क्रिकेट

IND vs ENG: 'मैं बहुत बुरे दौर से गुजरा हूं लेकिन..' भारत को हराने के बाद स्टोक्स ने कही दिल की बात

Ben Stokes Statement: इंग्लैंड के प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में मौजूद दर्शक एक ऐतिहासिक मैच के गवाह बने हैं जिसमें भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने जीत के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया लेकिन अंत में मेजबान इंग्लैंड को 22 रनों से जीत मिली। इसके बाद टीम के कप्तान स्टोक्स काफी खुश नजर आए
Ben stokes England cricket twitter

बेन स्टोक्स (फोटो- ECB X)

Ben Stokes Statement: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम को लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में 22 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। मैच काफी रोमांचक था और इसमें भारतीय टीम ने जमकर संघर्ष किया लेकिन अंत में इंग्लैंड की जीत हुई। मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत को जीत के लिए चौथी पारी में 193 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 170 रन बना दिए लेकिन 22 रनों से चूक गए और हार गए। भारत की इस हार से जहां टीम इंडिया के फैंस दुखी हैं वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के चेहरे पर खुशी की लहर देखी गई और उन्होने जीत के बाद दिल की बात कही

पंत का रनआउट टर्निंग प्वाइंट

स्टोक्स ने स्वीकार किया कि पंत का रन आउट होना महत्वपूर्ण लम्हा था।उन्होंने कहा कि 'स्पैल के बीच में मैं काफी उत्साहित था। एक्स्ट्रा कवर पर क्षेत्ररक्षण करते हुए गेंद मेरे पास आई तो मैंने ऋषभ को हिचकिचाते हुए देखा। जब आप गेंद फेंकते हैं और जानते हैं कि वह स्टंप्स पर लगेगी तो यह एक बेहतरीन एहसास होता है।’’स्टोक्स ने कहा कि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद वह अब कुछ दिन आराम करन चाहते हैं। उन्होंने कहा कि 'दो बहुत अच्छी टीमें आमने-सामने हैं। झूठ नहीं बोलूंगा, चार दिन बिस्तर पर पड़े रहना चाहता हूं।'

ऑर्चर की दमदार गेंदबाजी

तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने आज से ठीक छह साल पहले 2019 में इसी लार्ड्स मैदान पर एकदिवसीय विश्व कप के फाइनल में सुपर ओवर फेंका था और चार साल से अधिक समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए सोमवार को उन्होंने 55 रन देकर तीन विकेट चटकाते हुए इंग्लैंड की जीत में एक बार फिर अहम भूमिका निभाई। स्टोक्स ने कहा कि ‘‘हां, यही एक वजह थी कि मैं आज सुबह मैंने जोफ (आर्चर) के साथ गेंदबाजी की शुरुआत की। आज से छह साल पहले उसने अहम भूमिका निभाई थी और मुझे लग रहा था कि वह कुछ खास करेगा और मैच का रुख पलट देगा। थोड़ी चर्चा हुई, ब्राइडन (कार्स) का स्पैल कमाल का था लेकिन मुझे लग रहा था कि जोफ वापसी के अपने पहले मैच में कुछ खास करेगा। हर बार जब उसके नाम की घोषणा होती है तो मैदान में हलचल मच जाती है।’’

मैं बहुत बुरे दौर से गुजरा हूं- स्टोक्स

बेन स्टोक्स ने आगे कहा कि 'मैं कुछ बहुत ही बुरे दौर से गुजरा हूं, लेकिन अगर अपने देश को टेस्ट मैच में जीत दिलाने से आपको खुशी नहीं मिलती तो मुझे नहीं पता कि किस चीज से मिलती है। बशीर का आखिरी विकेट लेना तो मानो नियती थी। एक सच्चा योद्धा।’ स्टोक्स ने मैच में अपनी भूमिका पर कहा कि ‘‘जो दांव पर लगा था उसे लेकर कल मैं पूरी तरह से पस्त था। लेकिन मैच दांव पर था इसलिए मुझे कोई नहीं रोक सकता था। मैं एक ऑलराउंडर हूं, मुझे मैच को प्रभावित करने के चार मौके मिलते हैं और अगर एक भी चीज ठीक से काम नहीं करती. तो मैं और रन बनाना चाहता हूं, लेकिन आपके पास किसी भी चीज की चिंता करने का मौका नहीं है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited