हरनाज संधु ने बताया दमकती स्किन और कमसिन कमरिया का सीक्रेट, रोज सुबह पानी में घोलकर पीती हैं ये सफेद चीज

मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधु ने हाल ही में अपने ब्यूटी और फिटनेस सीक्रेट शेयर किए हैं। उन्होंने बताया कि उनकी ग्लोइंग स्किन और स्लिम फिगर का राज हर सुबह पी जाने वाली एक खास सफेद चीज है, जिसे वह पानी में मिलाकर पीती हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी फिटनेस और हेल्दी लाइफस्टाइल के बारे में भी खुलकर बातें कीं। जानिए हरनाज का हेल्थ और ब्यूटी मंत्रा।

हरनाज संधु का ब्यूटी और फिटनेस सीक्रेट
01 / 07
Image Credit : IG/ Harnazz Sandhu

हरनाज संधु का ब्यूटी और फिटनेस सीक्रेट

मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधु अपनी खूबसूरती और फिटनेस को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। फिल्मों और फैशन वर्ल्ड में छाने के साथ-साथ उन्होंने हाल ही में अपने ब्यूटी और हेल्थ सीक्रेट शेयर किए। हरनाज ने बताया कि उनकी दमकती स्किन और स्लिम बॉडी का राज एक बेहद आसान लेकिन असरदार आदत है। वह दिन की शुरुआत पानी में एक सफेद चीज घोलकर पीने से करती हैं। आइए जानते हैं उनका ये ब्यूटी मंत्रा।

दिन की शुरुआत खास ड्रिंक से
02 / 07
Image Credit : IG/ Harnazz Sandhu

दिन की शुरुआत खास ड्रिंक से

हरनाज संधु मानती हैं कि दिन की सही शुरुआत पूरे हेल्थ पर असर डालती है। वह रोज सुबह खाली पेट पानी में सफेद नमक (सॉल्टेड वॉटर) मिलाकर पीती हैं। इससे शरीर डिटॉक्स होता है और स्किन नैचुरली ग्लो करती है।

हेल्दी स्किन का राज
03 / 07
Image Credit : IG/ Harnazz Sandhu

हेल्दी स्किन का राज

उनका कहना है कि स्किन पर महंगे प्रोडक्ट्स से ज्यादा असर लाइफस्टाइल और खाने-पीने का होता है। सॉल्टेड वॉटर पीने से बॉडी हाइड्रेट रहती है और पिंपल्स जैसी स्किन प्रॉब्लम्स भी कम होती हैं।

फिटनेस और वेट लॉस जर्नी
04 / 07
Image Credit : IG/ Harnazz Sandhu

फिटनेस और वेट लॉस जर्नी

हरनाज ने अपनी वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में भी बताया। पहले उन्हें ट्रोल किया गया था, लेकिन डेली रूटीन में छोटे-छोटे बदलाव और हेल्दी डाइट ने उनकी फिटनेस को नया रूप दिया।

स्ट्रिक्ट डाइट रूटीन
05 / 07
Image Credit : IG/ Harnazz Sandhu

स्ट्रिक्ट डाइट रूटीन

हरनाज ग्लूटन-फ्री डाइट पर रहती हैं और ज्यादा से ज्यादा नैचुरल फूड्स का सेवन करती हैं। प्रोसेस्ड चीज़ें और जंक फूड से वह दूरी बनाती हैं, जिससे उनका मेटाबॉलिज्म एक्टिव रहता है।

एक्सरसाइज से बढ़ती एनर्जी
06 / 07
Image Credit : IG/ Harnazz Sandhu

एक्सरसाइज से बढ़ती एनर्जी

फिटनेस बनाए रखने के लिए हरनाज योग और हल्की-फुल्की एक्सरसाइज पर जोर देती हैं। उनका मानना है कि लगातार एक्टिव रहने से शरीर और दिमाग दोनों हेल्दी रहते हैं।

आप कर सकते हैं डाइट में शामिल
07 / 07
Image Credit : IG/ Harnazz Sandhu

आप कर सकते हैं डाइट में शामिल

हरनाज संधु का ब्यूटी और फिटनेस सीक्रेट किसी जटिल डाइट या महंगे ट्रीटमेंट्स पर निर्भर नहीं है। उनका मानना है कि छोटी-छोटी आदतें जैसे दिन की शुरुआत सॉल्टेड वॉटर से करना, हेल्दी डाइट और रेगुलर एक्सरसाइज ही लंबे समय तक फिटनेस और स्किन ग्लो बनाए रखती हैं। अगर आप भी नैचुरल और हेल्दी ग्लो पाना चाहते हैं, तो उनकी इन आदतों को अपनाना मददगार हो सकता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited