'सन ऑफ सरदार 2' के साथ फ्लॉप्स देने के किंग बने अजय देवगन, बीती 7 फिल्मों ने मेकर्स को लगाई करोड़ों की चपत

Ajay Devgn's Flop Movies: अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने निर्माताओं की रातों की नींद उड़ा दी है। 'सन ऑफ सरदार 2' से पहले अजय देवगन की ये 7 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही हैं। देखें ये लिस्ट...

ये हैं अजय देवगन की बैक टू बैक फ्लॉप मूवीज
01 / 08
Image Credit : IMDb

ये हैं अजय देवगन की बैक टू बैक फ्लॉप मूवीज...

Ajay Devgn's Flop Movies: बॉलीवुड इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक अजय देवगन (Ajay Devgn) ने बीते कुछ सालों में अपने फैन्स को थोड़ा निराश किया है। 1 अगस्त के दिन अजय देवगन की रोमांटिक कॉमेडी मूवी 'सन ऑफ सरदार 2' रिलीज हुई। फिल्म क्रिटिक्स और ऑडियंस ने 'सन ऑफ सरदार 2' को खास पसंद नहीं किया है। यह मूवी अभी तक 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको अजय देवगन की बीती 7 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं। आइए इस लिस्ट पर डालें एक नजर...

रनवे 34
02 / 08
Image Credit : IMDb

'रनवे 34'

अजय देवगन की फिल्म 'रनवे 34' ने भी लोगों को निराश ही किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुल 32.96 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही थी। 'रनवे 34' भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप ही साबित हुई।

थैंक गॉड
03 / 08
Image Credit : IMDb

'थैंक गॉड'

अजय देवगन स्टारर 'थैंक गॉड' में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह अहम भूमिका में नजर आए थे। यह मूवी बॉक्स ऑफिस 34.89 करोड़ रुपये कमा पाई थी। 'थैंक गॉड' भी अजय देवगन की फ्लॉप लिस्ट की शामिल है।

भोला
04 / 08
Image Credit : IMDb

'भोला'

अजय देवगन स्टारर 'भोला' ने भी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाई नहीं की थी। यह फिल्म एवरेज साबित हुई थी और इसका कलेक्शन 82.04 करोड़ रुपये रहा था। फिल्म में अजय देवगन के साथ तब्बू भी नजर आई थीं।

मैदान
05 / 08
Image Credit : IMDb

'मैदान'

अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा 'मैदान' को अमित रविन्द्रनाथ शर्मा ने डायरेक्ट किया था। फिल्म क्रिटिक्स और ऑडियंस की ओर से अच्छे रिव्यू मिलने के बाद भी यह मूवी खास कमाई नहीं कर पाई थी। इस मूवी का लाइफटाइम बिजनेस 52.29 करोड़ रुपये रहा था।

औरों में कहां दम था
06 / 08
Image Credit : IMDb

'औरों में कहां दम था'

नीरज पांडे के निर्देशन में बनी फिल्म 'औरों में कहां दम था' में अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी देखने को मिली थी। यह मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। इस मूवी का टोटल कलेक्शन 8.59 करोड़ रुपये रहा था।

आजाद
07 / 08
Image Credit : IMDb

'आजाद'

अजय देवगन की फिल्म 'आजाद' का भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल देखने को मिला था। इस मूवी का दुनिया भर में लाइफटाइम बिजनेस केवल 6.32 करोड़ रुपये रहा था। इस मूवी से रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया था।

सन ऑफ सरदार 2
08 / 08
Image Credit : IMDb

'सन ऑफ सरदार 2'

विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनकर तैयार हुई अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' ने कमाई के मामले में मेकर्स को निराश किया है। यह मूवी 5 दिनों के अंदर 29.60 करोड़ रुपये का बिजनेस कर पाई है जबकि 'सन ऑफ सरदार 2' का बजट 150 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited