब्लिक, लोग बोले- किसी ने I Love You बोल दिया तो पूरा स्टॉल ही दे देगा

iPhone 17 Pro Max, iPhone Air और iPhone 17 में क्या है अंतर, खरीदने से पहले जानना जरूरी

UPTET Exam 2025: खत्म हुआ इंतजार! उत्तर प्रदेश में बड़ी भर्ती का नोटिस जारी, जानें कब होगा एग्जाम

अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' का हिस्सा ना होने पर Sonakshi Sinha ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'नाराज होकर भी...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited