Jio Anniversary: जियो के 9 साल पूरे, अंबानी ने खोला खजाना, बिना शर्त 1 महीने के लिए सबकुछ फ्री

Jio Anniversary offer: रिलायंस जियो 5 सितंबर यानी आज अपनी लॉन्चिंग के 10वें साल में प्रवेश कर गया। 9 वर्ष पूरे होने के मौके पर रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने 50 करोड़ जियो यूजर्स को तोहफा देते हुए, कई नए सेलिब्रेशन प्लान लॉन्च किए। इनमें अनलिमिटेड मनोरंजन वाला वीकेंड प्लान, महीने भर चलने वाला विशेष ऑफर और साल भर चलने वाले सरप्राइज शामिल हैं।

जियो ग्राहकों के लिए तीन नए ऑफर्स
01 / 06
Image Credit : Jio

​जियो ग्राहकों के लिए तीन नए ऑफर्स​

​जियो सिम इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए तीन सेलिब्रेशन प्लान लाए गए हैं। एनिवर्सरी वीकेंड ऑफर के तहत 5जी यूजर्स को मिलेगा अनलिमिटेड डेटा। जियो अपने सभी 5जी यूजर्स को 5 से 7 सितंबर के बीच यानी आने वाले वीकेंड पर अनलिमिटेड डेटा उपलब्ध कराएगी चाहे उनका प्लान कोई भी क्यों ना हो। दूसरी तरफ सभी 4G स्मार्टफोन उपयोगकर्ता 39 रुपये के डेटा ऐड-ऑन का विकल्प चुन कर 3जीबी प्रतिदिन 4G डेटा का आनंद ले सकेंगे​

जियो का दूसरा ऑफर
02 / 06
Image Credit : Jio

​जियो का दूसरा ऑफर​

दूसरा ऑफर है महीने भर चलने वाला सेलिब्रेशन प्लान। यह 349 रुपये से अधिक के प्लान वाले ग्राहकों के लिए है। 5 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच में 2GB/प्रतिदिन और उससे ज़्यादा के लॉन्ग-टर्म प्लान पर जियो यूजर्स को मिलेगा अनलिमिटेड 5जी डेटा। जियो फाइनेंस द्वारा जियो गोल्ड पर 2% अतिरिक्त डिजिटल गोल्ड साथ ही 3,000 रुपये के सेलिब्रेशन वाउचर इसमें शामिल होंगे।

जियो हॉटस्टार और जियो सावन प्रो फ्री
03 / 06
Image Credit : Jio

​जियो हॉटस्टार और जियो सावन प्रो फ्री​

​जियो हॉटस्टार और जियो सावन प्रो का 1 महीने का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। प्लान के तहत ज़ोमैटो गोल्ड का 3 महीने का तो नेटमेड्स फ़र्स्ट 6 महीने का सब्सक्रिप्शन भी साथ आएगा। ग्राहक जियो होम का 2 महीने के मुफ़्त ट्रायल का फायदा भी उठा सकेंगे। ये लाभ सभी पोस्टपेड ग्राहकों के लिए भी लागू होंगे। 349 रुपये से कम की वाले यूजर्स 100 रुपये का पैक जोड़ कर यह लाभ उठा सकेंगे। ​

जियो का तीसरा ऑफर
04 / 06
Image Credit : Jio

​जियो का तीसरा ऑफर​

सिम यूजर्स के लिए तीसरा ऑफर है एनिवर्सरी ईयर सेलिब्रेशन जिसमें 349 रुपये के 12 मासिक रिचार्ज समय पर पूरे करने पर 13वें महीने की सेवाएं ग्राहक को मुफ़्त में मिलेंगी। यानी जो भी सेवाएं वे 12 महीने ले रहे थे 13वें महीने वही सुविधाएं मुफ्त में मिलेंगी।

जियो होम
05 / 06
Image Credit : Jio

जियो होम

साथ ही वाई-फाई-6 राउटर और 4K स्मार्ट सेट टॉप बॉक्स के साथ अमेजन प्राइम लाइट 2 के महीने मुफ्त, जियो फाइनेंस द्वारा जियो गोल्ड पर 2% अतिरिक्त डिजिटल गोल्ड और 3,000 रुपये मूल्य के बराबर सेलिब्रेशन वाउचर भी मिलेंगे ऑफर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए, www.jio.com पर क्लिक करें। फोटो- istock​​

जियो होम
06 / 06
Image Credit : Jio

​जियो होम​

​जियो, नए होम यूजर्स के लिए ऑफर्स की सौगत लेकर आया है। 5 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच केवल 1200 रुपये में 2 महीने का नया जियो होम कनेक्शन ऑफर किया जा रहा है। जियो होम सर्विस के तहत 1000+ टीवी चैनल, 30 एमबीपीएस अनलिमिटेड डेटा, 12+ ओटीटी ऐप्स (जियो हॉटस्टार + अन्य) का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। फोटो- istock​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited