मारुति सुजुकी Victoris लॉन्च: 5 स्टार BNCAP रेटिंग और ADAS जैसे फीचर्स, तस्वीरों में देखें डिजाइन

Maruti Suzuki Victoris unveiled: मारुति ने भारत में अपनी नई मिड-साइज एसयूवी Maruti Suzuki Victoris को Arena नेटवर्क के तहत लॉन्च कर दिया है। Brezza और Grand Vitara से ऊपर पोजिशन की गई यह SUV प्रीमियम फीचर्स, मल्टीपल पावरट्रेन और 5-स्टार Bharat NCAP सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है। Victoris कंपनी की SUV पोर्टफोलियो को मजबूती देने के साथ-साथ 100 से अधिक देशों में एक्सपोर्ट की जाएगी।

चलिए देखते हैं इसके फीचर्स और कीमत
01 / 07

चलिए देखते हैं इसके फीचर्स और कीमत

इंजन और पावरट्रेन विकल्प
02 / 07

इंजन और पावरट्रेन विकल्प

​Victoris को Grand Vitara के आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है और इसमें तीन पावरट्रेन विकल्प मिलते हैं-1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (103bhp), 1.5 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल यूनिट (116bhp) और फैक्ट्री-फिटेड CNG वेरिएंट (87bhp)। ट्रांसमिशन में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और e-CVT शामिल हैं। SUV में ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) का विकल्प भी दिया गया है।​

सेफ्टी फीचर्स और BNCAP रेटिंग
03 / 07

सेफ्टी फीचर्स और BNCAP रेटिंग​

​Victoris ने Bharat NCAP टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। इसे एडल्ट सेफ्टी में 31.66/32 और चाइल्ड सेफ्टी में 43/49 स्कोर मिला है। इसमें छह एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड हैं। Level 2 ADAS में अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और हाई बीम असिस्ट जैसे एडवांस फीचर्स शामिल हैं।​

इंटीरियर और टेक्नोलॉजी
04 / 07

इंटीरियर और टेक्नोलॉजी​

​Victoris का इंटीरियर टेक-सेवी यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसमें 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Suzuki Connect के 60+ कनेक्टेड फीचर्स, Infinity by Harman का 8-स्पीकर सिस्टम और Dolby Atmos सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ, स्मार्ट टेलगेट, 64-कलर एंबियंट लाइटिंग, PM2.5 एयर प्यूरीफायर और Alexa वॉइस कमांड इंटीग्रेशन भी शामिल हैं।​

एक्सटीरियर डिजाइन और कलर ऑप्शन
05 / 07

एक्सटीरियर डिजाइन और कलर ऑप्शन​

​Victoris को 10 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। SUV में LED DRLs के साथ क्रोम स्ट्रिप, ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, स्क्वेयर व्हील आर्च, रूफ रेल्स और कनेक्टेड LED टेललैंप डिजाइन दिया गया है। इसका बोल्ड और मॉडर्न लुक इसे सेगमेंट में अलग पहचान देता है।​

नई SUV की पोजिशनिंग
06 / 07

नई SUV की पोजिशनिंग​

​Victoris को Arena डीलरशिप के तहत पेश किया गया है, जो Maruti की Brezza और Grand Vitara से ऊपर पोजिशन की गई है। यह SUV कंपनी की मिड-साइज सेगमेंट में दूसरी पेशकश है और Arena नेटवर्क को एक फ्लैगशिप मॉडल के रूप में मजबूती देती है। लॉन्च के दौरान कंपनी ने बताया कि Victoris को 100 से अधिक देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा।​

कंपनी का विजन और मार्केट स्ट्रैटेजी
07 / 07

कंपनी का विजन और मार्केट स्ट्रैटेजी​

​लॉन्च के दौरान MSIL के MD & CEO Hisashi Takeuchi ने बताया कि FY21 में SUV सेगमेंट में कंपनी की हिस्सेदारी 8.9% थी जो FY25 में बढ़कर 28% हो गई है। Victoris के जरिए Maruti Suzuki Arena को एक प्रीमियम फ्लैगशिप SUV मिली है, जो ब्रांड की "विक्ट्री" की सोच को दर्शाती है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited