क्रिकेट

AUS vs WI 1st T20: पहले टी20 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग 11 का किया ऐलान, पंजाब किंग्स का खिलाड़ी करेगा डेब्यू

Australia playing XI for 1st T20 vs West Indies: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला सोमवार (21 जुलाई 2025) को खेला जाने वाला है। इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 का ऐलान किया जा चुका है। आइए जानते हैं किसे मौका मिला है।
Australia t20 team instagram

ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम (फोटो- जैक फ्रेजर मैकगर्क इंस्टाग्राम)

Australia playing XI for 1st T20 vs West Indies: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। इस मुकाबले में भारतीय समयानुसार सोमवार सुबह 5:00 बजे जमैका के सबीना पार्क में टॉस होगा और मैच की शुरुआत 5:30 बजे होगी। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर मैट शॉर्ट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण जेक फ्रेजर-मैकगर्क को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है। वे इस सीरीज में पहली बार टी20 में ओपनिंग करेंगे। दरअसल, मैट शॉर्ट को जमैका में ट्रेनिंग के दौरान लगी चोट के कारण आस्ट्रेलिया वापस लौटना पड़ा, जिससे टीम ने फ्रेजर-मैकगर्क को उनकी जगह मौका दिया।

जेक फ्रेजर-मैकगर्क की देर से टीम में एंट्री

फ्रेजर-मैकगर्क मूलतः 16 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं थे, लेकिन टूर पर स्पेंसर जॉनसन के बाहर होने के बाद उन्हें टीम में बुलाया गया। अब वे सीधे मौका पाकर ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत करेंगे, जिससे टीम को युवा ऊर्जा और आक्रामक शुरुआत की उम्मीद है।

मिशेल ओवेन करेंगे इंटरनेशनल डेब्यू

इस मुकाबले के साथ ऑस्ट्रेलिया के युवा हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल ओवेन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करेंगे। वे ऑस्ट्रेलिया की मिडिल ऑर्डर को मजबूती देंगे। ओवेन पिछले वर्ष बिग बैश लीग में होबार्ट की पहली खिताबी जीत के हीरो रहे थे। उनकी ऑलराउंड क्षमता पर काफी निगाहें रहेंगी।

ऑस्ट्रेलियन टीम को सीनियर खिलाड़ियों को दिया विश्राम

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस पांच मैचों की टी20 सीरीज में कई वरिष्ठ खिलाड़ियों को विश्राम दिया है। जिसमें ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड जैसे अहम खिलाड़ी शामिल हैं, जिससे युवाओं को मौका मिल रहा है और टीम विभिन्न संयोजनों को आजमा रही है। दूसरी ओर, टिम डेविड भी आईपीएल 2025 के दौरान लगी हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने की प्रक्रिया में हैं।

टीम में लचीलापन और टीम स्पिरिट पर जोर

टी20 कप्तान मिचेल मार्श ने बताया, "हमेशा यही सोचते हैं कि हम ऑस्ट्रेलिया को रिप्रेजेंट कर रहे हैं। सीरीज जीतना हमारा लक्ष्य है और यही टीम का कल्चर है। इस सीरीज में कई खिलाड़ियों को एक्सपोज़र मिलेगा और कुछ सीनियर खिलाड़ियों को ब्रेक दिया गया है। हम चाहते हैं सब खिलाड़ी फ्लेक्सिबल रहें और टीम भावना दिखाएं। हर किसी को अपनी उपयोगिता महसूस हो, हमारे पास मजबूत टीम है।"

पहले टी20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: मिचेल मार्श (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल ओवेन, कूपर कोनोली, बेन ड्वारशुइस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जांपा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited