एक साल में कितनी बदली ऐश्वर्या राय की लाडली आराध्या बच्चन, अनंत-राधिका की शादी में पहुंची थी परी बनकर
बॉलीवुड की सबसे चर्चित स्टारकिड आराध्या बच्चन के बारे में फैंस अक्सर जानने के लिए उत्साहित रहते हैं। आराध्या जब भी अपनी मम्मी के साथ किसी इवेंट में स्पॉट होती है तो हर किसी की नजर उसी पर ही टिकी होती है। आज हम आपको आरध्या बच्चन का एक साल का ट्रांसफॉर्मेशन दिखाने जा रहे हैं। जब वह अनंत-राधिका की शादी में तैयार होकर आई थी।

एक साल में बदली आराध्या बच्चन
एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन अक्सर स्पॉटलाइट में बनी रहती है। चाहे कोई बॉलीवुड का फंक्शन हो या उनके स्कूल का इवेंट आराध्या हर जगह लाइमलाइट ले ही लेती है। पिछले साल जब वह अनंत-राधिका की शादी में आई थी तब हर किसी ने उनकी खूब चर्चा की थी। आज एक बार फिर से हम उन्हीं तस्वीरों की यादों को ताजा कर रहे हैं और देख रहे हैं कि आराध्या में अबतक कितना बदलाव आया है। Pic Source: Zoom Instagram

प्री-वेडिंग
ये तस्वीर अनंत अंबानी और राधिका मर्चन्ट के प्री-वेडिंग इवेंट की है। जिसमें आराध्या अपना पूरा लुक बदलकर आई थी। अपने पुराने हेयरस्टाइल को बदलकर आराध्या ने ये लुक कैरी किया था। जिसमें उसे देखकर हर कोई हैरान हो गया था। वह बेहद सुंदर लग रही थी।

बेबी डॉल बनकर आई
शादी के फंक्शन में आराध्या अपनी मम्मी के साथ बेबी डॉल बनकर आई थी। उन्होंने बेबी पिंक ड्रेस पहनी थी और बेहद सिम्पल अंदाज में वह एकदम परी जैसी लग रही थी। आराध्या की इस ड्रेस को काफी पसंद भी किया गया था। Pic Source : Zoom Instagram

शादी में लगी थी हुस्न परी
और जब आराध्या शादी के मेन फंक्शन में तैयार होकर आई तो किसी को पहचान में ही नहीं आई। आराध्या को देखकर सब यही कह रहे थे कि वह अपनी मम्मी की परछाई बनेगी। हालांकि इस मौके पर जब वह अपने पापा और दादा-दादी से अलग दिखाई दी तो लोगों ने उनके रिश्ते पर सवाल खड़े किए थे।

बाद में की थी ढेर सारी मस्ती
हालांकि बाद में यह तस्वीर सामने आई थी जिसमें आराध्या अपने पापा अभिषेक बच्चन के साथ बैठी है और ऐश्वर्य राय दोनों के सामने खड़ी है। इन्हें देखकर फैंस ने यही कहा था कि ये परफेक्ट फैमिली है।

एक साल में कुछ ऐसी हुई आराध्या
यह तस्वीर हाल ही की है जब आराध्या अपनी मां के साथ एक इवेंट अटेंड करने गई थी। जहां पर दोनों ने साथ में पोज दिए थे। इस फोटो में आराध्या ने स्टाइलिश लुक कैरी किया है और अपने पोज भी बदले हैं।

एयरपोर्ट पर होती है स्पॉट
आराध्या अक्सर एयरपोर्ट पर स्पॉट होती है। जहां वह एकदम कम्फर्ट लुक में दिखाई देती है। आराध्या एक साल में अब बड़ी हो गई और वह थोड़ी बदली नजर आती है। Pic Source: Zoom Instagram

भारत से लेकर बांग्लादेश तक, ये हैं एशिया कप 2025 के सभी कप्तान

52 की उम्र में भी 32 की कैसे दिखती हैं 'गोविंदा की बहू' जानें कश्मीरा का फिटनेस सीक्रेट

गरजा रुतुराज गायकवाड़ का बल्ला, बढ़ी चयनसमिति की परेशानी

दक्षिण अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीट्जके ने ODI क्रिकेट में बनाया एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड

हर तरफ चीख-पुकार... मलबे में दबा पूरा गांव; देखें अफगानिस्तान में मची तबाही की 8 भयावह तस्वीरें

ये तो शुरू होते ही खत्म हो गया! शुभारंभ के लिए पानी में उतरा याट, 15 मिनट बाद ही पलटकर डूबा

बीसीसीआई ने की टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सरशिप की दरों में बढ़ोतरी, रखा इतनी कमाई का लक्ष्य

शिक्षक दिवस' पर बड़ा ऐलान, UP में टीचर्स का होगा कैशलेस इलाज

Scholarship for Indian Students: भारतीय छात्रों के लिए बल्ले बल्ले, न्यूजीलैंड विश्वविद्यालय ने शुरू की 23 लाख रुपये की छात्रवृत्ति

Punjab Flood: पंजाब बाढ़ राहत में AIIMS दिल्ली का बड़ा कदम, भेजी गई डॉक्टर-नर्सों की टीम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited