12वीं के बाद सबसे ज्यादा डिमांड वाले 5 कोर्स, कर लिया तो सेट हो जाएगा करियर

Most Demanding Course In India: 12वीं पास करने के बाद अधिकतर छात्रों का सवाल रहता है कि कौन सा कोर्स करें, जिससे कोर्स खत्म होने के तुरंत बाद अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिल जाए। ऐसे में यहां हम आपके लिए 12वीं के बाद सबसे ज्यादा डिमांड वाले 5 कोर्स लेकर आए हैं। इस कोर्स को करने के बाद ना केवल आपका करियर सेट हो जाएगा बल्कि अच्छी सैलरी वाली नौकरी भी आसानी से मिल जाएगी।

BTech
01 / 05
Image Credit : Istock

​B.Tech

इंजीनियरिंग लंबे समय से सबसे ज्यादा डिमांड वाले कोर्स में से एक है। यहां कंप्यूटर साइंस, आईटी, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और सिविल इंजीनियरिंग जैसी ब्रांचों की काफी मांग है। खासकर कंप्यूटर साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में करियर के अवसर तेजी से बढ़ रहे हैं।

मेडिकल
02 / 05
Image Credit : Istock

​मेडिकल​

12वीं साइंस बायोलॉजी वाले स्टूडेंट्स के बीच मेडिकल फील्ड सबसे लोकप्रिय विकल्प है। यहां आप MBBS, BDS, Nursing, BAMS या BHMS कोर्स कर सकते हैं।

BCom BBA CA CS
03 / 05
Image Credit : Istock

​B.Com, BBA, CA, CS​

12वीं कॉमर्स वाले छात्रों के बीच B.Com, BBA, CA और CS जैसे कोर्सेस की काफी डिमांड है। बीकॉम करने के बाद आपको आसानी से बैंकिंग, फाइनेंस और अकाउंटिंग में नौकरी मिल सकती है।

डिजाइन और क्रिएटिव कोर्स
04 / 05
Image Credit : Istock

​डिजाइन और क्रिएटिव कोर्स

इन दिनों डिजाइन और क्रिएटिव कोर्स की भी काफी डिमांड बढ़ रही है। ऐसे में आप चाहें तो डिजाइन और क्रिएटिव में डिप्लोमा या ग्रेजुएशन कोर्स कर सकते हैं। हर स्ट्रीम के छात्रों के बीच ये कोर्स काफी लोकप्रिय हो रहे हैं।

Hotel Management
05 / 05
Image Credit : Istock

Hotel Management

ऐसे में यदि आपकी दिलचस्पी है तो आप बीएचएम यानी बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट या बीएचएमसीटी यानी बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी कोर्स कर सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited