​एक साल में कितनी बदली ऐश्वर्या राय की लाडली आराध्या बच्चन, अनंत-राधिका की शादी में पहुंची थी परी बनकर​

बॉलीवुड की सबसे चर्चित स्टारकिड आराध्या बच्चन के बारे में फैंस अक्सर जानने के लिए उत्साहित रहते हैं। आराध्या जब भी अपनी मम्मी के साथ किसी इवेंट में स्पॉट होती है तो हर किसी की नजर उसी पर ही टिकी होती है। आज हम आपको आरध्या बच्चन का एक साल का ट्रांसफॉर्मेशन दिखाने जा रहे हैं। जब वह अनंत-राधिका की शादी में तैयार होकर आई थी।

एक साल में बदली आराध्या बच्चन
01 / 07
Image Credit : Social Media

एक साल में बदली आराध्या बच्चन

एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन अक्सर स्पॉटलाइट में बनी रहती है। चाहे कोई बॉलीवुड का फंक्शन हो या उनके स्कूल का इवेंट आराध्या हर जगह लाइमलाइट ले ही लेती है। पिछले साल जब वह अनंत-राधिका की शादी में आई थी तब हर किसी ने उनकी खूब चर्चा की थी। आज एक बार फिर से हम उन्हीं तस्वीरों की यादों को ताजा कर रहे हैं और देख रहे हैं कि आराध्या में अबतक कितना बदलाव आया है। Pic Source: Zoom Instagram

प्री-वेडिंग
02 / 07
Image Credit : Social Media

प्री-वेडिंग

ये तस्वीर अनंत अंबानी और राधिका मर्चन्ट के प्री-वेडिंग इवेंट की है। जिसमें आराध्या अपना पूरा लुक बदलकर आई थी। अपने पुराने हेयरस्टाइल को बदलकर आराध्या ने ये लुक कैरी किया था। जिसमें उसे देखकर हर कोई हैरान हो गया था। वह बेहद सुंदर लग रही थी।

बेबी डॉल बनकर आई
03 / 07
Image Credit : Social Media

बेबी डॉल बनकर आई

शादी के फंक्शन में आराध्या अपनी मम्मी के साथ बेबी डॉल बनकर आई थी। उन्होंने बेबी पिंक ड्रेस पहनी थी और बेहद सिम्पल अंदाज में वह एकदम परी जैसी लग रही थी। आराध्या की इस ड्रेस को काफी पसंद भी किया गया था। Pic Source : Zoom Instagram

शादी में लगी थी हुस्न परी
04 / 07
Image Credit : Social Media

शादी में लगी थी हुस्न परी

और जब आराध्या शादी के मेन फंक्शन में तैयार होकर आई तो किसी को पहचान में ही नहीं आई। आराध्या को देखकर सब यही कह रहे थे कि वह अपनी मम्मी की परछाई बनेगी। हालांकि इस मौके पर जब वह अपने पापा और दादा-दादी से अलग दिखाई दी तो लोगों ने उनके रिश्ते पर सवाल खड़े किए थे।

बाद में की थी ढेर सारी मस्ती
05 / 07
Image Credit : Social Media

बाद में की थी ढेर सारी मस्ती

हालांकि बाद में यह तस्वीर सामने आई थी जिसमें आराध्या अपने पापा अभिषेक बच्चन के साथ बैठी है और ऐश्वर्य राय दोनों के सामने खड़ी है। इन्हें देखकर फैंस ने यही कहा था कि ये परफेक्ट फैमिली है।

एक साल में कुछ ऐसी हुई आराध्या
06 / 07
Image Credit : Social Media

एक साल में कुछ ऐसी हुई आराध्या

यह तस्वीर हाल ही की है जब आराध्या अपनी मां के साथ एक इवेंट अटेंड करने गई थी। जहां पर दोनों ने साथ में पोज दिए थे। इस फोटो में आराध्या ने स्टाइलिश लुक कैरी किया है और अपने पोज भी बदले हैं।

एयरपोर्ट पर होती है स्पॉट
07 / 07
Image Credit : Social Media

एयरपोर्ट पर होती है स्पॉट

आराध्या अक्सर एयरपोर्ट पर स्पॉट होती है। जहां वह एकदम कम्फर्ट लुक में दिखाई देती है। आराध्या एक साल में अब बड़ी हो गई और वह थोड़ी बदली नजर आती है। Pic Source: Zoom Instagram

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited