जल्द ही स्पेस का सुपरपावर बन जाएगा भारत, एक्सपर्ट बोले-5 वर्षों में कई गुना बढ़ चुका है अंतरिक्ष उद्योग
India to soon become space superpower : हाल के वर्षों में अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत ने लंबी छलांग लगाई है और चंद्रमा के दक्षिणी हिस्से में अपना यान उतारकर इतिहास रचा है। आगे गगनयान मिशन की तैयारी चल रही है। स्पेस में भारत की इस तरक्की की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लाल किले की प्राचीर से की। प्रधानमंत्री की इसी बात को अंतरिक्ष क्षेत्र के दिग्गजों ने दोहराया है। एक्सपर्ट का कहना है कि बीते पांच वर्षों में भारत का स्पेस उद्योग कई गुना बढ़ा है और भारत जल्द ही अंतरिक्ष क्षेत्र का सुपरपावर बन जाएगा। (तस्वीर-इसरो ट्विटर)

जल्द ही स्पेस सेक्टर में सुपरपावर बनेंगे-एक्सपर्ट
गगनयान, चंद्रयान और मंगलयान जैसे स्पेस मिशन का जिक्र करते हुए अंतरिक्ष वैज्ञानिक डॉक्टर पीके घोष ने समाचार एजेंसी IANS से बातचीत में कहा कि 'अंतरिक्ष के आगामी मिशनों को देखते हुए मुझे ऐसा लगता है कि हम जल्द ही स्पेस सेक्टर में सुपरपावर बन जाएंगे।' (तस्वीर-इसरो ट्विटर)

भारत ने कई अहम तकनीक हासिल की
अंतरिक्ष क्षेत्र के महत्व को रेखांकित करने पर घोष ने प्रधानमंत्री की तारीफ की। घोष ने कहा कि भारत का अंतरिक्ष उद्योग अपने बल पर कई महत्वपूर्ण तकनीक और क्षमताओं को हासिल कर चुका है। (तस्वीर-इसरो ट्विटर)

भारत ने कम बजट में हासिल की बड़ी उपलब्धि
स्पेस वैज्ञानिक ने कहा कि इस उपलब्धि के क्रायोजेनिक इंजन तकनीक और गगनयान मिशन उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि ध्यान देने वाली बात है कि ये अंतरिक्ष उपलब्धियां कम बजट में हासिल की गई हैं और उन्होंने परिणाम भी दिए हैं। अब अन्य देश हमारे साथ सहयोग करना चाहते हैं। (तस्वीर-इसरो ट्विटर)

भारत का होगा अपना अंतरिक्ष स्टेशन
घोष ने आईएएनएस को बताया, हाल ही में नासा के साथ मिलकर किए गए निसार मिशन और जापान की अंतरिक्ष एजेंसी जैक्सा सहित अन्य देशों के साथ होने वाले आगामी मिशन अंतरिक्ष में भारत की बढ़ती ताकत की ओर इशारा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने भी अपना स्वयं का अंतरिक्ष स्टेशन बनाने की योजना का जिक्र किया है। (तस्वीर-इसरो ट्विटर)

देश में करीब 300 अंतरिक्ष स्टार्टअप्स
घोष ने कहा कि बीएएस, जो 2030 के बाद आएगा, एक बड़ा कदम होगा। मुझे लगता है कि हमारे 140 करोड़ लोगों में से प्रत्येक को इस पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे युवा वास्तव में अंतरिक्ष क्षेत्र में शामिल होने के लिए प्रेरित हुए हैं। अंतरिक्ष वैज्ञानिक ने कहा कि देश में करीब 300 अंतरिक्ष स्टार्टअप्स खुल चुके हैं। (तस्वीर-इसरो ट्विटर)

गेम चेंजर साबित हुआ स्पेस सेक्टर को निजी क्षेत्र के लिए खोलना
लेफ्टिनेंट जनरल ए.के. भट्ट (सेवानिवृत्त), महानिदेशक, इंडियन स्पेस एसोसिएशन (आईएसपा) ने 2020 में अंतरिक्ष क्षेत्र को निजी उद्योग के लिए खोलने की सरकार की नीति की सराहना की। उन्होंने देश में अंतरिक्ष स्टार्टअप्स की बढ़ोतरी का श्रेय इसी नीति को दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शी योजना, जिसके तहत भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र को खोला गया, वास्तव में एक गेम-चेंजर साबित हुई है। (तस्वीर-इसरो ट्विटर)

लाल किले की प्राचीर से पीएम ने की स्पेस सेक्टर की तारीफ
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश को अपने अंतरिक्ष सेक्टर पर गर्व है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले वर्षों में स्पेस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए भारत लगातार काम कर रहा है। (तस्वीर-इसरो

एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में बन गया कैच छूटने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

श्री श्री रविशंकर का हेल्दी मंत्र! बोले फिट रहने के लिए जरूर अपनाएं खानपान की ये सिंपल सी आदतें

अंदर से कैसी दिखती है यूपी की नंबर वन यूनिवर्सिटी BHU, एडमिशन के लिए लगती है लंबी लाइन

iPhone 17 Series: 4 नए आईफोन हुए लॉन्च, जानें सभी की भारत में कीमत और फीचर्स

डेवाल्ड ब्रेविस ने SA20 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, IPL से इतने करोड़ रुपए ज्यादा होगी कमाई

UPI-UPU एकीकरण की शुरुआत, सीमा पार से पैसा भेजना होगा आसान

'बाबू बोलने पर पानीपूरी फ्री', गोलगप्पे वाले का ऑफर देख चौंधिया गई पब्लिक, लोग बोले- किसी ने I Love You बोल दिया तो पूरा स्टॉल ही दे देगा

iPhone 17 Pro Max, iPhone Air और iPhone 17 में क्या है अंतर, खरीदने से पहले जानना जरूरी

UPTET Exam 2025: खत्म हुआ इंतजार! उत्तर प्रदेश में बड़ी भर्ती का नोटिस जारी, जानें कब होगा एग्जाम

अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' का हिस्सा ना होने पर Sonakshi Sinha ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'नाराज होकर भी...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited