सरकारी नौकरी

Sarkari Naukri: राजस्थान में 10000 टीचर्स और 10000 पुलिसकर्मियों की होगी भर्ती, CM भजनलाल का विधानसभा में ऐलान

Sarkari Naukri in Rajasthan: राजस्थान की भजनलाल सरकार जल्द ही युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का पिटारा खोलने जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में ऐलान किया कि सरकार जल्द वन विभाग में 1,750 पद, पटवारी के 4,000 पद, स्कूल शिक्षकों के 10,000 पद और पुलिस विभाग में 10,000 पदों पर भर्ती करेगी।
CM Bhajan Lal Sharma

CM Bhajan Lal Sharma

Sarkari Naukri in Rajasthan: राजस्थान की भजनलाल सरकार जल्द ही युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का पिटारा खोलने जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में ऐलान किया कि सरकार जल्द वन विभाग में 1,750 पद, पटवारी के 4,000 पद, स्कूल शिक्षकों के 10,000 पद और पुलिस विभाग में 10,000 पदों पर भर्ती करेगी। मुख्यमंत्रीभजनलाल शर्मा ने विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए, पुलिस में 10 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा की।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए, मुख्यमंत्री युवा रोजगार प्रोत्साहन योजना प्रारंभ किए जाने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए, राज्य प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन सलाहकार समिति के गठन की घोषणा की।

इसके अलावा सीएम ने नवगठित जिलों में पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने की भी घोषणा की है, जिससे युवाओं को तकनीकी शिक्षा और रोजगार के अवसर मिलेंगे। सीएम ने कहा, 'प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सहायता योजना शुरू की जाएगी, जिसके तहत 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। सरकारी नौकरी (Sarkari-naukri News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

कुलदीप राघव author

प्रिंट और डिजिटल जर्नलिज्म में 13 वर्ष से अधिक का अनुभव रखने वाले कुलदीप राघव 2017 से Timesnowhindi.com से बतौर सीनियर स्पेशल कॉरेस्पोंडेंट जुड़े हैं।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited