क्यों होती है बारिश की सौंधी सुगंध, क्या वजह नहीं जानना चाहेंगे आप
अगर आपने कभी गौर किया हो तो आपने ये महसूस किया होगा कि जैसे ही बारिश की पहली बूंद धरती को छूती है वैसे ही प्रकृति में एक सौंधी सी खुशबू फैल जाती है। क्या आपको मालूम है कि आखिर ऐसा क्यों होता है? अगर आपको ये नहीं पता तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा क्यों होता है और इस पूरी प्रक्रिया को क्या कहते हैं।

लोगों को बारिश का रहता है इंतजार
बरसात के मौसम को लोग बहुत पसंद करते हैं। इस मौसम में हमारी धरती और भी सुंदर दिखने लगती है। ऐसा लगता है जैसे पृथ्वी ने खुद का सोलह श्रृंगार कर लिया हो। गर्मी पड़ते ही लोग इस मौसम का बेसब्री से इंतजार करने लगते हैं और जैसे ही बारिश की पहली बूंदें धरती को छूती हैं, एक अनोखी खुशबू आबोहवा में फैल जाती है।

बारिश होते ही क्यों आने लगती है सौंधी सी खुशबू?
क्या आपको पता है कि ये सुगंध किस वजह से फैलती है और इसे क्या कहते हैं? अगर आपको इस बारे में नहीं पता तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर धरती पर बारिश की बूंद पड़ते ही सौंधी सी खुशबू क्यों आने लगती है।

क्या कहते हैं इस खुशबू को?
सबसे पहले हम आपको यह बता दें कि इस सौंधी सी सुगंध को हम "पेट्रिकोर" कहते हैं और यह प्रकृति का एक अनमोल तोहफा है जिसे हम महसूस करते हैं। यह सुगंध हमें ताजगी और सुकून का एहसास कराती है।

सौंधी सी खुशबू के पीछे ये है कारण
चलिए अब हम आपको ये बताते हैं कि बारिश के मौसम में आखिर ये सुगंध क्यों आती है। दरअसल बात ऐसी है कि बारिश की बूंदें जब धरती की सूखी मिट्टी को छूती हैं, तब मिट्टी में मौजूद बैक्टीरिया और सूक्ष्मजीव एक खास तरह की गंध छोड़ते हैं, जो हवा में मिलकर एक सौंधी सी खुशबू बन जाती है, जो हमें बेहद सुकून का एहसास करवाती है।

किस बैक्टीरिया की वजह से फैलती है ये खुशबू?
अब आइए आपको ये बताते हैं कि जिन बैक्टीरिया की वजह से बारिश के मौसम में सौंधी सी खुशबू आती है, उन्हें "एक्टिनोमाइसीट्स" बैक्टीरिया कहते हैं। ये बैक्टीरिया बारिश के पानी के साथ रासायनिक प्रतिक्रिया करते हैं, जिससे हवा में सौंधी सी खुशबू फैल जाती है और इस पूरी प्रक्रिया को हम "पेट्रिकोर" कहते हैं।

पेड़-पौधों से और भी तेज हो जाती है ये सुगंध
इस दौरान बारिश के मौसम में पेड़ और पौधों से निकलने वाले तेल और रस हवा में मिलकर इस सौंधी सुगंध को और भी गहरा कर देते हैं। खासकर चंदन, नीम और यूकेलिप्टस जैसे पेड़ इसकी खुशबू को और भी तेज कर देते हैं।

प्यारा सा एहसास दिलाती है ये सौंधी सुगंध
बारिश के मौसम में आने वाली यह सौंधी सुगंध हमें अपने बचपन की याद दिलाती है। साथ ही, ये सुगंध गीली मिट्टी में खेलने और प्रकृति के करीब होने का भी एहसास दिलाती है। यह गंध सिर्फ एक सुगंध नहीं, बल्कि यादों का एक पिटारा है।

एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में बन गया कैच छूटने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

श्री श्री रविशंकर का हेल्दी मंत्र! बोले फिट रहने के लिए जरूर अपनाएं खानपान की ये सिंपल सी आदतें

अंदर से कैसी दिखती है यूपी की नंबर वन यूनिवर्सिटी BHU, एडमिशन के लिए लगती है लंबी लाइन

iPhone 17 Series: 4 नए आईफोन हुए लॉन्च, जानें सभी की भारत में कीमत और फीचर्स

डेवाल्ड ब्रेविस ने SA20 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, IPL से इतने करोड़ रुपए ज्यादा होगी कमाई

'बाबू बोलने पर पानीपूरी फ्री', गोलगप्पे वाले का ऑफर देख चौंधिया गई पब्लिक, लोग बोले- किसी ने I Love You बोल दिया तो पूरा स्टॉल ही दे देगा

iPhone 17 Pro Max, iPhone Air और iPhone 17 में क्या है अंतर, खरीदने से पहले जानना जरूरी

UPTET Exam 2025: खत्म हुआ इंतजार! उत्तर प्रदेश में बड़ी भर्ती का नोटिस जारी, जानें कब होगा एग्जाम

अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' का हिस्सा ना होने पर Sonakshi Sinha ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'नाराज होकर भी...'

Baghpat News: बागपत में मां ने ली तीन बेटियों की जान, फिर किया सुसाइड, इस वजह से उठाया ये खौफनाक कदम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited