Top 7 TV Gossips: प्रिया मराठे के निधन से शोक में डूबीं उषा नाडकरणी, मुंबई में सुमोना चक्रवर्ती की कार पर हमला
Top 7 TV Gossips 31 August, 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी कई बड़ी खबरों से भरा हुआ है। प्रिया मराठे के निधन से ऊषा नाडकरणी शोक में हैं। वहीं सुमोना चक्रवर्ती की कार पर मुंबई में प्रदर्शनकारियों ने हमला किया है।

31 अगस्त से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
Top 7 TV Gossips 31 August, 2025: टीवी का गलियारा रोज की तरह आज भी कई बड़ी खबरों से भरा हुआ है। सुमोना चक्रवर्ती से लेकर निक्की चक्रवर्ती जैसी कई हसीनाएं चर्चा में हैं। जहां एक तरफ प्रिया मराठे के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। वहीं दूसरी ओर निक्की तंबोली ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा कर बताया कि उन्हें डेंगू हो गया है। इसी तरह की कई बड़ी खबरें लेकर आज हम आपके पास आए हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी से जुड़ी आज की बड़ी खबरों पर-

सुमोना चक्रवर्ती की कार पर हुआ हमला
सुमोना चक्रवर्ती ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि उनकी कार पर लोगों ने 'जय महाराष्ट्र' के नारे लगाते हुए हमला कर दिया। एक्ट्रेस ने कहा, "मैं कोलाबा से फोर्स डा रही थी दोपहर 12:30 बजे। तभी एक भीड़ ने मेरी कार ब्लॉक कर दी। भगवा स्टॉल पहने एक शख्स मेरी कार के बोनेट पर चढ़ गया। वो मेरी कार के सामने पता नहीं क्या साबित करना चाह रहा था। उसके दोस्तों ने मेरी खिड़की पीटनी और 'जय महाराष्ट्र' कहना शुरू कर दिया। वे लोग हंस रहे थे और हम जैसे ही थोड़ा आगे बढ़े, तो भी यही हाल था।" सुमोना चक्रवर्ती ने बताया कि लोग प्रदर्शन के नाम पर बुरा बर्ताव कर रहे थे।

अक्षय बिंद्रा ने प्रणाली राठौड़ संग बॉन्डिंग पर तोड़ी चुप्पी
'कुमकुम भाग्य' एक्टर अक्षय बिंद्रा ने प्रणाली राठौड़ को अपना दोस्त बताया। उन्होंने एक्ट्रेस संग बॉन्डिंग पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा, "वो बहुत अच्छी एक्ट्रेस है और बहुत प्यारी दोस्त भी है। हम बहुत मजे करते थे, जोक्स मारते थे। जो भी इंसान सेट पर पहले आता था, दूसरा इंसान जाकर उससे मिलता था। हम सेट पर खाना शेयर करते थे। वो अपना खाना ऑफर करती थी और मैं अपना।"

एसिड अटैक सर्वाइवर्स से जुड़ीं आयशा खान
बिग बॉस 17 फेम आयशा खान हाल ही में शेरोज टीवी के लॉन्चिंग पर पहुंचीं, जहां उन्होंने एसिड अटैक सर्वाइवर्स से भी मुलाकात की। इस इवेंट में बातचीत के दौरान आयशा काफी भावुक हो गईं। उन्होंने एसिड अटैक सर्वाइवर्स संग फोटोज भी क्लिक कराईं।

प्रिया मराठे के निधन से शोक में डूबीं ऊषा नाडकरणी
प्रिया मराठे ने 38 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन से एक्ट्रेस ऊषा नाडकरणी शोक में नजर आईं। उन्होंने प्रिया मराठे के निधन पर कहा, "वो बहुत अच्छी थी, ज्यादा बोलती नहीं थी। सबके साथ हंसी-मजाक करती थी, लेकिन ज्यादा फालतूगिरी नहीं करती ती। वो अच्छे स्वभाकर की, शांत लड़की थी। लेकिन मुझे समझ नहीं आता, भगवान ऐसा क्यों करता है। ये उमर है क्या उसके जाने की? मुझे लगा था कि वो अभी अच्छी है।"

6 साल की उम्र में अशनूर कौर ने लगातार 30 घंटे किया था काम
अशनूर कौर ने 5 साल की उम्र से ही टीवी की दुनिया में काम करना शुरू कर दिया था। लेकिन हाल ही में अशनूर कौर ने बताया कि उन्होंने 6 साल की उम्र में एक टीवी शो में लगातार 30 घंटे तक काम किया था। एक्ट्रेस ने कहा, "मैं उस वक्त छह साल की थी और मैं 'शोभा सोमनाथ की' शूट कर रही थी। 30 घंटे शूटिंग की वजह से मैं इतनी थक गई कि हिल नहीं पा रही थी। ऐसे में मां ने मुझे वैनिटी में थोड़ी देर सोने के लिए कहा। मैं जब तक सोई, तब तक प्रोडक्शन गाइज ने मेरा इंतजार किया।"

निक्की तंबोली को हुआ डेंगू
निक्की तंबोली बीते कई दिनों से बीमार चल रही हैं। एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें बुखार था और वह काफी दिनों से बेड रेस्ट पर थीं। वहीं अब उन्होंने रविवार को इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा करते हुए बताया कि उन्हें डेंगू हो गया है। निक्की तंबोली ने पोस्ट में लिखा, "डेंगू पॉजिटिव।"

'नागिन 7' का हिस्सा नहीं हैं अदा खान
'नागिन 7' को लेकर खबर थी कि अदा खान अपने पुराने रोल शेषा के साथ शो में नजर आएंगी। लेकिन अब गॉसिप टीवी ने इससे जुड़ा अपडेट देते हुए बताया कि अदा खान 'नागिन 7' का हिस्सा नहीं हैं।

एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में बन गया कैच छूटने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

श्री श्री रविशंकर का हेल्दी मंत्र! बोले फिट रहने के लिए जरूर अपनाएं खानपान की ये सिंपल सी आदतें

अंदर से कैसी दिखती है यूपी की नंबर वन यूनिवर्सिटी BHU, एडमिशन के लिए लगती है लंबी लाइन

iPhone 17 Series: 4 नए आईफोन हुए लॉन्च, जानें सभी की भारत में कीमत और फीचर्स

डेवाल्ड ब्रेविस ने SA20 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, IPL से इतने करोड़ रुपए ज्यादा होगी कमाई

UPI-UPU एकीकरण की शुरुआत, सीमा पार से पैसा भेजना होगा आसान

'बाबू बोलने पर पानीपूरी फ्री', गोलगप्पे वाले का ऑफर देख चौंधिया गई पब्लिक, लोग बोले- किसी ने I Love You बोल दिया तो पूरा स्टॉल ही दे देगा

iPhone 17 Pro Max, iPhone Air और iPhone 17 में क्या है अंतर, खरीदने से पहले जानना जरूरी

UPTET Exam 2025: खत्म हुआ इंतजार! उत्तर प्रदेश में बड़ी भर्ती का नोटिस जारी, जानें कब होगा एग्जाम

अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' का हिस्सा ना होने पर Sonakshi Sinha ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'नाराज होकर भी...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited