IPL फाइनल में कैसा है अय्यर और विराट का रिकॉर्ड

Shreyas Iyer vs Virat Kohli: आईपीएल 2025 का फाइनल बेंगलुरु और पंजाब के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला देश के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आरसीबी का यह चौथा फाइनल है जबकि पंजाब किंग्स दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। लेकिन इस बार इतना तय है कि फैंस को नया आईपीएल चैंपियन मिलने वाला है। इस मुकाबले में चैंपियन कौन बनेगा यह इस बात पर निर्भर करेगा कि विराट और अय्यर में कौन किस पर भारी पड़ता है।

आईपीएल का फाइनल
01 / 06
Image Credit : IPL

आईपीएल का फाइनल

आईपीएल का फाइनल मुकाबला बेंगलुरु और पंजाब के बीच खेला जाएगा। आरसीबी का यह चौथा फाइनल है जबकि पंजाब का यह दूसरा फाइनल है। इस मुकाबले में चैंपियन कौन टीम होगी यह विराट और अय्यर की बल्लेबाजी पर निर्भर करेगा।

कैसा है फाइनल में विराट-अय्यर का प्रदर्शन
02 / 06
Image Credit : IPL

कैसा है फाइनल में विराट-अय्यर का प्रदर्शन

इस सीजन पंजाब किंग्स की ओर से श्रेयस अय्यर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली टॉप पर हैं। ऐसे में फाइनल कौन जीतेगा इन दो बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।

विराट कोहली का चौथा फाइनल
03 / 06
Image Credit : IPL

विराट कोहली का चौथा फाइनल

यह विराट कोहली का चौथा फाइनल है। अब तक खेले गए 3 फाइनल में विराट का प्रदर्शन औसत रहा है और यही आरसीबी के चिंता का कारण है। विराट ने 32 की औसत से बीते 3 फाइनल में 96 रन बनाए हैं। उन्होंने 2009 फाइनल में 7, 2011 फाइनल में 35 और 2016 फाइनल में 54 रन बनाए हैं।

शानदार रहा है आईपीएल 2025
04 / 06
Image Credit : IPL

शानदार रहा है आईपीएल 2025

आईपीएल 2025 का यह सीजन विराट कोहली के लिए शानदार रहा है। अब तक खेले गए 15 मुकाबले में विराट ने 55.82 की औसत से 614 रन बनाए हैं, जिसमें 7 अर्धशतक शामिल है।

अय्यर का फाइनल में प्रदर्शन
05 / 06
Image Credit : IPL

अय्यर का फाइनल में प्रदर्शन

श्रेयस अय्यर के लिए यह तीसरा फाइनल है। इससे पहले अय्यर ने साल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए और 2024 में श्रेयस अय्यर के लिए फाइनल खेल है। 2020 में उन्होंने नाबाद 65 रन जबकि 2024 में नाबाद 6 रन की पारी खेली थी।

इस सीजन अय्यर का प्रदर्शन
06 / 06
Image Credit : IPL

इस सीजन अय्यर का प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में अय्यर का प्रदर्शन शानदार रहा है। वह इस सीजन अपनी टीम के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। अय्यर ने अब तक खेले गए 16 मैच में उन्होंने 54.82 की औसत से 603 रन बनाए हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited