​फोन चार्ज करते वक्त भूलकर न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

Phone Charging Mistakes: स्मार्टफोन इस्तेमाल करना और स्मार्टफोन को चार्ज करना रोजमर्रा की जरूरत है। लेकिन कई बार हम छोटी-छोटी लापरवाहियां कर बैठते हैं जो फोन की बैटरी को नुकसान पहुंचाती हैं। ये आदतें न सिर्फ बैटरी की लाइफ को घटा देती हैं बल्कि कभी-कभी फोन को गंभीर नुकसान भी पहुंचा सकती हैं।

अगर आप चार्जिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल करते हैं या गलत चार्जर लगाते हैं तो यह आदत आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती है। ऐसी गलतियां बैटरी ब्लास्ट या ओवरहीटिंग की बड़ी वजह भी बन सकती हैं।
01 / 08
Image Credit : Istock

अगर आप चार्जिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल करते हैं या गलत चार्जर लगाते हैं, तो यह आदत आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती है। ऐसी गलतियां बैटरी ब्लास्ट या ओवरहीटिंग की बड़ी वजह भी बन सकती हैं।

गलत चार्जर का इस्तेमाल
02 / 08
Image Credit : Istock

गलत चार्जर का इस्तेमाल

​कई यूजर्स सस्ता या लोकल चार्जर इस्तेमाल कर लेते हैं। ऐसा करने से बैटरी पर गलत वोल्टेज का दबाव पड़ता है और फोन की परफॉर्मेंस खराब हो सकती है। हमेशा कंपनी द्वारा दिए गए या ओरिजनल चार्जर का इस्तेमाल करना सुरक्षित रहता है। इसके अलावा यदि आपको कोई और चार्जर का इस्तेमाल भी करना है तो ठीक-ठाक कंपनी का चार्जर यूज कर सकते हैं वो भी वोल्टेज देखकर।​

चार्जिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल
03 / 08
Image Credit : Istock

चार्जिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल

​चार्ज करते समय कॉल पर बात करना, गेम खेलना या वीडियो देखना फोन को जरूरत से ज्यादा गर्म कर देता है। इससे न केवल बैटरी की लाइफ घटती है बल्कि ओवरहीटिंग का खतरा भी बढ़ जाता है। इससे बचना चाहिए।​

पूरी रात चार्ज पर लगाकर छोड़ना
04 / 08
Image Credit : Istock

पूरी रात चार्ज पर लगाकर छोड़ना

​कई लोग फोन को पूरी रात चार्जिंग पर छोड़ देते हैं। यह आदत बैटरी को ओवरचार्ज कर देती है और लंबे समय में उसकी क्षमता कम होने लगती है। स्मार्टफोन को जरूरत से ज्यादा चार्ज न करें। इससे बचने के लिए आप फोन के बैटरी प्रोटेक्शन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जो फोन को 95% पर अपने आप ऑटो कट कर देता है।​

गर्म जगह पर चार्ज करना
05 / 08
Image Credit : Istock

गर्म जगह पर चार्ज करना

​अगर फोन को गर्म वातावरण में चार्ज किया जाए तो बैटरी का तापमान तेजी से बढ़ जाता है। यह स्थिति बैटरी स्वेलिंग और ओवरहीटिंग का कारण बन सकती है। चार्जिंग हमेशा ठंडी और हवादार जगह पर करनी चाहिए। सीधे धूप से आकर फोन को चार्ज नहीं करना चाहिए।​

चार्जिंग पोर्ट की लापरवाही
06 / 08
Image Credit : Istock

चार्जिंग पोर्ट की लापरवाही

​धूल और नमी चार्जिंग पोर्ट को प्रभावित कर सकते हैं। अगर पोर्ट साफ न हो तो चार्जिंग सही तरह से नहीं होती और शॉर्ट सर्किट का खतरा भी बना रहता है। समय-समय पर पोर्ट को साफ करना जरूरी है।​

बार-बार फास्ट चार्जिंग का इस्तेमाल
07 / 08
Image Credit : Istock

बार-बार फास्ट चार्जिंग का इस्तेमाल

​फास्ट चार्जिंग सुविधा भले ही समय बचाती हो, लेकिन लगातार इसका इस्तेमाल बैटरी पर दबाव डालता है। सामान्य चार्जिंग को प्राथमिकता देना बैटरी की सेहत के लिए बेहतर माना जाता है।​

चार्जिंग के दौरान कवर न हटाना
08 / 08
Image Credit : Istock

चार्जिंग के दौरान कवर न हटाना

​फोन को कवर के साथ चार्ज करने से गर्मी बाहर नहीं निकल पाती। इससे बैटरी का तापमान तेजी से बढ़ सकता है। चार्जिंग करते समय कवर हटाना बैटरी के लिए सुरक्षित होता है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited