• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now

एशिया कप 2025 में संजू सैमसन तोड़ने वाले हैं कोच गंभीर का बड़ा रिकॉर्ड

Sanju Samson Approaching Milestone In Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 के लिए कमर कस चुकी है। टी20 फॉर्मेट में होने वाले 8 देशों के इस एशियाई टूर्नामेंट में टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार है और चयनकर्ताओं द्वारा चुनी गई टीम भी बेहद मजबूत है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में मैदान पर उतरने वाली भारत की एशिया कप टी20 टीम में एक खिलाड़ी ऐसा है जिसके खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। वो खिलाड़ी हैं संजू सैमसन (Sanju Samson), इस अनुभवी बल्लेबाज को भारत की प्लेइंग-11 (India Playing 11 In Asia Cup 2025) में मौका मिलेगा या नहीं अभी ये कहना मुश्किल है। इसकी प्रमुख वजह हैं शुभमन गिल (Shubman Gill) की वापसी, जिससे बैटिंग ऑर्डर पूरी तरह पैक हो गया है। हालांकि फिर भी सैमसन किसी भी स्थान पर खेलने में सक्षम हैं और अगर उन्हें मौका मिला तो वो एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं।

संजू तोड़ेंगे कोच का रिकॉर्ड
01 / 08
Share

संजू तोड़ेंगे कोच का रिकॉर्ड

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अगर संजू सैमसन (Sanju Samson) को मैदान पर उतरने का मौका मिला तो वो उन सभी लोगों को जवाब देना चाहेंगे जो टीम में शामिल किए गए कुछ खिलाड़ियों से उनकी तुलना कर रहे हैं। खासतौर पर वो कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर सबको संदेश देने के मूड में होंगे।

एशिया कप 2025
02 / 08
Photo : Instagram/ACC

एशिया कप 2025

एशिया के 8 देश आगामी 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच सबसे बड़े एशियाई क्रिकेट टूर्नामेंट एशिया कप में खेलने वाले हैं। टी20 प्रारूप में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में 19 मुकाबले होंगे जिनका आयोजन यूएई के मैदानों पर होगा।

खास रिकॉर्ड के करीब पहुंचे संजू सैमसन
03 / 08
Photo : X/BCCI

खास रिकॉर्ड के करीब पहुंचे संजू सैमसन

एशिया कप के लिए घोषित टीम इंडिया में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का नाम भी है और ये शानदार खिलाड़ी एक बेहद खास रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब है। ये रिकॉर्ड है अपनी ही टीम के कोच गौतम गंभीर के टी20 रनों का रिकॉर्ड।

संजू को कितने रन चाहिए
04 / 08
Photo : PTI/AP

संजू को कितने रन चाहिए

गौतम गंभीर के टी20 अंतरराष्ट्रीय रनों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए संजू सैमसन को 72 रनों की जरूरत है। फिलहाल उनके 861 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन हैं और अगर वो 72 रन और बना लेते हैं तो कोच गंभीर का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे। संजू सैमसन फिलहाल भारत के लिए सर्वाधिक टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 13वें नंबर पर हैं। अगर वो गंभीर का रिकॉर्ड तोड़ते हैं तो 12वें नंबर पर पहुंच जाएंगे। भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है जिन्होंने अपने करियर में 4231 रन बनाए थे।

क्या हैं गंभीर के आंकड़े
05 / 08
Photo : AP

क्या हैं गंभीर के आंकड़े

गौतम गंभीर ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान 37 मैचों में 932 रन बनाए थे। वो 2007 की टी20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम का अहम हिस्सा भी रहे थे। उनका सर्वाधिक टी20 स्कोर 75 रन की पारी था जो उन्होंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। भारत ने उस खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पहला टी20 विश्व कप खिताब जीतकर इतिहास रचा था।

क्या संजू सैमसन को मिलेगा मौका
06 / 08
Photo : AP

क्या संजू सैमसन को मिलेगा मौका

हालांकि सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या संजू सैमसन को एशिया कप में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में मौका मिल पाएगा। वो अब तक अभिषेक शर्मा के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ओपनिंग कर रहे थे, लेकिन टी20 टीम में शुभमन गिल की वापसी के बाद ये तय हो गया है कि अब गिल और अभिषेक ओपनिंग करेंगे। ऐसे में जब बाकी की बैटिंग पोजीशन पूरी तरह सेट नजर आ रही हैं, तो सैमसन को किस स्थान पर उतारा जाएगा या बाहर बैठने पर मजबूर किया जाएगा। ये समय बताएगा।

कई बार हो चुके हैं नजरअंदाज
07 / 08
Photo : BCCI

कई बार हो चुके हैं नजरअंदाज

वैसे ये पहला मौका नहीं होगा जब संजू सैमसन को अच्छे फॉर्म में होने के बावजूद बाहर बैठने पर मजबूर होना पड़ेगा। यहां तक कि टी20 विश्व कप 2024 में भी वो टीम में तो शामिल किए गए थे लेकिन उनको एक भी मैच में मौका नहीं दिया गया था।

एशिया कप 2025 के लिए ऐसी है टीम इंडिया
08 / 08
Photo : BCCI

एशिया कप 2025 के लिए ऐसी है टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह।