कोहली से ज्यादा अनलकी है आईपीएल का यह खिलाड़ी

विराट कोहली के 17 साल का इंतजार बीते मंगलवार को खत्म हो गया जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में 6 रन से पटखनी दे दी। इस जीत के बाद विराट खुद को रोक नहीं पाए और भावुक हो गए। फैंस के साथ-साथ टीम के कप्तान भी यह ट्रॉफी विराट के लिए जीतना चाहते थे, क्योंकि उनका यह इंतजार 14 साल के वनवास से भी ज्यादा था, लेकिन अगर आपको लगता है कि वह इस लीग के सबसे अनलकी खिलाड़ी है तो आप गलत हैं। आईपीएल में एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो विराट से ज्यादा अनलकी रहा है। आइए जानते हैं कि वह खिलाड़ी कौन है और कैसे वह विराट से ज्यादा अनलकी हैं।

पूरा हुआ सपना
01 / 09
Image Credit : IPL

पूरा हुआ सपना

आईपीएल 2025 फाइनस से पहले विराट के कैबिनेट में एक आईपीएल ट्रॉफी को छोड़कर लगभग सभी बड़ी ट्रॉफी थी, लेकिन उनकी इच्छा थी कि वह एक बार आईपीएल चैंपियन भी बने। उनका यह सपना मंगलवार को पूरा हुआ जब रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने पहली बार ट्रॉफी उठाई।

बल्ले से भी चमके विराट
02 / 09
Image Credit : IPL

बल्ले से भी चमके विराट

फाइनल में विराट ने 43 रन की पारी खेली। उन्होंने यह पारी 35 गेंद में खेली। भले उनकी इस पारी को धीमा बताया जा रहा है, लेकिन बाद में जब पंजाब किंग्स की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो किंग की इस पारी का महत्व समझ में आया। वह इस बार 657 रन बनाकर अपनी टीम के सबसे सफल बल्लेबाज रहे।

17 साल का इंतजार खत्म
03 / 09
Image Credit : IPL

17 साल का इंतजार खत्म

17 साल के इंतजार के बाद आखिरकार विराट कोहली ने आईपीएल की ट्रॉफी उठाई जब उसने पंजाब किंग्स को 6 रन से पटखनी दी। विराट के लिए यह ट्रॉफी कितनी अहम थी यह उनके बयान से समझा जा सकता है, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो विराट से भी ज्यादा अनलकी है।

कौन है विराट से ज्यादा अनलकी
04 / 09
Image Credit : IPL

कौन है विराट से ज्यादा अनलकी

विराट को अगर 17 साल से एक टीम के साथ ट्रॉफी जीतने का मौका नहीं मिला तो एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो उनसे भी ज्यादा अनलकी है। वह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि इस लीग के सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल हैं।

पंजाब किंग्स का हिस्सा थे युजवेंद्र चहल
05 / 09
Image Credit : IPL

पंजाब किंग्स का हिस्सा थे युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल इस बार पंजाब किंग्स का हिस्सा थे। उन्होंने एक हैट्रिक समेत इस सीजन 14 मैच में 16 विकेट चटकाए। फाइनल में चहल ने 4 ओवर में 37 रन देकर मयंक अग्रवाल का विकेट लिया। हालांकि, उनकी टीम पंजाब किंग्स को हार का सामना करना पड़ा।

तीसरा फाइनल हारे चहल
06 / 09
Image Credit : IPL

तीसरा फाइनल हारे चहल

युजवेंद्र चहल के लिए आईपीएल का यह तीसरा फाइनल मुकाबला था जहां वह ट्रॉफी उठाने से चूक गए। अय्यर की कप्तानी में फाइनल तक पहुंचने वाली पंजाब आखिरी लाईन क्रॉस नहीं कर पाई।

2016 में हारे थे पहला फाइनल
07 / 09
Image Credit : IPL

2016 में हारे थे पहला फाइनल

युजवेंद्र चहल साल 2016 में जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे तब भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। तब आरसीबी को हैदराबाद के खिलाफ हार मिली थी और यह चहल का पहला फाइनल था।

दूसरा फाइनल राजस्थान के साथ
08 / 09
Image Credit : IPL

दूसरा फाइनल राजस्थान के साथ

युजवेंद्र चहल दूसरा फाइनल राजस्थान रॉयल्स के साथ साल 2022 में हारे जब उन्हें गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस तरह वह 3 अलग-अलग टीमों से फाइनल खेल चुके हैं और हार भी चुके हैं।

अनलकी खिलाड़ियों में शामिल चहल
09 / 09
Image Credit : IPL

अनलकी खिलाड़ियों में शामिल चहल

इसके साथ ही चहल अनलकी खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए जो 3 अलग-अलग टीमों के लिए फाइनल खेले लेकिन उन्हें ट्रॉफी उठाने का मौका नहीं मिला।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited