​​मां के गहने मांगकर पहनते हैं अंबानी बच्चे, एक ही कलगी को ईशा से लेकर अनंत तक ने किया है रिपीट​

नीता अंबानी के गहनों का कलेक्शन बहुत ही शानदार है और अक्सर वायरल होता रहता है। नीता अंबानी के बच्चे भी मां की धरोहर को बखूबी आगे ले जा रहे हैं। अंबानी परिवार की बेटी से लेकर बेटों तक का फैशन और स्टाइल देखने लायक होता है। देखें कैसे ईशा और अनंत ने नीता जी का ज्वेलरी पीस रिपीट तक खूब सुर्खियां बटोरी थी।

मां की ज्वेलरी
01 / 06

मां की ज्वेलरी

नीता अंबानी की ज्वेलरी को अक्सर उनके बच्चे भी अलग अलग स्टाइलिश अंदाज में रिपीट करते हैं। ईशा अंबानी ने हाल ही में कान्स के लिए मां की ट्रेडिशनल वायरल कलगी को कमरबंद के तौर पर फ्लॉन्ट किया था। जिसे खुद नीता जी ने पहनकर सुर्खियां बटोरी थी। (Photo Credit - Ambani Update)

ऐसा था लुक
02 / 06

ऐसा था लुक

कान्स 2025 के लिए ईशा ने बहुत ही सुंदर और स्टाइलिश लुक फ्लॉन्ट किया था। गोल्डन ब्लैक कॉम्बिनेशन वाले पैंट और टॉप के साथ ईशा ने बहुत ही सुंदर ज्वेलरी पीसेस पहने थे। जिनमें से उन्होने कमर पर बहुत ही ट्रेडिशनल और आलीशान लुक वाला ब्रूच पहना था। जो उनकी मां के सदियों पुराने कलेक्शन का हिस्सा है। ​(Photo Credit - Ambani Update)​

नीता जी ने पहना
03 / 06

नीता जी ने पहना

नीता जी ने ये वाला ब्रूच NMACC के लॉन्च के लिए पर्ल नेकलेस के साथ पहना था। रॉयल लुक के लिए ये वाली कलगी एकदम ही परफेक्ट च़ॉइस थी। ​(Photo Credit - Ambani Update)​

बेटे ने किया रिपीट
04 / 06

बेटे ने किया रिपीट

उसी सेम कलगी को उनके बेटे अनंत ने भी अपनी शादी के एक फंक्शन में कुर्ते के साथ वाले ब्रूच के तौर पर स्टाइल किया था। तीनों ने ही इसे तीन अलग अलग तरह से स्टाइल किया था। ​(Photo Credit - Ambani Update)​

एक से बढ़कर एक
05 / 06

एक से बढ़कर एक

बेशक ही सारे लुक्स एकदम एक से बढ़कर एक थे। इस मोर कलगी का लुक बहुत ही सुंदर है। कहा जाता है कि, ये मुगल काल की कलगी है जिसकी कीमत भी बहुत ज्यादा है। ​(Photo Credit - Ambani Update)​

स्टाइल में महारत
06 / 06

स्टाइल में महारत

खूबसूरत बेशकीमती पर्ल लटकन वाली ये ब्रूच कलगी ने सभी के स्टाइल्स में चार चांद लगा दिए थे। बेशक ही रिपीट करके भी इस कलगी का लुक गजब आ रहा है। आपको भी अपनी पुरानी ज्वेलरी ऐसे ही अलग अलग तरह से यूज करना चाहिए।​(Photo Credit - Ambani Update) ​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited