राशिफल

3 August 2025 Rashifal: रविवार के दिन किस राशि पर बरसेगी सूर्यदेव की कृपा, पढ़ें 12 राशियों का दैनिक राशिफल यहां

3 August 2025 Rashifal (आज का राशिफल 3 अगस्त 2025): आज, रविवार का दिन किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है और किस राशि के जातकों को सावधान रहने की जरूरत है, इस बात की जानकारी आपको यहां राशिफल से मिलेगी। यहां 12 राशियों का दैनिक राशिफल मौजूद है।
आज का राशिफल 3 अगस्त 2025 (photo source: canva)

आज का राशिफल 3 अगस्त 2025 (photo source: canva)

3 August 2025 Rashifal (आज का राशिफल 3 अगस्त 2025): आज मेष राशि के राजनीतिज्ञ सफल रहेंगे। वृष राशि वाले अपने न्यू जाँब में अच्छा व सकारात्मक वातावरण रहेगा ,फिर भी आपके उच्चाधिकारी से आपका विवाद हो सकता है। कर्क राशि के जातकों का आर्थिक सुख बेहतर है। तुला राशि में जो लोग रोग के पेशेंट हैं उनको आज सावधान रहना होगा। पढ़ें दैनिक राशिफल यहां-

Horoscope Of All 12 Zodiac Signs In Hindi-

1मेष- चन्द्रमा आज इसी राशि से अष्टम भाव में गोचर करेंगे।तृतीय गुरु व चतुर्थ सूर्य लाभ दे सकते हैं।राजनीतिज्ञ सफल रहेंगे।यह समय अवसर प्राप्ति का है।धन प्राप्ति के मार्ग में बाधाओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहेंगे।युवा लव लाइफ में क्रोध से बचें।हो सकता है कि शुक्र व चन्द्रमा आपको प्यार में ज्यादा ही समय दे लेकिन आपका कॅरियर भी महत्वपूर्ण है।दिवस संघर्षमय है।स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।खान पान पर ध्यान दें। आज का उपाय ---श्री सूक्त का पाठ करें व गुड़ का दान करें। शुभ रंग --लाल व नारंगी शुभ अंक --03 व 09

2वृष-कुम्भ के शनि तथा सप्तम चन्द्रमा व्यवसाय परिवर्तन दे सकते हैं। न्यू जाँब में अच्छा व सकारात्मक वातावरण रहेगा ,फिर भी आपके उच्चाधिकारी से आपका विवाद हो सकता है।क्रोध पर संयम रखें।चन्द्रमा व शुक्र प्रेम संबंधों में माधुर्यता देगा।जाँब में आप कुछ विशेष प्रोजेक्ट को सफल करने के पीछे लगे रहेंगे।अन्न दान करें।स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे।आज का उपाय --श्री सूक्त का पाठ करें।गेंहू का दान करें।शुभ रंग --हरा व लाल शुभ अंक --05 व 08

3 मिथुन-चन्द्रमा खष्ठम व गुरु इसी भाव में है।आज का दिन जाँब के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है।रुका हुआ कोई बिजनेस कार्य पूर्ण होगा। हेल्थ को लेकर परेशान रहेंगे।आज आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी।युवा प्यार के मामले में ज्यादा इमोशन में पड़ने से बचें।आज का उपाय ---भगवान विष्णु जी की उपासना करें।मिठाई व वस्त्र का दान करें।शुभ रंग --बैगनी व हरा ।शुभ अंक --01 व 03

4कर्क- राशि स्वामी चन्द्रमा पँचम,शनि अष्टम व गुरु एकादश गोचर में जाँब व व्यवसाय के लिए बहुत ही बेहतर प्रभाव देंगे।कॅरियर में प्रगति संभावित है।अभी प्रयास जारी रखें। आज वाहन क्रय करते हैं तो भविष्य में बेहतर परिणाम पाएंगे।लव लाइफ में तनाव आ सकता है। आर्थिक सुख बेहतर है।आज का उपाय --भगवान विष्णु जी के मंदिर जाएं व उनकी 04 परिक्रमा करें।उड़द व गुड़ का दान करें।। शुभ रंग ---सफेद व लाल।आज का शुभ अंक --05 व 08

5सिंह- सूर्य इसी राशि से द्वादश गोचर कर रहे हैं।सूर्य पिता के लिए शुभ है। गुरु मिथुन तथा चन्द्रमा चतुर्थ भाव मे गोचर करके आर्थिक सुख में सफलता देंगे।आप न्यू बिज़नेस डील को लेकर प्रयास में रहेंगे।मित्रों की सहायता मिलेगी।लव लाइफ को और बेहतर करने के लिए कहीं लांग ड्राइव पर जाएं। परिवार के विकास हेतु कार्य करें।स्टूडेंट्स को कॅरियर में सफलता मिलेगी। नित नई सफलताएं आपका आत्मबल बढ़ाएंगी।आज का उपाय ---हनुमान चालीसा का 07 बार पाठ करें।तिल का दान आज का श्रेष्ठ दान है। शुभ रंग --लाल व नारंगी।।आज का शुभ अंक--03 व 06

6कन्या- मीन के शनि,द्वितीय चन्द्रमा व दशम गुरु कॅरियर में उन्नति के लिए अनुकूल हैं।बिजनेस प्रोग्रेस के लिए परिश्रम करना होगा। न्यू बिजनेस डील आपको सफल करेगी।किसी आकस्मिक धन आगमन से मन प्रफुल्लित हो जाएगा।।छात्र सफल रहेंगे।जाँब में आपके उच्चाधिकारियों का सहयोग अति उत्तम रहेगा।आप निःसंकोच अपनी समस्या उनसे शेयर करें। बिजनेस में थोड़ा संघर्ष है। आज का उपाय ---शिव उपासना करें।मसूर व तिल का दान करें। शुभ रंग --पीला व नारंगी ।आज का शुभ अंक --04 व 07

7तुला-इस राशि के चन्द्रमा जाँब के लिए मंगलमय है।आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। वाहन प्रयोग के प्रति एलर्ट रहें।राजनीति से जुड़े लोग लाभान्वित होंगे। जाँब कॅरियर में सफलता है।लव लाइफ बेहतर रहेगी।धार्मिक यात्रा मन को रोमांच व तनाव से मुक्त रखेगी।जो लोग रोग के पेशेंट हैं उनको आज सावधान रहना होगा।लापरवाही स्वास्थ्य के लिए हानिप्रद हो सकती है।असत्य से बचें। आज का उपाय --भगवान शंकर जी की उपासना करें।मूंग व तिल का दान करें।शुभ रंग --पीला व नारंगी।आज का शुभ अंक ---03 व 05

8वृश्चिक-मिथुन के गुरु जाँब में बड़ी सफलता देगा । द्वादश चन्द्रमा छात्रों के लिए शुभ हैं।बुजुर्ग लोगों का आशीर्वाद ले।मन विचलन से परेशान रहेगा।बिजनेस को लेकर चली आ रही कुछ चिंताएं जो मन मे थीं उनका समाधान सायंकाल तक हो जाएगा।आपके उच्चाधिकारियों का सहयोग लाभप्रद रहेगा। बिजनेस में सफलता मिलेगी। आज का उपाय --भगवान शंकर जी की उपासना करने से आपदाएं समाप्त होती है।शुभ रंग --पीला व नारंगी ।आज का शुभ अंक --05 व 06

9 धनु- राशि स्वामी गुरु के सप्तम व चन्द्रमा के एकादश गोचर का सहयोग स्टूडेंट्स को मिलेगा। व्यवसाय में अपने परफार्मेंस को और बेहतर करें। जाँब प्रोमोशन को लेकर परेशान रहेंगे। आर्थिक संताप से मुक्ति मिलेगी। लव लाइफ को लेकर प्रसन्न व आनंदित रहेंगे। सायंकाल कहीं बाहर डिनर पर रहेंगेआज का उपाय --श्री सूक्त का पाठ करें। धार्मिक पुस्तकों का दान लाभदायक है।शुभ रंग --नारंगी व सफेद।आज का शुभ अंक --03 व 07

10मकर- चन्द्रमा दशम गोचर में है।जाँब व बिजनेस के लिए मङ्गल दिवस है।व्यवसाय में आय प्राप्ति के स्रोत बढ़ेंगे।राशि स्वामी शनि तृतीय व गुरु खष्ठम छात्रों के लिए शुभ हैं।घर मे शांति व सुख का वातावरण पहले से बेहतर होगा।आप एक क्रिएटिव व्यक्ति हैं।अपनी सकारात्मक सोच से ही अपने जीवन को सही दिशा दे सकते हैं।प्रेम में सुखद यात्रा होगी।वाहन क्रय करने का विचार आएगा।लव लाइफ को और बेहतर करने के लिए प्रेमी को खूबसूरत गोल्डन रिंग गिफ्ट करें।आज का उपाय --हनुमान चालीसा का 07 बार पाठ करें।धार्मिक पुस्तकों व तिल का दान सहायक है।शुभ अंक -सफेद व हरा।आज का शुभ अंक -03 व 04

11 कुम्भ-भाग्य भाव का चन्द्रमा व पँचम गुरु परिवार के लिए मंगलमय है।जाँब में परिवर्तन कर सकते हैं।ऑफिस समस्याओं को अति शीघ्र हल करें।बिजनेस में सिस्टेमेटिक कार्य करने से आप अपने प्रोजेक्ट को सही समय पर पूरा कर लेंगे।शनि व केतु बोन प्रॉब्लम दे सकते हैं।पिता का स्वास्थ्य अब बेहतर हो सकता है।राजनीति के लोग लाभ में रहेंगे। आज का उपाय --शिवलिंग का बेल पत्र ,दूध व गंगा जल से रुद्राभिषेक करें।शुभ रंग -नीला व बैगनी।आज का शुभ अंक --03 व 06

12 मीन- चन्द्रमा इसी राशि में अष्टम भाव में है। गुरु चतुर्थ गोचर कर रहे हैं।किसी पारिवारिक रिश्तेदार से किसी बात को लेकर तनाव रह सकता है। सबके प्रति सकारात्मक सोच ही सफलतम दिशा में ले जाएगी।लव लाइफ को लेकर खुश रहेंगे । जाँब में कार्य पद्धति को सही दिशा देने के लिए प्रयास करें।सफलता की प्राप्ति में पिता का योगदान रहेगा।आज का उपाय ---सप्तश्लोकी दुर्गा का 09 बार पाठ करें।फलों का दान सहायक है।माता -पिता का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें।आज का शुभ अंक --02 व 03

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। राशिफल (Rashifal News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Srishti author

सृष्टि टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़ी हैं। सृष्टि बिहार के सिवान शहर से ताल्लुक रखती हैं। साहित्य, संगीत और फिल्मों में इनकी गहरी रूच...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited