शहर में पहुंच गई मेट्रो, अब जल्द पटनावासी करेंगे वर्ल्डक्लास Metro का सफर
दिल्ली, मुंबई, जुयपुर, लखनऊ, कानपुर सहित देश के कई अन्य शहरों की तरह पटना में भी जल्द ही मेट्रो ट्रेन चलने लगेगी। पटना वासी भी मेट्रो का सफर कर पाएंगे। पटना मेट्रो के पहले चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है और पहली मेट्रो पटना पहुंच भी गई है। चलिए जानते हैं पटना मेट्रो और यहां पहुंचे मेट्रो के कोचों के बारे में -

पटना मेट्रो की पहली झलक
पटना मेट्रो ट्रेन का पहला रैक बिहार की राजधानी पहुंच चुका है। इसके साथ ही आधुनिक और सुगम परिवहन प्रणाली की ओर पटना का पहला कदम बढ़ चुका है। यह रैक गुजरात के वडोदरा स्थित सेवली में अल्स्टॉम की फैक्ट्री से पटना तक सड़क मार्ग से लाया गया। (Photo - x.com/PMRCLofficial)

ऐतिहासिक क्षण: रैक की सुरक्षित डिलीवरी
पटना मेट्रो के रैक को शहर के बाईपास स्थित पियर नंबर 133 के पास सावधानीपूर्वक अनलोड किया गया। यह पटना की मेट्रो परियोजना के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, जो भविष्य की शहर की तेज और स्मार्ट यात्रा की नींव रखता है। (Photo - x.com/PMRCLofficial)

जनता से जुड़ाव: सोशल मीडिया पर उत्साह
मेट्रो रैक के पटना पहुंचने पर पटना मेट्रो रेल निगम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस पल को साझा करते हुए लिखा, 'पटना, क्या आप तैयार हो? जो कभी सपना लगता था, अब वह हकीकत बनने वाला है।' यह संदेश हर पटनावासी में गर्व और उत्साह भर भरने के लिए काफी था। (Photo - x.com/PMRCLofficial)

प्रगति का प्रतीक
मेट्रो सिर्फ एक परिवहन का साधन नहीं, बल्कि राजधानी पटना के साथ ही पूरे बिहार की तरक्की, उम्मीद और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बन चुकी है। इससे शहर को एक नई पहचान मिलेगी और बिहार आधुनिकता की ओर कदम आगे बढ़ाएगा। (Photo - x.com/PMRCLofficial)

पहले चरण में यहां चलेगी मेट्रो
पटना मेट्रो के पहले चरण में जिन पांच स्टेशनों से मेट्रो गुजरेगी वह सभी एलिवेटेड कॉरिडोर का हिस्सा हैं। पहले चरण में मेट्रो नया बस अड्डा (New ISBT), जीरा माइल (Zero Mile), भूतनाथ रोड (Bhootnath Road), खेमनिचक (Khemnichak) और मलाही पकड़ी (Malahi Pakdi) स्टेशनों को कनेक्ट करेगी। (Photo - x.com/PMRCLofficial)

दो प्रमुख कॉरिडोर
पटना मेट्रो परियोजना में दो प्रमुख कॉरिडोर शामिल हैं – पहला पटना जंक्शन से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक और दूसरा दानापुर से मिठापुर तक। इस परियोजना की कुल लागत 13,365 करोड़ रुपये बताई गई है। (Photo - x.com/PMRCLofficial)

तकनीकी जांच का अगला चरण
मेट्रो रैक के पटना पहुंचते ही तकनीकी विशेषज्ञ विद्युत प्रणाली, सुरक्षा मानकों और अन्य परिचालन पहलुओं की गहन जांच करेंगे। यह प्रक्रिया भविष्य में मेट्रो की विश्वसनीयता और सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। (Photo - x.com/PMRCLofficial)

पटना की स्मार्ट यात्रा की शुरुआत
जैसे ही टेस्ट पूरे होंगे, पटना मेट्रो का ट्रायल रन शुरू किया जाएगा। इससे शहर को एक परिवर्तनकारी पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम मिलेगा, जो स्मार्ट, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल होगा। (Photo - x.com/PMRCLofficial)

एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में बन गया कैच छूटने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

श्री श्री रविशंकर का हेल्दी मंत्र! बोले फिट रहने के लिए जरूर अपनाएं खानपान की ये सिंपल सी आदतें

अंदर से कैसी दिखती है यूपी की नंबर वन यूनिवर्सिटी BHU, एडमिशन के लिए लगती है लंबी लाइन

iPhone 17 Series: 4 नए आईफोन हुए लॉन्च, जानें सभी की भारत में कीमत और फीचर्स

डेवाल्ड ब्रेविस ने SA20 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, IPL से इतने करोड़ रुपए ज्यादा होगी कमाई

Nepal Updates: सेना ने संभाली सुरक्षा की कमान, धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हालात, इमारतों से उठ रहा धुंआ, सड़कें वीरान

डायरेक्ट कनेक्ट होंगे दिल्ली-यूपी-बिहार, दिवाली-छठ पर चलने वाली है पहली 'वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस'; किराया सिर्फ इतना

iPhone 17 सीरीज लॉन्च के साथ बंद हुए ये पॉपुलर आईफोन, देखें लिस्ट

शुभ रहेगा गुरुवार, इस तिथि पर की थी भगवान विष्णु ने काशी में शिवलिंग की स्थापना, बन रहा ये खास योग

Jolly LLB 3 Trailer Fan Review: अक्षय-अरशद-सौरभ की तिकड़ी ने हंसा-हंसाकर किया लोट-पोट, फैंस बोले "2025 की बेस्ट मूवी होगी..."
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited