7th Pay Commission में आखिरी बार इतना बढ़ेगा महंगाई भत्ता, नवरात्रि से पहले मिल सकता है तोहफा

​7th Pay Commission DA hike:7वें वेतन आयोग के तहत सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) की आखिरी बढ़ोतरी होने वाली है। क्योंकि इसके बाद 8वें वेतन आयोग (8th pay commission) की सिफारिशें लागू होने की संभावना है। सरकार ने अक्सर दिवाली से पहले DA बढ़ाया है और इस बार नवरात्रि के दौरान इसका ऐलान हो सकता है। इससे उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने सितंबर में बढ़ोतरी का ऐलान हो सकता है।

कितनी DA बढ़ोतरी की उम्मीद
01 / 08
Image Credit : Istock

कितनी DA बढ़ोतरी की उम्मीद​

अगले महीने सितंबर में 7वें वेतन आयोग के तहत सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) बढ़ने की संभावना है। ऐसी संभावना है कि जुलाई 2025 में महंगाई भत्ते (DA) में 3 से 4% तक की बढ़ोतरी होगी, जिससे कुल DA 58% या 59% तक पहुंच सकता है। सरकार साल में दो बार DA बढ़ाती है। जनवरी के लिए फरवरी-मार्च में और जुलाई के लिए सितंबर-अक्टूबर में घोषणा होती है। कर्मचारियों को एरियर के साथ भुगतान किया जाता है।

DA कब से लागू होगा
02 / 08
Image Credit : Istock

​DA कब से लागू होगा?​

सरकार जब भी DA का ऐलान करेगी, इसे 1 जुलाई 2025 से लागू माना जाएगा।

कितनी बढ़ोतरी हो सकती है
03 / 08
Image Credit : Istock

​कितनी बढ़ोतरी हो सकती है?​

संभावना है कि DA में 3 से 4% तक की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे कुल DA 58% या 59% तक पहुंच सकता है।

DA बढ़ाने का समय
04 / 08
Image Credit : Istock

​DA बढ़ाने का समय​

सरकार हर साल DA दो बार बढ़ाती है। जनवरी के लिए फरवरी-मार्च में और जुलाई के लिए सितंबर-अक्टूबर में।

DA कैलकुलेशन का तरीका
05 / 08
Image Credit : Istock

​DA कैलकुलेशन का तरीका​

DA की गणना उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर की जाती है, जिसे श्रम मंत्रालय हर महीने जारी करता है।

7वें वेतन आयोग में DA बढ़ोतरी का फॉर्मूला
06 / 08
Image Credit : Istock

​7वें वेतन आयोग में DA बढ़ोतरी का फॉर्मूला​

DA (%) = [(12 महीने का औसत CPI-IW – 261.42) ÷ 261.42] × 100, जहां 261.42 आधार CPI-IW है।

महंगाई के आंकड़ों का प्रभाव
07 / 08
Image Credit : Istock

​महंगाई के आंकड़ों का प्रभाव​

मई 2025 तक CPI-IW का पूरा औसत नहीं आया है, लेकिन कृषि और ग्रामीण मजदूरों के लिए CPI में गिरावट देखी गई है।

घोषणा कब होगी
08 / 08
Image Credit : Istock

​घोषणा कब होगी?​

जुलाई के अंत में CPI-IW के आंकड़े आने के बाद और सितंबर-अक्टूबर में कैबिनेट मंजूरी मिलने के बाद अंतिम घोषणा होगी। लाभ 1 जुलाई 2025 से एरियर के साथ मिलेगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited