क्रिकेट

IND vs PAK, Asia Cup 2025: सईम अयूब ने भारत पाकिस्तान मुकाबले को लेकर कहा...लोगों के लिए है ये बड़ा मैच, हमारे लिए...

भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप 2025 में खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर पाकिस्तान के युवा सलामी बल्लेबाज सईम अयूब ने कहा है कि ये लोगों के लिए बड़ा मैच होगा, हमारे लिए...
Saim Ayub and Shahid Afridi

सईम अयूब और शाहिद अफरीदी (फोटो क्रेडिट ACC)

तस्वीर साभार : भाषा

दुबई: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सईम अयूब ने एशिया कप में भारत के खिलाफ अहम मैच की ‘हाइप (अधिक चर्चा वाला मुकाबला)’ को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि यह आम लोगों के लिए बड़ा मुकाबला है लेकिन हम टीम के तौर पर इसे उस नजरिये से नहीं देखते हैं। भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप में रविवार को एक दूसरे की चुनौती का सामना करेंगी। 23 साल के अयूब का यह भारत के खिलाफ पहला मैच होगा। अयूब ने शनिवार को कहा,'लोगों के लिए यह एक बड़ा मैच होने वाला है। एक टीम के तौर पर हम इसे ऐसे नहीं देखते। हम देखते हैं कि हम अगले मैच में भी उसी प्रक्रिया का पालन करते हैं, जो हम हर दिन करते हैं।'

हम नहीं कर रहे हैं केवल भारत पाक मैच का इंतजार

अयूब भारत के मैच को कोई अतिरिक्त महत्व देने के लिए तैयार है और यहां तक कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के मैच देखने की अपनी बचपन की यादों के बारे में पूछे गए सवालों को भी टाल दिया। उन्होंने कहा,'यादें मायने नहीं रखतीं। यह टूर्नामेंट सबसे ज्यादा मायने रखता है। हम सिर्फ पाकिस्तान-भारत के मैच का इंतजार नहीं कर रहे हैं, हम टूर्नामेंट जीतना चाहते हैं।'

टी20 प्रारूप में दोनों देशों के बीच पिछला मुकाबला इस प्रारूप के विश्व कप में न्यूयॉर्क में खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम कम स्कोर बनाने के बावजूद जीत दर्ज करने में सफल रही। अयूब उस मैच से जुड़ी यादों के बारे में पूछे जाने पर कहा,'सर, उस मैच को डेढ़ साल हो गया है। उस समय अगर आपने मुझसे पूछा होता, तो मैं आपको बताता कि मुझे कैसा महसूस हो रहा था। क्या आपको याद है? मुझे अब याद नहीं है।'

टीम मैनेजमेंट ने दिया है अतीत से सीखकर आगे बढ़ने का संदेश

अयूब से जब पूछा गया कि क्या चीजें आसान हो जाती हैं कि उसे पता नहीं है कि भारत के मैच से किस तरह का दबाव जुड़ा है? उन्होंने कहा,'मुझे लगता है कि पिछले तीन-चार महीनों से हमारे टीम प्रबंधन का यही संदेश रहा है। सबसे जरूरी बात यह है कि हम अतीत से सीखें और आगे बढ़ें। हम अतीत को याद नहीं करना चाहते।' अयूब ने पिछले चार मैचों में शून्य, 17, 11 और शून्य का स्कोर किया है लेकिन उन्हें लगता है कि टीम प्रबंधन को उनकी काबिलियत पर भरोसा है। इस युवा बल्लेबाज ने कहा,'हमारा काम सिर्फ प्रयास करना है। अंत में कौन कैसा प्रदर्शन करेगा, यह कोई नहीं बता सकता। हम सब एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं।'

उन्होंने संकेत दिया कि ओमान के खिलाफ दूसरी पारी में गेंदबाजी करते समय ज्यादा ओस नहीं थी और विकेट सूखा रहा। इस स्थिति में मुख्य कोच माइक हेसन और कप्तान सलमान अली आगा अपनी टीम के तीनों विशेषज्ञ स्पिनरों (लेग स्पिनर अबरार अहमद, बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज और बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर सुफियान मुकीम) को खिला सकते हैं। अयूब ने कहा,'अगर विकेट बहुत सूखा लगता है तो हम तीन स्पिनरों के साथ जाएंगे। अगर हमें लगता है कि तेज गेंदबाजों को खिलाना महत्वपूर्ण है, तो हम उस दिशा में जाएंगे।'

सबसे बड़ी चुनौती है टीम की जीत दिलाना

अयूब ने कभी जसप्रीत बुमराह का सामना नहीं किया है लेकिन उन्होंने कहा कि भारत के इस शीर्ष गेंदबाज का सामना करना उनके लिए कोई अलग तरह की चुनौती नहीं है। उन्होंने कहा,'जब आप कोई मैच खेलते हैं तो हर तरह का गेंदबाज आपके लिए एक चुनौती होता है। सबसे बड़ी चुनौती टीम को जीत दिलाना है। ऐसा करने के तरीके खोजना है। हम वर्तमान क्षण में हैं। हम मैच में हैं। यही महत्वपूर्ण है।'

(भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ नवभारत की स्पोर्ट्स टीम में बतौर डिप्टी हेड कार्यरत हैं। उनका ताल्लुक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से है और पिछले 15 साल से पत्र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited