अंबानी ने कर दिया 50 करोड़ ग्राहकों का इंतजाम, 200 रु. से कम में ही अनलिमिटेड 5G डाटा

Jio 5G Plan: मुकेश अंबानी ने हाल ही में कहा था कि जियो के ग्राहकों की संख्या 50 करोड़ के पार हो चुकी है। रिचार्ज प्लान महंगे होने के बाद आज भी जियो के प्लान एयरटेल के मुकाबले सस्ते हैं।

अनलिमिटेड 5जी
01 / 07
Image Credit : Jio

अनलिमिटेड 5जी

​आज भी जियो के पास कई सारे ऐसे प्लान हैं जिनमें अनलिमिटेड 5जी डाटा मिलता है लेकिन अधिकतर लोगों को इसकी जानकारी ही नहीं है। ​

लोगों को नहीं है जानकारी
02 / 07
Image Credit : Jio

लोगों को नहीं है जानकारी

आज की इस रिपोर्ट में हम आपको जियो के 5 ऐसे प्लान के बारे में जिनमें अनलिमिटेड 5जी डाटा मिलता है। प्लान की शुरुआती कीमत 200 रुपये से भी कम है। आइए जानते हैं...

जियो का 449 रुपये वाला प्लान
03 / 07
Image Credit : Jio

​जियो का 449 रुपये वाला प्लान​

​जियो का यह प्लान अनलिमिटेड 5जी डाटा के साथ आता है। इसमें रोज 3 जीबी डाटा मिलता है। इसके अलावा 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। ​

जियो का 445 रुपये का प्लान
04 / 07
Image Credit : Jio

​जियो का 445 रुपये का प्लान​

जियो के इस प्लान में भी अनलिमिटेड 5जी मिलता है। यह प्लान रोज 2 जीबी डाटा के साथ आता है। इसमें भी 28 दिनों की वैधता मिलती है। इसमें Sony LIV और ZEE5 का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

जियो का 399 रुपये वाला प्लान
05 / 07
Image Credit : Jio

​जियो का 399 रुपये वाला प्लान​

​इस प्लान में रोज 2.5 जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड 5जी डाटा मिलता है। इसकी वैधता 28 दिनों की है।​

349 रुपये वाला प्लान
06 / 07
Image Credit : Jio

​349 रुपये वाला प्लान​

​इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें 90 दिनों के लिए जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता है, जबकि इस प्लान की वैधता 28 दिनों की ही है। इसमें भी अनलिमिटेड 5जी मिलता है। इसमें रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा। ​

198 रुपये वाला प्लान
07 / 07
Image Credit : Jio

​198 रुपये वाला प्लान​

​यह जियो का सबसे सस्ता अनलिमिटेड 5जी डाटा वाला प्लान है। इसमें रोज 2 जीबी डाटा मिलता है। इसकी वैधता 14 दिनों की है। इसमें मैसेजिंग भी फ्री है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited