Bigg Boss: कुनिका से पहले इन कंटेस्टेंट्स को मेकर्स ने धक्का देकर पहुंचाया था आगे, एक को तो परोस दी थी ट्रॉफी

Bigg Boss Being Biased For These Contestants Including Kunickaa Sadanand: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' पर आरोप लग रहा है कि मेकर्स ने शो में कुनिका सदानंद को जानबूझकर बचाया है। लेकिन बता दें कि इससे पहले भी कई कंटेस्टेंट्स को मेकर्स का सपोर्ट मिला था।

बिग बॉस में इन कंटेस्टेंट्स को धक्का देकर पहुंचाया गया आगे
01 / 08
Image Credit : Star's Instagram

'बिग बॉस' में इन कंटेस्टेंट्स को धक्का देकर पहुंचाया गया आगे

Bigg Boss Being Biased For These Contestants Including Kunickaa Sadanand: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' ने दो सप्ताह में ही धमाल तो मचा दिया है। लेकिन बीते दिन कुनिका सदानंद को सबसे कम वोट मिलने के बाद भी एविक्शन से बचाकर मेकर्स ने अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है। दर्शकों का कहना है कि कुनिका सदानंद की ओर मेकर्स पक्षपात दिखा रहे हैं। लेकिन उनके अलावा भी शो के कई कंटेस्टेंट्स ऐसे रहे हैं, जिन्हें धक्का देकर आगे पहुंचाया गया है।

साजिद खान Sajid Khan
02 / 08
Image Credit : Star's Instagram

साजिद खान (Sajid Khan)

​बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर साजिद खान को बिग बॉस में कई बार कम वोट मिले। यहां तक कि उनके एविक्शन की मांग भी हुई। लेकिन जिस सप्ताह साजिद खान नॉमिनेट होते थे, उस सप्ताह मेकर्स एविक्शन ही नहीं करते थे।​

एमसी स्टेन MC STan
03 / 08
Image Credit : Star's Instagram

एमसी स्टेन (MC STan)

​'बिग बॉस 16' में एमसी स्टेन की गेम बिल्कुल फीकी थी, लेकिन वह न केवल फिनाले तक गए, बल्कि उन्होंने जीत भी दर्ज की। दर्शकों का कहना था कि एमसी स्टेन गेम में कुछ भी नहीं करते थे।​

शिल्पा शिरोडकर Shilpa Shirodkar
04 / 08
Image Credit : Star's Instagram

शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar)

​बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने 'बिग बॉस 18' में मौजूदगी दर्ज कराई थी। उनकी गेम भी दर्शकों को खासा पसंद नहीं आई थी। लोगों का कहना था कि वह करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना के सहारे आगे बढ़ रही थीं।​

पूजा भट्ट Pooja Bhatt
05 / 08
Image Credit : Star's Instagram

पूजा भट्ट (Pooja Bhatt)

​बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट 'बिग बॉस ओटीटी 2' में फिनाले तक गई थीं। लेकिन दर्शकों का कहना था कि मेकर्स ने पक्षपात दिखाते हुए उन्हें फिनाले तक पहुंचाया है।​

दीपिका कक्कड़ Dipika Kakar
06 / 08
Image Credit : Star's Instagram

दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar)

​'बिग बॉस 12' में दीपिका कक्कड़ ने जीत दर्ज की थी। लेकिन उनकी गेम दर्शकों को जीत के हिसाब से बिल्कुल नहीं लगी थी। लोगों का कहना था कि दीपिका कक्कड़ कलर्स की बहू रानी रह चुकी हैं, इसलिए मेकर्स ने उन्हें इतना बढ़ावा दिया।​

कृतिका मलिक Kritika Malik
07 / 08
Image Credit : Star's Instagram

कृतिका मलिक (Kritika Malik)

​'बिग बॉस ओटीटी 3' में कृतिका मलिक फिनाले तक पहुंची थीं। जबकि दर्शकों का मानना था कि उनसे ज्यादा सही गेम अरमान मलिक ने खेली थी।​

कुनिका सदानंद Kunickaa Sadanand
08 / 08
Image Credit : Star's Instagram

कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand)

​बॉलीवुड एक्ट्रेस कुनिका सदानंद को 'बिग बॉस 19' में सबसे कम वोट मिला, लेकिन इसके बाद भी वह एविक्शन से बच गईं। ऐसे में दर्शकों ने मेकर्स पर तंज कसने शुरू कर दिये हैं कि उन्होंने जानबूझकर कुनिका को बचाया है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited