फिटनेस में जवानों को भी फेल करता है 49 साल का ये हैंडसम हीरो, पेट पर दिखते हैं बिस्किट जैसे एब्स, जानिए सीक्रेट

49 साल के डिनो मोरिया फिटनेस में जवानों को भी मात देते हैं। पेट पर बिस्किट जैसे एब्स और एक्टिव लाइफस्टाइल उनका सबसे बड़ा सीक्रेट है। जिम वर्कआउट, योगा, आउटडोर स्पोर्ट्स और हेल्दी डाइट से वो आज भी शानदार फिटनेस बनाए हुए हैं। आइए जानते हैं उनकी फिटनेस और लाइफस्टाइल सीक्रेट जो हर किसी के लिए प्रेरणा है।

डिनो मोरिया का फिटनेस सीक्रेट
01 / 07
Image Credit : IG/Dino Morea

डिनो मोरिया का फिटनेस सीक्रेट

बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया की उम्र भले ही 49 साल हो गई हो, लेकिन उनकी फिटनेस देखकर लोग दंग रह जाते हैं। पेट पर बिस्किट जैसे एब्स और हैंडसम पर्सनालिटी के चलते आज भी वो किसी भी यंग हीरो को टक्कर दे सकते हैं। उनकी फिटनेस रूटीन और लाइफस्टाइल हर उस इंसान के लिए इंस्पिरेशन है जो हेल्दी और बैलेंस्ड लाइफ जीना चाहता है।

जिम और वर्कआउट से शुरू होता है दिनजिम और वर्कआउट से शुरू होता है दि
02 / 07
Image Credit : IG/Dino Morea

जिम और वर्कआउट से शुरू होता है दिनजिम और वर्कआउट से शुरू होता है दि

डिनो मोरिया का दिन ज्यादातर जिम वर्कआउट से शुरू होता है। स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, कार्डियो और बॉडी बैलेंस एक्सरसाइज उनकी रूटीन का हिस्सा हैं। यही कारण है कि उनका फिटनेस लेवल आज भी बेहतरीन है।

योग और मेडिटेशन से मिलती है एनर्जी
03 / 07
Image Credit : IG/Dino Morea

योग और मेडिटेशन से मिलती है एनर्जी

वर्कआउट के अलावा डिनो योग और मेडिटेशन पर भी जोर देते हैं। योगा से उनकी बॉडी फ्लेक्सिबल रहती है और मेडिटेशन से मानसिक शांति मिलती है। यही वजह है कि उनका लुक हमेशा फ्रेश और एनर्जेटिक दिखता है।

आउटडोर स्पोर्ट्स है फेवरेट
04 / 07
Image Credit : IG/Dino Morea

आउटडोर स्पोर्ट्स है फेवरेट

डिनो मोरिया सिर्फ जिम तक ही सीमित नहीं हैं, उन्हें आउटडोर स्पोर्ट्स का भी बहुत शौक है। साइक्लिंग, रनिंग और हाइकिंग उनकी फिटनेस रूटीन का अहम हिस्सा हैं। नेचर के बीच रहकर एक्टिव रहने से वो खुद को और ज्यादा फिट और पॉजिटिव महसूस करते हैं।

डाइट में रखते हैं खास ध्यान
05 / 07
Image Credit : IG/Dino Morea

डाइट में रखते हैं खास ध्यान

उनकी फिटनेस का बड़ा सीक्रेट उनकी डाइट भी है। वो ऑर्गेनिक और बैलेंस्ड फूड लेना पसंद करते हैं। हाई प्रोटीन, सलाद, ताजे फल और हेल्दी ड्रिंक्स उनकी रोजमर्रा की डाइट का हिस्सा हैं। वो हमेशा प्रोसेस्ड फूड और जंक फूड से दूरी बनाए रखते हैं।

बैलेंस्ड लाइफस्टाइल से बने रहते हैं फिट
06 / 07
Image Credit : IG/Dino Morea

बैलेंस्ड लाइफस्टाइल से बने रहते हैं फिट

डिनो मोरिया का मानना है कि फिटनेस सिर्फ वर्कआउट से नहीं बल्कि बैलेंस्ड लाइफ जीने से भी आती है। वो अच्छी नींद, हेल्दी ईटिंग, स्ट्रेस-फ्री माइंड और एक्टिव लाइफस्टाइल को फिट रहने का मंत्र मानते हैं।

आप भी ले सकते हैं टिप्स
07 / 07
Image Credit : IG/Dino Morea

आप भी ले सकते हैं टिप्स

49 की उम्र में भी डिनो मोरिया की फिटनेस देखकर साफ है कि डिसिप्लिन और बैलेंस्ड लाइफस्टाइल अपनाकर कोई भी अपनी बॉडी को हेल्दी और फिट रख सकता है। उनकी लाइफस्टाइल हर उस इंसान के लिए प्रेरणा है जो फिटनेस को अपनी डेली लाइफ का हिस्सा बनाना चाहता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited