IAS ऑफिसर किसे करते हैं रिपोर्ट, जानें कौन होता है अधिकारियों का बॉस

Who Is The Boss Of All IAS: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से (IAS Officer Ka Boss Kaun Hai) एक है। हर साल लाखों की संख्या में अभ्यर्थी यूपीएससी की परीक्षा में शामिल होते हैं। हालांकि सेलेक्शन महज कुछ ही उम्मीदवारों का होता है। यहां अभ्यर्थियों को पहले प्रीलिम्स फिर मेंस और फिर इंटरव्यू के दौर से गुजरना होता है। आईएएस ऑफिसर देश की प्रशासनिक रीढ़ माने जाते हैं। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि IAS ऑफिसर किसे रिपोर्ट करते हैं? IAS ऑफिसर का बॉस कौन होता है? यहां जान लीजिए।

जिले का सर्वोच्च अधिकारी
01 / 05
Image Credit : Istock/Twitter

जिले का सर्वोच्च अधिकारी

बता दें जब कोई आईएएस ऑफिसर सबसे पहले जिला अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाता है। इस स्तर पर वह जिले का सर्वोच्च अधिकारी होता है।

IAS ऑफिसर का बॉस कौन होता है
02 / 05
Image Credit : Istock/Twitter

IAS ऑफिसर का बॉस कौन होता है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईएएस ऑफिसर का बॉस कौन होता है। एक आईएएस अधिकारी किसे रिपोर्ट करता है। अगर आप भी नहीं जानते हैं तो यहां जान लीजिए।

यहां जान लीजिए
03 / 05
Image Credit : Istock/Twitter

यहां जान लीजिए

आईएएस अधिकारियों का सबसे बड़ा बॉस कैबिनेट सचिव (Cabinet Secretary) को माना जाता है। बता दें सरकार के कामकाज के समन्वय और देखरेख और नीतिगत मामलों पर प्रधानमंत्री को सलाह देना कैबिनेट सेक्रेटरी का ही काम होता है।

कौन है कैबिनेट सेक्रेटरी
04 / 05
Image Credit : Istock/Twitter

कौन है कैबिनेट सेक्रेटरी

वर्तमान में भारत के कैबिनेट सेक्रेटरी टीवी सोमनाथन हैं। वह साल 1987 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं। टीवी सोमनाथन तमिलनाडु कैडर के आईएएस ऑफिसर हैं। उनके एजुकेशन क्वालिफिकेशन की बात करें तो उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पीएचडी किया है।

यहां से ली हैं डिग्री
05 / 05
Image Credit : Istock/Twitter

यहां से ली हैं डिग्री

इसके अलावा वह पंजाब यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ आर्ट्स और बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री भी ले चुके हैं। साथ ही हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एक्जीक्यूटिव डेवलपमेंट प्रोग्राम में डिप्लोमा भी कर चुके हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited