AUS vs SA 1st T20I Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पहले टी20 में दी द. अफ्रीका को मात, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, पहला टी20 मैच हाईलाइट्स (फोटो क्रेडिट @ProteasMenCSA X)
डार्विन: मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को तीन मैच की टी20 सीरीज के डार्विन में खेले गए पहले मुकाबले में 17 रन के अंतर से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टिम डेविड की 52 गेंद पर 83 रन की आतिशी पारी की बदौलत 20 ओवर में 178/10 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम रियान रिकल्टन की 55 गेंद में 71 रन की अर्धशतकीय पारी के बावजूद 20 ओवर में 9 विकेट पर 161 रन बना सकी। रबाडा 10 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा 3-3 विकेट जोश हेजलवुड और बेन ड्वारशुइस ने लिए। 2 विकेट एडम जंपा के और एक विकेट ग्लेन मैक्सवेल के खाते में गया। टिम डेविड को उनकी मैच जिताऊ अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
आखिरी ओवर में 21 रन नहीं बना पाया दक्षिण अफीका
मैच के आखिरी ओवर में जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका को 21 रन बनाने थे। पिच पर रियान रिकल्टन 71(53) और कगिसो रबाडा 10(5) रन बनाकर खेल रहे थे। ऐसे में आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने आए ड्वारशुइस ने पहली गेंद पर उन्होंने कोई रन नहीं दिया लेकिन दूसरी गेंद पर मैक्सवेल ने बाउंड्री पर शानदार कैच लपककर न केवल छक्का रोका बल्कि रिकल्टन को पवेलियन लौटने के लिए मजबूर कर दिया। वो 71(55) रन बना सके। उनके आउट होते ही दक्षिण अफ्रीका की जीत की उम्मीद खत्म हो गई। बल्लेबाजी करने आए क्वेना मफाका कोई धमाल नहीं मचा सके और पारी की आखिरी गेंद पर बोल्ड हो गए। ड्वारश ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच 17 रन के अंतर से जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
हेजलवुड और जंपा के दोहरे झटकों ने पलटी बाजी
जीत के लिए 179 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी द. अफ्रीकी टीम की शुरुआत भी खराब रही। पारी के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान एडेन मार्करम को जोश हेजलवुड ने चलता कर दिया। उन्होंने 12(6) रन बनाए। इसके बाद एक छोर रियान रिकल्टन से थाम लिया। दूसरे छोर पर उनका साथ थोड़ी देर लुआन डि प्रिटोरियस ने दिया। दोनों स्कोर को पांचवें ओवर नें 40 रन तक ले गए लेकिन उसके बाद प्रिटोरियस को मैक्सवेल ने कैच करा दिया। उन्होंने 14(9) रन बनाए। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए डेवाल्ड ब्रेविस छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर 1 रन बनाकर ड्वारशुइस ओवन के हाथों लपके गए। इसके बाद रिकल्टन को ट्रिस्टन स्टब्स का साथ मिला दोनों स्कोर को 120 रन के तक ले गए। लेकिन जोश हेजलवुड ने 15वें ओवर में स्टब्स और लिंडे दोनों को पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया की मैच में वापसी करा दी। स्टब्स 37 और लिंडे 0 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद अगली ही ओवर में एडम जंपा ने कार्बिन बॉश और सेनुरन मुथुस्वामी को आउट करके स्कोर को 123 रन पर 7 विकेट कर दिया। इसके बाद रबाडा और रिलकल्टन 19 ओवर में 158 रन तक टीम को ले गए लेकिन अंतिम ओवर में जीत दिला पाने में नाकाम रहे।
खराब रही ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत, 30 रन पर गंवाए 3 विकेट
टॉस जीतकर पहले दक्षिण अफ्रीका ने गेंदबाजी का फैसला किया। कप्तान के इस फैसले को कगिसो रबाडा और लुंगी नगिडी ने सही साबित किया और ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर को झखझोर कर रख दिया। ऑस्ट्रेलिया को पहली झटका पारी के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर ट्रेविस हेड के रूप में लगा। हेड 2 रन बनाकर रबाडा की गेंद पर मफाका के हाथों लपके गए। इसके बाद तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर जॉर्ज लिंडे ने जोश इंग्लिस को मुथुस्वामी के हाथों कैच करा दिया। इंग्लिस अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद रबाडा ने अपने चौथे ओवर की पहली गेंद पर कप्तान मिचेल मार्श को भी चलता कर दिया। वो भी मफाके के हाथों लपके गए। मार्श ने 13(7) रन बनाए। लगातार दो गेंद पर रबाडा दो विकेट चटकाकर हैट्रिक पर आ गए। 30 रन पर 3 विकेट गंवाकर मेजबान टीम बैकफुट पर नजर आने लगी।
ऐसे में कैमरन ग्रीन और टिम डेविड ने मोर्चा संभाला। दोनों टीम को पॉवरप्ले के दौरान 50 रन के पार ले गए। लेकिन छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर कैमरन ग्रीन को नगिडी ने विकेट के पीछे रियान रिकल्टन के हाथों कैच करा दिया। ग्रीन 13 गेंद में 35 रन की आतिशी पारी खेलकर पवेलियन वापस लौटे। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के जड़े। 70 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने चौथा विकेट गंवाया।
टिम डेविड बने संकटमोचक, जड़ा अर्धशतक
ग्रीन के आउट होने के बाद टिम डेविड एक छोर पर टिके रहे और दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते गए। डेविड ने अपना अर्धशतक 29 गेंद में 29 तीन चौके और पांच छक्के की मदद से पूरा किया। लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते गए। 7.4 ओवर में 75 रन पर ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट गंवा दिए थे। मिचेल ओवन(2), ग्लैन मैक्सवेल (1) रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। ऐसे में दूसरे छोर से डेविड का साथ बेन ड्वारशुइस ने दिया। दोनों टीम को 12वें ओवर की पहली गेंद पर 100 रन के पार ले जाने में सफल रहे। 134 के स्कोर पर ड्वारशुइस को मफाका ने मार्करम के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ दिया और दक्षिण अफ्रीका को 134 रन पर सातवीं सफलता दिलाई।
टिम डेविड ने खेली 83 रन की आतिशी पारी
ड्वारशुइस के आउट होने के बाद नेथन एलिस ने दूसरा छोर संभाल लिया टिम डेविड एक छोर से रन बनाते रहे। टीम को 164 तक दोने ले जाने में सफल रहे लेकिन 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर टिम डेविड को मफाका ने ट्रिस्टन स्टब्स के हाथों कैच करा दिया। डेविड ने 52 गेंद में 83 रन की आतिशी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 8 छक्के जड़े।
178 रन बना सकी ऑस्ट्रेलियाई टीम, मफाका ने जड़ा चौका
डेविड के आउट होने के बाद अंतिम 9 गेंद में ऑस्ट्रेलियाई टीम केवल 12 रन जोड़ सकी और दो विकेट गंवा दिए। पूरी टीम 20 ओवर में 178 रन पर ढेर हो गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट क्वेना मफाका ने लिए। वो दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे कम उम्र में टी20आई में चार विकेट टचकाने वाले बॉलर बने। उनके अलावा दो विकेट कगिसो रबाडा को मिला। एक-एक सफलता लुंगी नगिडी, जॉर्ड लिंडे और सेनुरन मुत्थुस्वामी के खाते में गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ नवभारत की स्पोर्ट्स टीम में बतौर डिप्टी हेड कार्यरत हैं। उनका ताल्लुक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से है और पिछले 15 साल से पत्र...और देखें

India vs Pakistan Match Date, Asia Cup Live Streaming 2025: भारत-पाक के बीच रविवार को होगी भिड़ंत, भारत में हो रहा है विरोध प्रदर्शन

Asia Cup 2025, BAN vs SL T20 Pitch Report: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

कौन जीतेगा एशिया कप, पूर्व सेलेक्टर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

PAK vs OMA: पाकिस्तान ने ओमान को रौंदकर की एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे संजू सैमसन? बैटिंग कोच ने किया खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited