एयरपोर्ट पर बाकी सब महंगा तो कॉस्मेटिक-चॉकलेट इतने सस्ते क्यों?

जब भी आप एयरपोर्ट जाते हैं, तो सबसे पहले आपकी जेब पर बोझ पड़ता है। एक कप कॉफी, सैंडविच या पानी की बोतल हर चीज़ की कीमत बाहर से दोगुनी-तिगुनी लगती है।

क्या है असली वजह
01 / 06

क्या है असली वजह

हैरानी की बात यह है कि वहीं एयरपोर्ट पर कॉस्मेटिक्स और चॉकलेट्स अक्सर सस्ते मिल जाते हैं। आखिर ऐसा क्यों? आइए जानते हैं इस राज़ के पीछे की असली वजह। (Photo Credit: Canva)

ड्यूटी-फ्री शॉपिंग का खेल
02 / 06

​ड्यूटी-फ्री शॉपिंग का खेल​

एयरपोर्ट पर मौजूद दुकानों को ड्यूटी-फ्री शॉप्स कहा जाता है। यहां प्रोडक्ट्स पर कस्टम ड्यूटी, टैक्स और कई तरह के इम्पोर्ट चार्जेज़ नहीं लगाए जाते।नतीजा ये होता है कि कॉस्मेटिक्स, परफ्यूम, शराब और चॉकलेट जैसी चीजें एयरपोर्ट पर बाहर से सस्ती मिलती हैं। (Photo Credit: Canva)

इंटरनेशनल ब्रांड्स पर बड़ा फायदा
03 / 06

​इंटरनेशनल ब्रांड्स पर बड़ा फायदा​

कॉस्मेटिक्स और चॉकलेट्स ज्यादातर इंटरनेशनल ब्रांड्स के होते हैं। जब इन्हें सामान्य मार्केट में खरीदा जाता है, तो उस पर कस्टम टैक्स और जीएसटी जुड़ जाते हैं। (Photo Credit: Canva)

ऐसे मिलता है फायदा
04 / 06

​ऐसे मिलता है फायदा​

जबकि एयरपोर्ट की ड्यूटी-फ्री दुकानों पर ये टैक्स हट जाते हैं। इसलिए लिपस्टिक, मेकअप किट या फेवरेट चॉकलेट बाहर से महंगे लेकिन एयरपोर्ट पर किफायती लगते हैं।(Photo Credit: Canva)

खाने-पीने की चीजें क्यों महंगी
05 / 06

​खाने-पीने की चीजें क्यों महंगी?​

अब सवाल आता है कि फिर कॉफी, पानी या स्नैक्स महंगे क्यों? दरअसल, इन सामानों पर ड्यूटी-फ्री का फायदा नहीं मिलता क्योंकि ये लोकल प्रोडक्ट्स होते हैं। एयरपोर्ट पर रेस्टोरेंट्स और कैफ़े को प्रीमियम स्पेस पर दुकानें मिलती हैं और किराया बहुत ज्यादा होता है। यही अतिरिक्त खर्च ग्राहकों से वसूला जाता है। (Photo Credit: Canva)

मनोविज्ञान का भी खेल
06 / 06

​मनोविज्ञान का भी खेल​

एयरपोर्ट पर आने वाला यात्री पहले से ही एक “ट्रैवलिंग मूड” में होता है। रिसर्च कहती है कि लोग इस दौरान थोड़े "स्पेंडिंग मूड" में होते हैं। चॉकलेट्स और कॉस्मेटिक्स को ड्यूटी-फ्री रखकर उन्हें आकर्षित किया जाता है ताकि वे खरीदारी करें। (Photo Credit: Canva)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited