मुझे थप्पड़ मारना चाहिए, रन आउट पर शशांक सिंह का खुलासा

पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में 6 रन से हार का सामना करना पड़ा था और 17 साल के लंबे इंतजार के बाद आरसीबी पहली बार चैंपियन बनी थी। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की ओर से शशांक सिंह ने शानदार बल्लेबाजी की थी और 31 गेंद में नाबाद 61 रन बनाकर अंत तक लड़े थे, लेकिन यही शशांक सिंह क्वालीफायर-2 में सस्ते में रन आउट हो गए थे। वो तो भला हो कप्तान श्रेयस अय्यर का जिन्होंने नाबाद 87 रन की पारी खेलकर पंजाब को फाइनल में पहुंचा दिया था। अब शशांक ने उस रन आउट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

रन आउट पर शशांक सिंह
01 / 07
Image Credit : IPL

रन आउट पर शशांक सिंह

पंजाब किंग्स के फिनिशर शशांक सिंह ने क्वालीफायर 2 में रन आउट को लेकर प्रतिक्रिया दी थी। पंजाब किंग्स जब मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालीफायर 2 में 204 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी तब 17वें ओवर की चौथी गेंद पर शशांक सिंह रन आउट हो गए थे। वह 3 गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हो गए थे।

हार्दिक ने किया था आउट
02 / 07
Image Credit : IPL

हार्दिक ने किया था आउट

17वें ओवर की चौथी गेंद पर जब मैच रोमांचक मोड़ पर था और क्रीज पर शशांक सिंह और श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी कर रहे थे तब शशांक रन लेने के प्रयास में हार्दिक के थ्रो पर रन आउट हो गए। शशांक के इस तरह आउट होने पर कप्तान श्रेयस अय्यर काफी खफा थे।

शशांक ने मानी गलती
03 / 07
Image Credit : IPL

शशांक ने मानी गलती

अब उस रन आउट पर शशांक सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उसमें हमारी गलकी थी और उन्होंने कहा श्रेयस अय्यर को उसे थप्पड़ मार देना चाहिए था। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उनके पिता फाइनल के दिन तक उनसे बात नहीं कर रहे थे।​

अय्यर ने दिलाई थी जीत
04 / 07
Image Credit : IPL

अय्यर ने दिलाई थी जीत

मुंबई इंडियंस के खिलाफ शशांक के रन आउट होने के बावजूद श्रेयस अय़्यर ने 41 गेंद में 87 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई और 11 साल बाद पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचाया।

अय्यर ने नहीं मिलाया था हाथ
05 / 07
Image Credit : IPL

अय्यर ने नहीं मिलाया था हाथ

शशांक के रन आउट होने से अय्यर इतने खफा थे कि मैच खत्म होने के बाद शशांक से हाथ भी नहीं मिलाया। वह गुस्से में कुछ उनसे कहते भी नजर आए जिस पर शशांक सिंह ने अब प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि श्रेयस ने मुझसे कहा "मैंने तुमसे यह उम्मीद नहीं की थी," लेकिन बाद में उन्होंने मुझे डिनर पर ले गए।​

फाइनल में पंजाब को मिली हार
06 / 07
Image Credit : IPL

फाइनल में पंजाब को मिली हार

क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के बाद पंजाब किंग्स फाइनल में तो पहुंच गई, लेकिन वहां उसे आरसीबी के हाथों 6 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ आरसीबी ने पहली बार ट्रॉफी उठाई।

काम नहीं आई शशांक की पारी
07 / 07
Image Credit : IPL

काम नहीं आई शशांक की पारी

फाइनल में शशांक सिंह ने अद्बभुत बल्लेबाजी की थी, उन्होंने 30 गेंद में नाबाद 61 रन की पारी खेली थी। इसके बावजूद वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए और आखिरी गेंद तक चले इस मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited