पिया के नाम का सिंदूर लगाने परहेज करती हैं ये हसीनाएं, सूनी मांग लेकर पहुँच गई थी शादी के अगले ही दिन
शादी के बाद हर भारतीय महिला अपने पति के लिए मांग में सिंदूर सजाती है। पति की लंबी उम्र और अपने लुक को निखारने के लिए सभी मांग में सिंदूर जरूर भरती हैं। वहीं इंडस्ट्री में कुछ हसीनाएं ऐसी हैं जो शादी के अगले ही दिन अपनी मांग का सिंदूर पोंछ कर पब्लिक में नजर आई। बाद में उन्हें खूब ट्रोल किया गया था।

शादी के अगले दिन फीकी नजर आई ये एक्ट्रेस
भारत में सिंदूर को बहुत महत्व दिया जाता है। हर महिला अपनी मांग में पति की लंबी उम्र के लिए सिंदूर जरूर लगाती हैं। फिल्म इंडस्ट्री में भी कई एक्ट्रेस ऐसी हैं जो माथे पर सिंदूर सजाकर निकली हैं। ऐश्वर्या राय ने तो हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी पुरी मांग में सिंदूर लगाया था। वहीं कुछ एक्ट्रेस ऐसी हैं जो शादी के अगले दिन ही खाली मांग लेकर पहुँच गई थी। बाद में उन्हें खूब ट्रोल भी किया गया।

आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने अपनी शादी बहुत फीकी की थी। एक्ट्रेस जब अगले दिन एयरपोर्ट पर नजर आई थी तब उन्होंने बेहद सिम्पल सूट पहना हुआ था उनके हाथों में चूड़ी नहीं थी और मांग भी बिल्कुल खाली थी। लोगों ने आलिया को खूब ट्रोल किया था।

हिना खान
टीवी एक्ट्रेस हिना खान की शादी करीब दो दिन पहले हुई है। अभिनेत्री को कल रात एक इवेंट में स्पॉट किया गया, जहां पर वह खाली मांग के साथ नजर आई। वैसे तो एक्ट्रेस मुस्लिम है लेकिन उन्होंने हिन्दू लड़के से शादी की है। हिना खान को ऐसे देखकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

करीना कपूर खान
करीना कपूर ने अपनी शादी बेहद सिम्पल अंदाज में की थी। शादी के अगले दिन एक्ट्रेस लाल रंग के सूट में नजर आई थी। उन्होंने हाथ में चूड़ी जरूर पहनी थी लेकिन मांग में सिंदूर नहीं लगाया था। इस वजह से एक्ट्रेस को खूब ट्रोल भी किया गया था।

सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी शादी में तो सिंदूर लगाया था लेकिन शादी के तुरंत बाद उसे हटा लिया था। एक्ट्रेस जब शादी के अगले दिन पति के साथ नजर आई तब उनकी मांग खाली थी।

सोनम कपूर
एक्ट्रेस सोनम कपूर जब शादी के तुरंत बाद पति के साथ पब्लिक में आई थी तब उनकी मांग में सिंदूर नहीं था। हालांकि शादी में भी एक्ट्रेस ने बिल्कुल ना मात्र सिंदूर ही लगाया था।

सोहा अली खान
अभिनेत्री सोहा अली खान एक मुस्लिम हैं लेकिन उन्होंने कुणाल खेमू से शादी की है। एक्ट्रेस शादी के बाद हिन्दू परिवार में शामिल हो गई, हालांकि अपना धर्म निभाते हुए सोहा ने मांग में सिंदूर नहीं लगाया।

क्या मधुमक्खियां इंसानों का चेहरा पहचान सकती हैं, सच्चाई जान उड़ जाएंगे आपके होश

बड़ी स्क्रीन पर फेम मिलते ही भोजपुरी इंडस्ट्री को लात मार गईं ये TV हसीनाएं, दोबारा मुड़कर नहीं देखा पीछे

65 की उम्र में भी हुस्न से बिजलियां गिराती हैं सलमान खान की एक्स, तस्वीरें देख थम जाएगी सांसे

कौन हैं IAS Taskeen Khan, जिन्होंने UPSC के लिए छोड़ दिया मॉडलिंग करियर

टीवी के आइकॉनिक शोज जिन्हें सास से लेकर बहू तक सब साथ बैठकर करती थी एन्जॉय, आज भी लोगों में हैं पॉपुलर

सर्जरी बीच में छोड़कर नर्स के साथ सेक्स करने चला गया डॉक्टर, अस्पताल में मचा बवाल; कोर्ट में जाकर दी अजीबोगरीब सफाई

Sahara Refund: सहारा में पैसा जमा करने वालों के लिए गुड न्यूज! सुप्रीम कोर्ट का नया आदेश, जल्द आएंगे आपके खाते में पैसे

Delhi Murder: करावल नगर में हमलावरों ने 30 वर्षीय युवक को गोलियों से भूना, आपसी रंजिश के चलते हत्या की आशंका

Hindi Diwas Poem: हिंदी दिवस पर स्कूल में जमाना है इंप्रेशन? पढ़ें ये बेस्ट कविताएं, नंबर 5 है सबसे खास

भारत पर टैरिफ लगाने पर बोले ट्रंप, यह आसान काम नहीं था, इससे दोनों देशों के रिश्ते में आया तनाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited