Aaj Ka Rashifal 13 September 2025: शनिवार का दिन किस राशि के लिए होगा शुभ? तो किन दो राशियों की बिगड़ेगी तबीयत, पढ़ें राशिफल यहां

आज का राशिफल 13 सितम्बर 2025 (pic credit: canva)
Aaj Ka Rashifal 13 September 2025: (आज का राशिफल 13 सितम्बर 2025): आज मेष राशि के जातकों को जो बिजनेस प्रोजेक्ट मिलने थे उनमें रुकावटें थीं, जिसका समाधान आज सायंकाल तक हो जाएगा। वृष राशि के लोग क्रोध व तनाव पर संयम रखें। कर्क राशि वालों के कुछ रुके सरकारी कार्यों को आज पूर्ण कर सकते हैं। यहां पढ़ें 12 राशियों का पूरा राशिफल-
13 सितम्बर का राशिफ़ल-
1मेष-चन्द्रमा वृष यानी द्वितीय गोचर कर रहे हैं।।जाँब व कॅरियर के मार्ग में नवीन अवसरों का सुखद संयोग प्राप्त होगा।दरअसल जो बिजनेस प्रोजेक्ट आपको मिलने थे उनमें रुकावटें थीं, जिसका समाधान आज सायंकाल तक हो जाएगा।युवा लव लाइफ में खुश व प्रफुल्लित रहेंगे।यात्रा करना आपके लिए हितकर रहेगा।क्रोध से बचने का प्रयास करें। आज का उपाय--श्री सूक्त का पाठ करें।तिल व उड़द का दान करना श्रेयष्कर है। शुभ रंग --लाल व नारंगी।आज का शुभ अंक -02 व 03
2वृष- आज चन्द्रमा इसी राशि में गोचर कर रहे हैं। जाँब में प्रोमोशन का प्रयास करें,अपने वर्क पर ध्यान केंद्रित करें।क्रोध व तनाव पर संयम रखें।बिजनेस में आप कुछ विशेष प्रोजेक्ट को सफल करने के पीछे लगे रहेंगे।धन के ज्यादा व्यय को लेकर चिंतित रहेंगे।आज का उपाय --गाय को गुड़ खिलाएं।श्री विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ आपको प्रोग्रेस देगा।शुभ रंग --लाल व हरा।आज का शुभ अंक --03 व 07
3 मिथुन-आज का दिन बिजनेस में कई नवीन अवसरों को देने वाला है। द्वादश चन्द्रमा धार्मिक यात्रा के लिए अच्छा रहेगा।रुका हुआ धन प्राप्त होगा।किसी उच्चाधिकारी के बिहैव को लेकर चिंतित रहेंगे।आज आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी लेकिन वाद विवाद की संभावना भी है।आज का उपाय --श्री सूक्त का पाठ करें।गाय को गुड़ खिलाएं।शुभ रंग --हरा व आसमानी।आज का शुभ अंक --03 व 09
4कर्क- चन्द्रमा इसी राशि से एकादश भाव में गोचर कर रहे हैं।एकादश लाभ का भाव है। कुछ रुके सरकारी कार्यों को आज पूर्ण कर सकते हैं। अभी तक लगातार प्रयास करने के बावजूद भी जाँब में आशातीत सफलता नहीं मिल रही है लेकिन भविष्य में बेहतर परिणाम पाएंगे।लव लाइफ में सुखद मोड़ आ सकता है।आप घर में गार्जियन से अपने विवाह की बात करें। आज का उपाय ---सुंदरकांड का पाठ करें।शुभ रंग --सफेद व नीला ।आज का शुभ अंक --04 व 06
5सिंह- सूर्य इसी राशि में व चन्द्रमा दशम यानी कर्म भाव में शुभ प्रभाव दे रहे हैं। शेयर ,रियल स्टेट व गारमेंट्स बिजनेस में कामयाबी मिलेगी। राजनीतिज्ञ सफलता प्राप्त करेंगे।मङ्गल आत्मबल को मजबूत करेंगे।जाँब में अपना वर्क और बेहतर करने के लिए अपनी ऊर्जा का सही उपयोग करें।सही दिशा में कार्य करें। लव लाइफ बेहतर रहेगी।आज का उपाय -- हनुमान चालीसा का 07 बार पाठ करें व गुड़ का दान करें।शुभ रंग -नारंगी व लाल।आज का शुभ अंक --05 व 08
6कन्या- वृष के चन्द्रमा व मिथुन राशि के गुरु दिवस को मङ्गलमय करेंगे।जाँब परिवर्तन की अग्रिम योजनाओं को टालें मत,सकारात्मक दिशा में कार्य करें।यह कार्य ही आपको सफल करेगा। धार्मिक अनुष्ठान का संकल्प पूर्ण हो जाएगा।छात्र सफल रहेंगे। उनका कॅरियर अति उत्तम रहेगा। आज का उपाय --शिवलिंग को गंगाजल ,कुशोदक व बेल पत्र अर्पित करें।चावल का दान करें।शुभ रंग -हरा व नारंगी।आज का शुभ अंक --05 व 08
7तुला-- अष्टम चन्द्रमा व खष्ठम शनि जाँब व बिजनेस के लिए अनुकूल हैं।मैनेजमेंट ,आईटी व बैंकिंग जाँब के जातक लाभान्वित होंगे।आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी।धार्मिक सतसंग आपके मन को अवसाद व तनाव से मुक्त रखेगी।जाँब में किसी विशेष पोस्ट को लेकर मानसिक सोच हानिप्रद हो सकती है। संतान की सफलता से खुश रहेंगे। आज का उपाय -हनुमानबाहुक का पाठ करें।मूंग व गुड़ का दान करें।शुभ रंग -सफेद व बैगनी।आज का शुभ अंक --04 व 07
8वृश्चिक-एकादश मंगल व सप्तम चन्द्रमा छात्रों के आत्मबल को स्ट्रांग करें। शनि पँचम हैं।आर्थिक उन्नयन से मन आनंदित व ऊर्जा से भरा रहेगा।स्वास्थ्य को लेकर चली आ रही कुछ चिंताएं जो मन मे थीं उनका समाधान भी हो जाएगा।मित्रों का सहयोग लाभप्रद रहेगा। छात्र सफल रहेंगे। संतान की सफलता को लेकर प्रसन्न रहेंगे।आज का उपाय --भगवान विष्णु जी के मंदिर जाएं व उनकी चार परिक्रमा करें।सुंदरकांड का पाठ करने से बिगड़े कार्य बनते हैं।शुभ अंक --03 व 06। आज का शुभ रंग -लाल व सफेद
9 धनु- चन्द्रमा खष्ठम स्वास्थ्य के लिए बहुत शुभ नहीं है।सप्तम गुरु व चतुर्थ शनि आपके लिए अनुकूल है।जाँब व व्यवसाय में सफलता से मन प्रसन्न रहेगा।स्टूडेंटस अध्ययन को और बेहतर करें। व्यवसाय को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। लव लाइफ को लेकर उत्साह व आनन्द में रहेंगे। लव पार्टनर को खूबसूरत पेंटिंग गिफ्ट करें।आज का उपाय--श्री सूक्त का पाठ करें।अन्न दान करते रहें।शुभ अंक --02 व 03। आज का शुभ रंग --बैगनी व लाल
10मकर- चन्द्रमा पँचम व गुरु खष्ठम हैं। आज का दिवस मङ्गलमय हैं।छात्रों का कॅरियर में परफार्मेंस पहले से बेहतर होगा।परिश्रम बढ़ा दें।अपनी धार्मिक व आध्यात्मिक सोच से ही अपने जीवन को सही दिशा दे सकते हैं।जाँब व व्यवसाय में सफल रहेंगे।लव लाइफ बेहतर रहेगी।आज का उपाय ---सूर्य उपासना आपकी सहायता करेगी।सूर्य के द्रव्य मसूर की दाल व गुड़ का दान करें। शुभ रंग --नीला व हरा।आज का शुभ अंक --03 व 09
11 कुम्भ-आप जाँब को लेकर खुश लेकिन कार्यों की अधिकता से बिजी रह सकते हैं। चतुर्थ चन्द्रमा घर में खुशियां देंगे।शनि राशि स्वामी होकर द्वितीय हैं।न्यू बिजनेस डील के लिए सही समय पर उचित निर्णय लेना सीखें। प्रेम में टाइम मैनेजमेंट का ख्याल न रखना प्रॉब्लम दे सकता है।घरेलू विवाद हो सकता है।आज एक अच्छी बात ये रहेगी कि अचानक धार्मिक यात्रा का संयोग बना सकता है। आज का उपाय -कनकधारास्तोत्र का पाठ व अन्न दान करें।शुभ अंक --05 व 06।आज का शुभ रंग -सफेद व नारंगी
12 मीन-चन्द्रमा तृतीय व शनि इसी राशि में हैं।जाँब में प्रोमोशन को लेकर खुश रहेंगे।छात्र अपनी कार्य पद्धति को सही दिशा देंगे जिसमें आपके सहयोगियों व पिता का बहुत योगदान रहेगा।किसी न्यू बिजनेस प्रोजेक्ट को प्राप्त करने में सफल रहेंगे।लव लाइफ में खूबसूरत डिनर संभावित है। आज का उपाय --श्री आदित्यह्र्दयस्तोत्र के 03 पाठ से सम्पूर्ण समस्याओं का समाधान होगा।शुभ रंग --लाल व पीला।आज का शुभ अंक --02 व 09
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। राशिफल (Rashifal News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सुजीत जी महाराज ज्योतिष और वास्तु विज्ञान एक्सपर्ट हैं जिन्हें 20 वर्षों का ज्योतिष, तंत्र विज्ञान का अनुभव हासिल हैं। 25000 से ऊपर लेख देश के कई बड़...और देखें

Aaj Ka Rashifal 11 September 2025: वृष राशि वाले खान पान पर रखें संयम तो कर्क राशि की लव लाइफ में आएगा नया मोड़, पढ़ें पूरा राशिफल

Aaj Ka Rashifal 10 September 2025: आज कुम्भ राशि वालों का हो सकता है घरेलू विवाद, वृष राशि वाले रखें वाणी पर संयम, जानें कैसा रहेगा अन्य राशियों का हाल

Aaj Ka Rashifal 9 September 2025: मंगलवार का दिन इन चार राशियों के लिए रहेगा मंगलमय, यहां पढ़ें 12 राशियों का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 8 September 2025: सोमवार का दिन इन दो राशियों की चमकाएगा किस्मत, यहां पढ़ें 12 राशियों का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 7 September 2025: रविवार के दिन मेष, तुला, वृश्चिक राशि की बदलने वाली है किस्मत, यहां पढ़ें पूरा राशिफल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited