41 साल की उम्र में रिटायरमेंट से यू टर्न, न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज खेलेंगे वर्ल्ड कप क्वालीफायर
एक क्रिकेटर का पहला प्यार क्रिकेट होता है। 2022 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर रॉस टेलर का यही प्यार एक बार फिर से जाग उठा है और 3 साल बाद उन्होंने अपने रिटायरमेंट से यू टर्न ले लिया है। इस बार वह न्यूजीलैंड ने नहीं बल्कि समोआ का प्रतिनिधित्व करेंगे। अगर सबकुछ ठीक रहा तो वह वर्ल्ड कप में इस टीम से खेलते नजर आएंगे।

कोच की उम्र में रिटायरमेंट से वापसी
एक ऐसे समय में जब 35-36 साल के बाद क्रिकेटर के खेलने पर सवाल उठने लगते हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज ने एक नई मिसाल पेश की। उन्होंने 41 साल की उम्र में दोबारा मैदान पर वापसी की है। आप कहेंगे इसमें चौंकने वाली क्या बात? चौंकने वाली बात यह है कि उन्होंने क्रिकेटर के तौर पर वापसी की। (साभार-ICC)

न्यूजीलैंड के दूसरे सफल क्रिकेटर
अगर रन बनाना ही सफता की गारंटी है तो रॉस टेलर इंग्लैंड के दूसरे सबसे सफल खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2022 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कह दिया था। टेलर ने न्यूजीलैंड के लिए कुल 18,199 रन बनाए हैं। (साभार-ICC X)

रिटायरमेंट से यू टर्न
रॉस टेलर ने 41 साल की उम्र में रिटायरमेंट से वापसी का ऐलान किया है। वह ओमान में होने वाले एशिया–ईस्ट एशिया-पैसिफिक टी20 वर्ल्ड कप 2026 क्वालिफायर में समोआ के लिए खेलेंगे। उन्हें 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। इस टीम की कप्तानी कालेब जस्मत करेंगे।

मां की जन्मभूमि रही है समोआ
रॉस टेलर ने इसके पीछे जो कारण बताया है वह आपको भावूक कर देगी। दरअसल समोआ उनकी माता की जन्मभूमि रही। 3 साल के कूलिंग पीरियड के बाद उन्हें दूसरे देश का प्रतिनिधत्व करने का मौका मिला है। (साभार-ICC)

रॉस टेलर ने क्या कहा?
मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि अब मैं नीली जर्सी पहनकर समोआ का प्रतिनिधित्व करूंगा। यह केवल उस खेल में वापसी नहीं है जिसे मैं प्यार करता हूं। बल्कि यह मेरे विरासत, संस्कृति, गांवों और परिवार का प्रतिनिधित्व करने का एक बहुत बड़ा सम्मान है। मैं इस अवसर के लिए उत्साहित हूं कि मैं खेल को कुछ वापस देने में सक्षम हूं। (साभार-Ross Taylor)

न्यूजीलैंड का अंतरराष्ट्रीय करियर
रॉस टेलर के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो 112 टेस्ट, 236 वनडे और 102 टी20 मैच में क्रमश: 7,684 रन, 8,602 रन और 1,909 रन बनाए हैं। उनके टेस्ट में 19 और वनडे में 21 शतक लगाए हैं। (साभार-ICC X)

रॉस टेलर करेंगे धमाल
रॉस टेलर जब तक न्यूजीलैंड के लिए खेले, हमेशा अच्छा किया। अब वह अपनी मां की जन्मभूमि का प्रतिनिधित्व करने वाला हैं और उनसे इसी प्रदर्शन को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी है। वह ऐसे खिलाड़ियों के लिए मिसाल भी बने हैं जो उम्र को देखते हुए इस क्रिकेट से दूर हो जाते हैं। (साभार -Ross Taylor X)

जो रूट ने रच दिया इतिहास, बन गए दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी

पिज्जा-बर्गर भी खाते हैं फिर भी रहते हैं स्लिम-ट्रिम, क्या है विक्की कौशल का फिटनेस फंडा, जानिए सीक्रेट डाइट

कंप्यूटर साइंस का घट गया ट्रेंड! IT सेक्टर में इंजीनियरिंग के इस ब्रांच की डिमांड, मिल रहा करोड़ों का पैकेज

स्विट्जरलैंड नहीं जा पा रहे हैं तो जाएं 'मिनी स्विट्जरलैंड', नैनीताल से सिर्फ 3 घंटे दूर

फाइनल में हैट्रिक लेकर मोहम्मद नवाज ने रचा इतिहास

पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस पटना-दिल्ली रूट पर होगी शुरू! बिहार को दिवाली से पहले मिल सकता है रेलवे का बड़ा तोहफ़ा

आखिर कौन है बुलेया? 400 साल बाद भी बॉलीवुड में क्यों है जिंदा, इश्क की वह आवाज कैसे बनी सूफी संगीत के सिर का ताज

Bigg Boss 19: अभिषेक बजाज की एक गलती ने डुबोई नगमा मिराजकर-आवेज दरबार की नैय्या, खुद बिग बॉस ने किया नॉमिनेट

तलाक के बाद थाईलैंड घूमने निकले राजीव सेन और चारु असोपा, बेटी जियाना संग बिताएंगे फैमली टाइम

नोएडा में इसी महीने खुलने जा रहा वेस्ट टू वंडर पार्क, जानें क्या-क्या देखने को मिलेगा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited