Fashion Flashback: सूट-साड़ी छोड़ ऐसे कपड़े पहन बॉलीवुड की बार्बी बनीं कैटरीना, लास्ट लुक की तो मार्केट में आज भी है छप्पर फाड़ डिमांड

कैटरीना कैफ बेशक ही बॉलीवुड की बार्बी डॉल हैं, जिन्होने 2000's वाले दशक में स्कर्ट पहन गजब का ट्रेंड सेट किया था। कैटरीना ने कई फिल्मों में स्कर्ट के ऐसे ऐसे डिजाइन पहने हैं, जिनकी आज तक मार्केट में डिमांड है। देखें कैटरीना का स्कर्ट टॉप कलेक्शन।

कैटरीना कैफ का स्कर्ट कलेक्शन
01 / 07

कैटरीना कैफ का स्कर्ट कलेक्शन

कैटरीना कैफ ने अपने क्यूट और क्लासिक लुक वाले स्कर्ट से बॉलीवुड में खूब राज किया है। बेशक ही कैटरीना के ये सारे स्कर्ट डिजाइन OG हैं और इन्हें आज भी खासा पसंद किया जाता है। खास तौर से Singh is king वाला पिंक फ्रिल स्कर्ट तो चेक्स वाले स्कर्ट का लुक आज भी फैंस के दिमाग में छपा हुआ है।

लेदर स्कर्ट
02 / 07

लेदर स्कर्ट

पीले रंग का ये रैप अराउंड लेदर स्कर्ट कैटरीना ने पोल्का डॉट शर्ट के साथ स्टाइल किया था। जो बहुत ही कमाल लग रहा है।

सीक्वेन स्कर्ट
03 / 07

सीक्वेन स्कर्ट

टाई, शर्ट के साथ ये सिल्वर ब्लैक ऑम्ब्रे वाला लॉन्ग फिशकट स्कर्ट भी बहुत वायरल हुआ है।

प्लीट्स स्कर्ट
04 / 07

प्लीट्स स्कर्ट

प्रिंटेड प्लीट्स वाले ऐसे स्कर्ट 2000s वाले दौर में काफी पॉपुलर हुए थे। और ये स्कर्ट्स आज भी मार्केट में मिल जाएंगे।

मिनी स्कर्ट
05 / 07

मिनी स्कर्ट

सीक्वेन, बो से लेकर ऐसे फ्रिल वाले मिनी स्कर्ट्स का ट्रेंड भी कैटरीना ने काफी पॉपुलर किया था।

पुल स्कर्ट
06 / 07

पुल स्कर्ट

लॉन्ग लेंथ वाला ये डोरी पुल वाला स्कर्ट भी बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश है।

डेनिम स्कर्ट
07 / 07

डेनिम स्कर्ट

वेस्ट चेन के साथ वाले ये डेनिम स्कर्ट्स भी कैटरीना पर काफी कमाल लगते आए हैं। वहीं अजब प्रेम की कहानी में कैट ने ऐसे चेक्स वाले स्कर्ट्स का ट्रेंड पॉपुलर किया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited