भारत पाकिस्तान मुकाबले में बन सकते हैं ये 5 धांसू रिकॉर्ड
India vs Pakistan, Asia Cup 2025 Match: एशिया कप 2025 का आगाज हो चुका है। ऐसे में दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की नजरें भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार 14 सितंबर को दुबई में खेले जाने वाले मुकाबले पर आकर टिक गई हैं। इस मुकाबले में दोनों ही टीमें एक दूसरे से निश्चित तौर पर जीत दर्ज करना चाहेंगी। ऐसे में दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। 15 महीने बाद दोनों टीमें टी20 फॉर्मेट में एक दूसरे से भिड़ेंगी लेकिन इस मुकाबले के दौरान फैन्स को कई रिकॉर्ड् भी बनते दिखेंगे। आइए जानते हैं भारत पाकिस्तान महा मुकाबले के दौरान बन सकते हैं कौन से रिकॉर्ड?(फोटो क्रेडिट ACC)

चौथी बार होगा आमना-सामना
एशिया कप 2025 में रविवार को पाकिस्तान और भारत के बीच होने वाला मुकाबला टूर्नामेंट के टी20 फॉर्मेट में दोनों के बीच चौथा मुकाबला है। इससे पहले टी20 फॉर्मेट में दोनों के बीच तीन बार भिड़ंत हुई है जिसमें दो में टीम इंडिया एक में पाकिस्तान की टीम विजयी रही है। इस बार का मुकाबला दोनों देशों के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव की वजह से और अहम हो गया है। भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर अपनी बढ़त को तिगुना करना चाहेगी। वहीं पाकिस्तान की कोशिश बराबरी करने की होगी। (फोटो क्रेडिट AP)

अर्शदीप बनेंगे सबसे तेज 100 विकेट चटकाने वाले पेसर
यूएई के खिलाफ एशिया कप के पहले मुकाबले की प्लेइंग-11 से बाहर रहने वाले टीम इंडिया के सबसे सफल टी20 गेंदबाज अर्शदीप सिंह पाकिस्तान के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में विदेशों का शतक पूरा कर सकते हैं। अर्शदीप पाकिस्तान के खिलाफ एक विकेट चटकाते ही अंतरराष्ट्रीय टी20 में 100 विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। (फोटो क्रेडिट BCCI X)

भारत पाक मुकाबले में सबसे बड़ी पारी
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 इतिहास में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में 82 रन की नाबाद ऐतिहासिक पारी खेली थी। वहीं मोहम्मद रिजवान ने भारत के खिलाफ 79 रन बनाए थे। ऐसे में रविवार को खेले जाने वाले मुकाबले में इस रिकॉर्ड के टूटने की पूरी संभावना है। भारत के शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन और तिलक वर्मा इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। सभी के खाते में अंतरराष्ट्रीय टी20 में शतक पहले से ही दर्ज है।(फोटो क्रेडिट Virat Kohli X)

सूर्या तोड़ेंगे निकोलस पूरन का रिकॉर्ड
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव की नजर पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले में अंतरराष्ट्रीय टी20 में 150 छक्के पूरे करने पर होगी। सूर्या के खाते में 84 मैच की 80 पारी में 147 छक्के दर्ज हैं। 150 छक्के पूरे करने से वो तीन कदम दूर हैं। सूर्या पाकिस्तान के खिलाफ तीन छक्के जड़ते ही T20I में 150 से ज्यादा छक्के जड़ने वाले दुनिया के पांचवें और दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। 150वां छक्का जड़ते ही ग्लेन मैक्सवेल(148) और निकोलस पूरन(149) को पीछे छोड़ देंगे।(फोटो क्रेडिट Suryakumar Yadav X)

हार्दिक पूरा करेंगे छक्कों का शतक
टी20आई में दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या यूएई के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके थे। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उनके निशाने पर एक व्यक्तिगत रिकॉर्ड होगा। हार्दिक अगर बल्लेबाजी के दौरान 5 छक्के जड़ देते हैं तो वो टी20आई में छक्कों का शतक पूरा कर लेंगे। टी20आई में उनके नाम 94 विकेट हैं। विकेटों के शतक से भी वो 6 विकेट दूर हैं। कुछ अप्रत्याशित हुआ तो पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक ये उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।(फोटो क्रेडिट ACC)

पहली पार होगा 200 का आंकड़ा
भारत और पाकिस्तान के बीच अबतक खेले गए 13 टी20 मुकाबलों में एक बार भी 200 का आंकड़ा पार नहीं हुआ है। भारतीय टीम अगर रविवार को मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो इस बार टीम 200 का आंकड़ा निश्चित तौर पर पार हो सकता है क्योंकि भारतीय टीम जैसी क्रिकेट खेल रही है उस हिसाब से ये स्कोर कोई बड़ा नहीं है। (फोटो क्रेडिट ACC)

Flipkart BBD Sale: OnePlus 13 की धड़ाम हुई कीमत, फ्लिपकार्ट ने सेल से पहले ही कर दी बड़ी कटौती

Top 7 TV Gossips: शुभी जोशी ने खोली आवेज दरबार की पोल! तान्या मित्तल के एक्स-बॉयफ्रेंड को पुलिस ने किया अरेस्ट

Optical Illusion: क्या आपके पास है बाज जैसी नजर जो ढूंढ़ पाए 99 की भीड़ में 66, दम है तो खोजकर दिखाएं

Bigg Boss 19 WKW: नेहल सहित इन सदस्यों की बखिया उधेड़ेंगी फराह खान, मनोरंजन का तड़का लगाएगी Jolly LLB 3 कास्ट

समुद्र में जहाज चलाने वाले की सैलरी कितनी होती है, हर महीने मिलते हैं इतने रुपये

फुलवारीशरीफ केस में NIA की बड़ी कार्रवाई; PFI का बिहार प्रदेश अध्यक्ष गिरफ्तार, दस्तावेज के आधार पर हुई कार्रवाई

IND vs PAK, Asia Cup 2025: सईम अयूब ने भारत पाकिस्तान मुकाबले को लेकर कहा...लोगों के लिए है ये बड़ा मैच, हमारे लिए...

बाहर कम्प्यूटर क्लास, अंदर सेक्स रैकेट! मेरठ में जब छापा मारने पहुंची पुलिस भागने लगे लड़के-लड़कियां

कहां से आया गजरा: सुगंध में बसी संस्कृति है नारी का शृंगार, भावनाओं का भी खूबसूरत इजहार

गैस और ब्लोटिंग की समस्या से हैं परेशान? कितना समझें नेचुरल और कब जरूरी है सावधानी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited