AUS vs SA 2nd ODI Pitch Report: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट (X/ICC/Instagram/TembaBavuma)
- ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज 2025
- ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब दूसरा वनडे खेला जाएगा
- सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला मैक्के में आयोजित होगा
AUS vs SA 2nd ODI Pitch Report In Hindi Today Match: तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे मैच में आज मेजबान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम और मेहमान दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम (Australia vs South Africa 2nd ODI) के बीच खेला जाएगा। इस बार मैच का आयोजन एक नए वेन्यू मैक्के (Mackay) में होने जा रहा है। इससे पहले, इस सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 297 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 40.5 ओवर में 198 रन पर ही सिमट गई थी। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीकी टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। अगर आज दूसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका जीतने में सफल रही तो वो सीरीज पर कब्जा जमा लेगी। इसलिए आज का मैच मेजबान ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अहम हो जाता है क्योंकि सीरीज में बराबरी करने के लिए उसे ये मैच जीतना ही होगा। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे मैच की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक 10:00 बजे होगी। दक्षिण अफ्रीकी वनडे टीम की कप्तानी तेम्बा बावुमा कर रहे हैं। जबकि ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम की अगुवाई मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) करेंगे।
आज होने वाले ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका दूसरे वनडे मैच से पहले आपको बताते हैं कि अब तक ODI क्रिकेट इतिहास में इन दोनों टीमों का आमने-सामने का ट्रैक रिकॉर्ड व आंकड़े क्या कुछ कहते हैं। इन दोनों टीमों के बीच अब तक वनडे इतिहास में 111 मुकाबले हो चुके हैं जिनमें 56 मुकाबले दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने जीते हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 51 मैचों में दक्षिण अफ्रीका को मात देने में सफलता हासिल की है। जबकि, दिलचस्प बात ये है कि इन दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैच टाई भी हुए हैं। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था। ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर इन दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए वनडे मैचों के आंकड़ों पर नजर डालें तो, यहां ऑस्ट्रेलिया में दोनों टीमो के बीच अब तक 40 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इसमें पिछला मैच जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका एक कदम आगे निकल गई है। अब ऑस्ट्रेलिया में दक्षिण अफ्रीका ने 20 वनडे मैच जीते हैं, जबकि मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19 बार दक्षिण अफ्रीका को अपने घर में हराया है।
ऑस्ट्रलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट (AUS vs SA 2nd ODI Pitch Report)
दक्षिण अफ्रीका की टक्कर आज जब वनडे सीरीज के दूसरे व अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से होगी, तो इस मैच का आयोजन मैक्के के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना (Great Barrier Reef Arena) में होगा। आज तक इस मैदान पर पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सिर्फ एक ही मैच खेला गया है और वो भी 33 साल पहले जब भारत और श्रीलंका की टीमें 1992 विश्व कप में आमने-सामने आई थीं। वो मैच भी सिर्फ दो ही गेंदों का हो सका था क्योंकि खराब मौसम के कारण मैच को रद्द करना पड़ा था। उस तरह से देखें तो आज होने वाले ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका मैच पर अगर मौसम मेहरबान रहा और मैच पूरा हो सका तो ये इस मैदान पर पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। ऐसे में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के लिए यहां की पिच रहस्यमयी होगी। यहां पर 2021 में महिला क्रिकेट के तीन वनडे मैच खेले गए थे जिसमें तीनों ही मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली थी। यहां हुए घरेलू मैच के नतीजे भी बताते हैं कि इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए काफी कुछ होगा और साथ ही तेज गेंदबाज भी यहां अपनी रफ्तार का दम दिखा सकेंगे। मैदान समंदर के करीब है और यहां हवाएं तेज होंगी जिसका फायदा तेज गेंदबाज उठाते नजर आ सकते हैं।
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की वनडे क्रिकेट टीमें (South Africa And Australia ODI Squads)
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीमः मिशेल मार्श (कप्तान), बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, एडम जम्पा, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी और कूपर कोनोली।
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीमः तेम्बा बावुमा (कप्तान), सेनुरन मुथुसामी, एडेन मार्कराम, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीत्जके, केशव महाराज, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, डेवाल्ड ब्रेविस, रेयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स और प्रेनेलन सुब्रायेन।
आज ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें (Players To Watch Out For In AUS vs SA 2nd ODI Match Today)
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज होने वाले दूसरे वनडे मैच में कई शानदार खिलाड़ियों पर फैंस की नजरें टिकी होंगी। मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो पिछले मैच में सर्वाधिक 82 रनों की पारी खेलने वाले ओपनर एडेन मार्करम (Aiden Markram) के अलावा, पिछले मुकाबले के दो और खिलाड़ी जिन्होंने अर्धशतक लगाए थे वो हैं कप्तान बावुमा और वनडे करियर की पहली तीनों पारियों में 50 से ऊपर का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड स्थापित करने वाले मैथ्यू ब्रीट्जके (Matthew Breetzke) पर सबकी निगाहें जरूर टिकी होंगी। इनके अलावा वियान मुल्डर (Wiaan Mulder) और पहले वनडे में 5 विकेट लेने वाले स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) का प्रदर्शन भी अहम होगा। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो अपनी बल्लेबाजी के लिए मशहूर ट्रेविस हेड (Travis Head) की गेंदबाजी पर भी नजरें रहेंगी जिन्होंने चार विकेट लेकर सबको चौंका दिया था। उनके अलावा पहले वनडे में 88 रन बनाने वाले कप्तान मार्श, ऑलराउंडर बेन ड्वारशुइस (Ben Dwarshuis), जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) और स्पिनर एडम जम्पा (Adam Zampa) से स्थानीय फैंस को काफी उम्मीदें रहेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 17 सालों का अन...और देखें

India vs Pakistan Match Date, Asia Cup Live Streaming 2025: भारत-पाक के बीच रविवार को होगी भिड़ंत, भारत में हो रहा है विरोध प्रदर्शन

Asia Cup 2025, BAN vs SL T20 Pitch Report: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

कौन जीतेगा एशिया कप, पूर्व सेलेक्टर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

PAK vs OMA: पाकिस्तान ने ओमान को रौंदकर की एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे संजू सैमसन? बैटिंग कोच ने किया खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited