​लॉर्ड्स में खूब लड़ी टीम इंडिया पर जीत नहीं पाई, ये है हार की 5 बड़ी वजह

IND vs ENG: रवींद्र जडेजा ने लॉर्ड्स में अपने टेस्ट करियर की बेस्ट पारियों में से एक खेली लेकिन वह टीम इंडिया को फिनिशिंग लाइन तक नहीं पहुंचा पाए। जडेजा 61 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम इंडिया को 22 रन से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया इस मैच में ज्यादातर सेशन में डॉमिनेट करती रही, लेकिन उसने कुछ गलतियां की जिससे उसे हार का सामना करना पड़ा। आइए जानते हैं कि आखिर टीम इंडिया से कहां चूक हो गई।

लड़कर हारी टीम इंडिया
01 / 10
Image Credit : AP

लड़कर हारी टीम इंडिया

टीम इंडिया को लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रन से हार का सामना करना पड़ा। टीम आखिरी सेशन तक लड़ी लेकिन वह फिनिश नहीं कर पाई। भारतीय टीम 170 रन बनाकर आउट हो गई और इंग्लैंड ने 22 रन से मुकाबला जीत लिया। रवींद्र जडेजा 61 रन बनाकर नाबाद रहे।

इंग्लैंड ने सीरीज में ली बढ़त
02 / 10
Image Credit : AP

इंग्लैंड ने सीरीज में ली बढ़त

भारत के सामने जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य था, लेकिन बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर की जोड़ी के सामने टीम इंडिया के बल्लेबाजों की एक न चली। स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने 3-3 विकेट चटकाए। इन दोनों के अलावा ब्रायडन कार्स ने 2 विकेट झटके।

खूब लड़े जडेजा
03 / 10
Image Credit : AP

खूब लड़े जडेजा

टीम इंडिया की ओर से रवींद्र जडेजा अंत तक लड़े। उन्होंने 181 गेंद खेलकर 61 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए। उन्होंने आखिरी 3 विकेट के साथ क्रमश: 30, 35 और 23 रन की साझेदारी की और टीम इंडिया को आखिरी सेशन तक मैच में बनाए रखा।

बुमराह के साथ अहम साझेदारी
04 / 10
Image Credit : AP

बुमराह के साथ अहम साझेदारी

रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने 9वें विकेट के लिए 135 गेंद खेलकर 35 रन जोड़े। 135 में से 54 गेंद जसप्रीत बुमराह ने खेले। जडेजा ने सिराज के साथ आखिरी विकेट के लिए भी 23 रन जोड़ लिए थे, लेकिन शोएब बशीर की गेंद पर वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गए।

टीम इंडिया की हार की वजह
05 / 10
Image Credit : AP

टीम इंडिया की हार की वजह

इस टेस्ट में टीम इंडिया ने ज्यादातर चीजें अच्छी की, लेकिन कुछ गलतियों का उसे खामियाजा भुगतना पड़ा। टॉप ऑर्डर की नाकामी के अलावा ज्यादा अतिरिक्त देना टीम इंडिया को महंगा पड़ गया। आइए जानते हैं आखिरी टीम इंडिया से कहां हो गई चूक।

सबसे बड़ा मोमेंट
06 / 10
Image Credit : AP

सबसे बड़ा मोमेंट

टीम इंडिया की हार के कारणों में सबसे अहम कारण ऋषभ पंत का गलत समय पर रन आउट होना भी है। पंत उस वक्त आउट हो गए जब वह राहुल के साथ 141 रन की साझेदारी कर चुके थे। पंत के आउट होने का परिणाम यह हुआ कि टीम इंडिया पहली पारी में बढ़त बना पाने में नाकाम रही।

गेंदबाजों में अनुशासन की कमी
07 / 10
Image Credit : AP

​​गेंदबाजों में अनुशासन की कमी​

दूसरा कारण टीम इंडिया के गेंदबाजों का अनुशासन में कमी रहा। गेंदबाजों ने 20 विकेट लेने मे सफलता तो पाई, लेकिन अतिरिक्त रन खूब लुटाए। पहली पारी में उसने 31 जबकि दूसरी पारी में 32 रन एक्स्ट्रा के तौर पर दिया।

करुण नायर पर जरुरत से ज्यादा भरोसा
08 / 10
Image Credit : AP

​​करुण नायर पर जरुरत से ज्यादा भरोसा​

करुण नायर पर टीम मैनेजमेंट से जरुरत से ज्यादा भरासा दिखाया, लेकिन उन्होंने टीम मैनेजमेंट को निराश किया। पहली पारी में 40 रन बनाने वाले नायर दूसरी पारी में फेल रहे जब टीम इंडिया को उनकी सबसे ज्यादा जरुरत थी।

जायसवाल की गैर जिम्मेदाराना बल्लेबाजी
09 / 10
Image Credit : AP

​​जायसवाल की गैर जिम्मेदाराना बल्लेबाजी​

यशस्वी जायसवाल ने पहले टेस्ट में धमाकेदार शुरुआत की थी, लेकिन पहले एजबेस्टन और फिर लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने निराश किया। लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 13 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल पाए और गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर विकेट फेंक कर चले गए।

शुभमन गिल रहे फेल
10 / 10
Image Credit : AP

शुभमन गिल रहे फेल

इस टेस्ट में हार के बड़े कारणों में से एक कप्तान गिल का न चल पाना भी रहा। गिल ने पहली पारी में 16 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में वह 6 रन बनाकर उस वक्त आउट हो गए जब दिन के खेल खत्म होने में कुछ देर का वक्त बचा था। वहीं से टीम इंडिया के ऊपर दबाव आ गया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited