​मिलिट्री ग्रेड वाला दुनिया का सबसे सस्ता फोन भारत में लॉन्च, कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे आंधी-पानी-धूल​

​यदि आप भी बहुत ही कम कीमत में किसी मिलिट्री ग्रेड वाले फोन का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। आईटेल ने भारतीय बाजार में अपने नए फोन itel A90 Limited Edition को लॉन्च कर दिया है जो कि एक मिलिट्री ग्रेड का स्मार्टफोन है। itel A90 Limited Edition को MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन मिला है। ​

3P promise
01 / 06
Image Credit : Itel

​3P promise​

​साथ ही इसे IP54 की रेटिंग भी मिली है जो कि पानी और धूल से बचाव के लिए है। यह फोन “3P promise” के साथ आता है यानी यह धूल, पानी और गिरने पर सुरक्षित रहेगा। फोन के साथ फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट सुविधा भी मिल रही है जो कि फोन को खरीदने के 100 दिनों तक मान्य होगी।​

itel A90 Limited Edition की स्पेसिफिकेशन
02 / 06
Image Credit : Itel

​itel A90 Limited Edition की स्पेसिफिकेशन​

फोन में 6.6 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन के साथ DTS पावर्ड ऑडियो भी मिला है।

कैसा है कैमरा
03 / 06
Image Credit : Itel

कैसा है कैमरा

itel A90 Limited Edition में स्लाइडिंग जूम के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। itel A90 Limited Edition के साथ ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर भी है। इसके अलावा इसमें आईफोन जैसा डायनेमिक बार दिया गया है।

तीन कलर्स
04 / 06
Image Credit : Itel

​तीन कलर्स ​

A90 Limited Edition को तीन कलर में पेश किया गया है जिनमें स्पेस टाइटेनियम, स्टालिट ब्लैक और ऑरोरा ब्लू शामिल हैं। फोन को 3GB+5GB और 4GB+8GB एक्सपेंडेबल रैम के साथ पेश किया गया है। इसमें 64GB की स्टोरेज मिलेगी।

3 साल ना हैंग होने की गारंटी
05 / 06
Image Credit : Itel

​3 साल ना हैंग होने की गारंटी​

फोन में T7100 प्रोसेसर है और 36 महीने तक यानी 3 साल तक फोन हैंग नहीं होगा। कंपनी ने इसकी गारंटी दी है।

फेस अनलॉक भी
06 / 06
Image Credit : Itel

फेस अनलॉक भी

​फोन में फेस अनलॉक के अलावा साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 15W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है लेकिन बॉक्स में 10W का चार्जर मिलेगा।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited