क्रिकेट

आईपीएल फाइनल में भुवनेश्वर कुमार के पास इतिहास रचने का मौका

IPL Final 2025: आईपीएल फाइनल में आरसीबी के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पास इतिहास रचने का मौका है। भुवी के पास आईपीएल इतिहास में 200 विकेट पूरा करने का मौका है। वह इस जादूई आंकड़े से केवल 4 विकेट दूर हैं।
Bhuvneshwar Kumar

भुवनेश्वर कुमार (साभार -X)

IPL Final 2025: आईपीएल के फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पास इतिहास रचने का मौका है। वह इस बड़ी उपलब्धि से केवल 4 विकेट दूर खड़े हैं। भुवनेश्वर कुमार पावरप्ले और डेथ ओवर में प्रभावी गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, इस सीजन उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। अब तक खेले गए 13 मैच में भुवी ने 29.66 की औसत से 15 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 33 रन देकर 3 विकेट है।

चहल क्लब में भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार के आईपीएल करियर की बात करें तो अब तक खेले गए 189 मैच की 189 पारी में उन्होंने 196 विकेट चटकाए हैं। वह 200 के जादूई आंकड़े से केवल 4 विकेट दूर हैं। 4 विकेट लेते ही भुवी पंजाब किंग्स के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल के बाद आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे। चहल 173 मैच में 22.70 की औसत से अब तक 220 विकेट ले चुके हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन देकर 5 विकेट है।

पंजाब किंग्स के खिलाफ भुवी का रिकॉर्ड

पंजाब किंग्स के खिलाफ अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का शानदार रिकॉर्ड रहा है। पंजाब के खिलाफ उन्होंने 19.93 की औसत और 7.36 की इकोनॉमी से 24 मैचों में 32 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 5 विकेट है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के अहम सदस्य हैं, जो बांका-बिहार से ताल्लुक रखते हैं। वह इस पेशे से 10 साल से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited