Jio VoNR और VoLTE में क्या है बड़ा अंतर? यहां जान लें जियो की नई सर्विस के बारे में

Jio Launched VoNR: रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। जियो समय-समय पर ग्राहकों के लिए नए-नई सर्विस लाता रहता है। कंपनी ने दीवाली से पहले अपने करोड़ों यूजर्स के लिए देशभर में VoNR की सर्विस शुरू कर दी है। आइए आपको इसके बारे में डिटेल से बताते हैं।

रिलायंस जियो देश की नंबर एक टेलीकॉम कंपनी है। हाल ही में जियो ने अपने 9 साल कंप्लीट होने के मौके पर ग्राहकों के लिए कुछ धमाकेदार ऑफर्स पेश किए थे लेकिन अब कंपनी ने दीवाली से पहले सबसे कुछ ऐसा कर दिया है जिसने ग्राहकों को बड़ी राहत दे दी है।
01 / 07
Image Credit : Jio/Digit

रिलायंस जियो देश की नंबर एक टेलीकॉम कंपनी है। हाल ही में जियो ने अपने 9 साल कंप्लीट होने के मौके पर ग्राहकों के लिए कुछ धमाकेदार ऑफर्स पेश किए थे लेकिन अब कंपनी ने दीवाली से पहले सबसे कुछ ऐसा कर दिया है जिसने ग्राहकों को बड़ी राहत दे दी है।

अगर आपके मोबाइल फोन में जियो का सिम है तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जियो ने नई सर्विस शुरू कर दी है। जियो ने दीवाली आने से पहले अपने 50 करोड़ ग्राहकों के लिए एक बड़ा धमाका कर दिया है।
02 / 07
Image Credit : Jio/Digit

अगर आपके मोबाइल फोन में जियो का सिम है तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जियो ने नई सर्विस शुरू कर दी है। जियो ने दीवाली आने से पहले अपने 50 करोड़ ग्राहकों के लिए एक बड़ा धमाका कर दिया है।

जियो ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए देशभर में VoiceOver New Radio यानी VoNR सर्विस को लॉन्च कर दिया है। जियो की इस नई सर्विस को आप अब तक फोन में मिल रही VOLTE का अपग्रेडेड वर्जन मान सकते हैं। इस नई सर्विस को यूजर्स  कॉलिंग में बड़ी सुविधा मिलने वाली है।
03 / 07
Image Credit : Jio/Digit

जियो ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए देशभर में VoiceOver New Radio यानी VoNR सर्विस को लॉन्च कर दिया है। जियो की इस नई सर्विस को आप अब तक फोन में मिल रही VOLTE का अपग्रेडेड वर्जन मान सकते हैं। इस नई सर्विस को यूजर्स कॉलिंग में बड़ी सुविधा मिलने वाली है।

Jio ने VoNR सर्विस को पूरी तरह से स्वदेसी टेक्नोलॉजी पर तैयार किया है। इस VoNR सर्विस का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आप अब 5G नेटवर्क पर हाई क्वालिटी कॉलिंग का लुत्फ ले पाएंगे। आइए आपको बताते हैं कि आखिर Jio VoNR और VoLTE में क्या अंतर है।
04 / 07
Image Credit : Jio/Digit

Jio ने VoNR सर्विस को पूरी तरह से स्वदेसी टेक्नोलॉजी पर तैयार किया है। इस VoNR सर्विस का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आप अब 5G नेटवर्क पर हाई क्वालिटी कॉलिंग का लुत्फ ले पाएंगे। आइए आपको बताते हैं कि आखिर Jio VoNR और VoLTE में क्या अंतर है।

आपको बता दें कि Jio VoNR और VoLTE में सबसे बड़ा अंतर टेक्नोलॉजी का है। VoNR पूरी तरह से 5G नेटवर्क पर बेस्ड है। मतलब यह सिर्फ 5G नेटवर्क को ही सपोर्ट करती है। इसकी मदद से आप हाई क्वालिटी 5G वॉइस कॉलिंग कर पाएंगे। इसके साथ ही इससे आपको पहले की तुलना में ज्यादा बेहतर 5G इंटरनेट कनेक्टिविटी भी मिलेगी।
05 / 07
Image Credit : Jio/Digit

आपको बता दें कि Jio VoNR और VoLTE में सबसे बड़ा अंतर टेक्नोलॉजी का है। VoNR पूरी तरह से 5G नेटवर्क पर बेस्ड है। मतलब यह सिर्फ 5G नेटवर्क को ही सपोर्ट करती है। इसकी मदद से आप हाई क्वालिटी 5G वॉइस कॉलिंग कर पाएंगे। इसके साथ ही इससे आपको पहले की तुलना में ज्यादा बेहतर 5G इंटरनेट कनेक्टिविटी भी मिलेगी।

अगर VoLTE की बात करें तो यह 4G नेटवर्क को सपोर्ट करती है। जब आप VoLTE के जरिए कॉल करते हैं तो यह 4G नेटवर्क से कनेक्ट होती है। VoLTE में आपको कॉल कनेक्ट होने पर थोड़ा इंतजार करना पड़ता है लेकिन VoNR में कॉल तुरंत कनेक्ट हो जाती है।
06 / 07
Image Credit : Jio/Digit

अगर VoLTE की बात करें तो यह 4G नेटवर्क को सपोर्ट करती है। जब आप VoLTE के जरिए कॉल करते हैं तो यह 4G नेटवर्क से कनेक्ट होती है। VoLTE में आपको कॉल कनेक्ट होने पर थोड़ा इंतजार करना पड़ता है लेकिन VoNR में कॉल तुरंत कनेक्ट हो जाती है।

अगर आप अपने फोन की सेटिंग में जाकर VoNR को ऑन करते हैं तो आपको नेटवर्क टॉवर के पास वोल्टे की जगह VoNR लिखा हुआ मिलेगा। हालांकि आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि यह 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है तो आपके क्षेत्र में 5G कनेक्टिविटी होना जरूरी है।
07 / 07
Image Credit : Jio/Digit

अगर आप अपने फोन की सेटिंग में जाकर VoNR को ऑन करते हैं तो आपको नेटवर्क टॉवर के पास वोल्टे की जगह VoNR लिखा हुआ मिलेगा। हालांकि आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि यह 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है तो आपके क्षेत्र में 5G कनेक्टिविटी होना जरूरी है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited