नौकरी करने वालों को मोदी सरकार दे रही 15,000 रुपये, इस पोर्टल से ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

How to register on PMVBRY portal: यदि आप भी युवा हैं और आप पहली बार नौकरी करने जा रहे हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। पहली नौकरी पर सरकार आपको 15,000 रुपये दे रही है और इसकी घोषणा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है।

मोदी सरकार युवाओं को दे रही है 15000 रुपये ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
01 / 07
Image Credit : Pmvbry.epfindia.gov.in

​​मोदी सरकार युवाओं को दे रही है 15,000 रुपये, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन​

यदि आप भी युवा हैं और आप पहली बार नौकरी करने जा रहे हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। पहली नौकरी पर सरकार आपको 15,000 रुपये दे रही है और इसकी घोषणा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है। (Photo- PMVBRY portal)

लाइव हुआ पोर्टल
02 / 07
Image Credit : Pmvbry.epfindia.gov.in

​लाइव हुआ पोर्टल​

​प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना पोर्टल (PMVBRY) को अब लाइव कर दिया गया है। यदि आप पहली बार नौकरी करने जा रहे हैं और 15,000 रुपये लेना चाह रहे हैं तो आपको इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। आइए जानते हैं PMVBRY पर रजिस्ट्रेशन का तरीका, PMVBRY के फायदे और योग्यता... Photo- PMVBRY portal​

1 जुलाई 2025 के बाद से 31 जुलाई 2027 नौकरी पाने वालों को मिलेंगे पैसे
03 / 07
Image Credit : Pmvbry.epfindia.gov.in

​1 जुलाई 2025 के बाद से 31 जुलाई 2027 नौकरी पाने वालों को मिलेंगे पैसे​

​इस योजना के लिए करीब एक लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इसके तहत 1 अगस्त, 2025 से लेकर 31 जुलाई, 2027 तक 3.5 करोड़ रोजगार अवसरों के सृजन को प्रोत्साहन देना है। इस अवधि के बीच में पहली नौकरी पाने वालों को सरकार 15,000 रुपये की सहायता देगी। Photo- PMVBRY portal​

कंपनियों को भी मिलेंगे पैसे
04 / 07
Image Credit : Pmvbry.epfindia.gov.in

​कंपनियों को भी मिलेंगे पैसे​

​इस योजना के दूसरे भाग में नौकरी देने वाली कंपनियों को भी सरकार नौकरी देने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। नियोक्ताओं को 6 महीने तक नौकरी बनाए रखने की शर्त पर 2 वर्षों तक प्रति कर्मचारी ₹3,000/माह तक प्रोत्साहन मिलेगा। विनिर्माण क्षेत्र के लिए यह लाभ 4 साल तक मिलेगा। 50 से कम कर्मचारी वाले प्रतिष्ठानों को कम से कम 2 नए कर्मचारियों की भर्ती करनी होगी। 50 से अधिक कर्मचारी वाले प्रतिष्ठानों को 5 नए कर्मचारियों की भर्ती करनी होगी। Photo- PMVBRY portal​

कैसे मिलेंगे 15 हजार रुपये
05 / 07
Image Credit : Pmvbry.epfindia.gov.in

​कैसे मिलेंगे 15 हजार रुपये​

​जैसा कि आपको पहले ही बताया जा चुका है इस योजना के तहत नई नौकरी पाने वालों को कुल 15,000 रुपये सरकार की ओर से मिलेंगे जो कि दो किस्तों में मिलेंगे। यह पेमेंट आधार ब्रिज भुगतान प्रणाली (ABPS) के जरिए की जाएगी। वहीं नियोक्ताओं को प्रति नए कर्मचारी अधिकतम 3000 रुपये प्रति माह तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह राशि नियोक्ताओं को सीधे पैन लिंक्ड बैंक अकाउंट में दी जाएगी। Photo- PMVBRY portal​

PMVBRY पर कैसे करें रजिस्ट्रेशन
06 / 07
Image Credit : Pmvbry.epfindia.gov.in

​PMVBRY पर कैसे करें रजिस्ट्रेशन​

​सरकार ने इसके लिए प्रधानमंत्री विकसित भारत रोज़गार योजना पोर्टल पेश किया है। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको https://pmvbry.epfindia.gov.in या https://pmvbry.labour.gov.in पर जाना होगा। इशके अलावा आप ‘उमंग’ ऐप पर भी अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) डालकर भी इस योजना से जुड़ सकते हैं। उमंग ऐप पर फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी (FAT) के जरिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जेनरेट करना होगा। Photo- PMVBRY portal​

उमंग ऐप से से जेनरेट होगा UAN नंबर
07 / 07
Image Credit : Pmvbry.epfindia.gov.in

​उमंग ऐप से से जेनरेट होगा UAN नंबर​

​प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोजगार योजना का कार्यान्वयन श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के माध्यम से किया जाएगा। मंत्रालय ने कहा कि कर्मचारी भविष्य निधि एवं विविध उपबंध अधिनियम, 1952 के दायरे से बाहर रखे गए प्रतिष्ठान भी इस योजना का हिस्सा होंगे, हालांकि इसके लिए उन्हें इलेक्ट्रॉनिक चालान एवं रिटर्न दाखिल करना होगा। Photo- PMVBRY portal​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited