8वां वेतन आयोग: क्या केंद्रीय कर्मचारियों को वेतन वृद्धि के लिए 2028 तक करना पड़ेगा इंतजार?

8th Pay Commission Delay: 8वें वेतन आयोग के तहत 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय सरकारी कर्मचारी और पेंशनधारकों को अपनी वेतन वृद्धि मिलने में उम्मीद से अधिक इंतजार करना पड़ सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें 2027 के अंत या 2028 की शुरुआत में लागू हो सकती हैं, क्योंकि 7वें वेतन आयोग को भी अपनी सिफारिशें लागू करने में करीब उतना ही समय लगा था।

7वें वेतन आयोग के अनुभव से अनुमान
01 / 07
Image Credit : Istock

​7वें वेतन आयोग के अनुभव से अनुमान​

रिपोर्ट में कहा गया है कि 7वें वेतन आयोग की घोषणा से लेकर उसकी सिफारिशों के लागू होने तक करीब 2 साल 9 महीने का समय लगा था। अगर 8वें वेतन आयोग की घोषणा जनवरी 2025 में हुई है, तो यह संभावना कम है कि वह 2026 में अपनी सिफारिशें तैयार करके उसी साल सरकार द्वारा स्वीकार कर ली जाएं। 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें 2027 के अंत या 2028 की शुरुआत तक लागू नहीं हो सकती हैं। 7वें वेतन आयोग की तुलना में यह प्रक्रिया काफी लंबी हो सकती है। इसी आधार पर 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें जल्दी लागू होना मुश्किल है। (तस्वीर-istock)

8वें वेतन आयोग के गठन में देरी
02 / 07
Image Credit : Istock

​8वें वेतन आयोग के गठन में देरी​

8वें वेतन आयोग के गठन की आधिकारिक घोषणा जनवरी 2025 में हुई, लेकिन अभी तक आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों के नामों की घोषणा नहीं हुई है।(तस्वीर-istock)

सरकारी प्रक्रिया स्लो
03 / 07
Image Credit : Istock

​सरकारी प्रक्रिया स्लो​

8वें वेतन आयोग के टर्म्स ऑफ रेफरेंस (ToR) की अधिसूचना में भी देरी हुई है, जिससे पूरे काम की गति धीमी पड़ गई है।(तस्वीर-istock)

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की चिंता
04 / 07
Image Credit : Istock

​केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की चिंता​

लगातार बढ़ती महंगाई के बीच केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए वेतन वृद्धि में देरी से चिंता बढ़ गई है।(तस्वीर-istock)

वित्त राज्य मंत्री का बयान
05 / 07
Image Credit : Istock

​वित्त राज्य मंत्री का बयान​

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा में कहा कि सरकार विभिन्न पक्षों से सुझाव प्राप्त कर रही है और आधिकारिक अधिसूचना जल्द जारी की जाएगी।(तस्वीर-istock)

सिफारिशों के लिए निर्धारित समय
06 / 07
Image Credit : Istock

​सिफारिशों के लिए निर्धारित समय​

सरकार का कहना है कि 8वें वेतन आयोग अपनी सिफारिशें ToR में दिए गए समय सीमा के भीतर प्रस्तुत करेगा, जो अभी निर्धारित होना बाकी है।(तस्वीर-istock)

भविष्य की वेतन वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण
07 / 07
Image Credit : Istock

​भविष्य की वेतन वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण​

8वां वेतन आयोग लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के वेतन सुधार के लिए मार्गदर्शक होगा, इसलिए इसकी समय पर स्थापना और कार्यवाही जरूरी है।(तस्वीर-istock)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited