क्रिकेट

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 ऑक्शन में सबसे महंगा बिकेगा ये विदेशी खिलाड़ी, आकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी

IPL 2026 Mini Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के ऑक्शन में अभी समय बचा है लेकिन अभी से इसे लेकर भविष्यवाणी का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बता दिया है कि कौन सा वो खिलाड़ी है जो कि सबसे महंगा साबित हो सकता है।
Green Virat Kohli

कैमरन ग्रीन (फोटो- BCCI/IPL)

IPL 2026 Mini Auction: पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मिनी-नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। पर्थ में जन्मे ग्रीन इससे पहले मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि, सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट-बॉल दौरे के दौरान कमर में फ्रैक्चर के कारण वह आईपीएल 2025 मेगा-नीलामी में शामिल नहीं हुए थे।

चोपड़ा ने बताया कि चोट से वापसी के बाद ग्रीन का बल्लेबाजी प्रदर्शन लाजवाब रहा है और वह जल्द ही गेंदबाजी भी शुरू करेंगे। उनका मानना है कि इस फॉर्म को देखते हुए फ्रेंचाइजियां उन्हें खरीदने के लिए रिकॉर्ड तोड़ बोली लगा सकती हैं।

"नीलामी ग्रीन के नाम की हो सकती है" – आकाश चोपड़ा

अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो में चोपड़ा ने कहा कि "कैमरन ग्रीन, मुझे लगता है कि वह नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी हो सकते हैं। चोट से वापसी के बाद उनकी बल्लेबाजी शानदार रही है। अभी वह गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं, लेकिन जल्द ही शुरू करेंगे। इस समय वह टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे हैं, क्योंकि वह गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं।"

उन्होंने आगे कहा कि"अगर वह गेंदबाजी शुरू कर देते हैं और उनकी बल्लेबाजी क्षमता को देखें, तो वह नीलामी में सबसे ज्यादा बोली पाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। लोग उन पर बहुत पैसा खर्च करेंगे। यही मेरा मानना है।"

मुंबई इंडियंस की नजर प्रतिभाओं पर, लेकिन धैर्य की जरूरत

चोपड़ा ने पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस की तारीफ करते हुए कहा कि यह फ्रेंचाइज़ी अन्य टीमों से पहले ही प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को पहचान लेती है। उन्होंने डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड और कैमरन ग्रीन जैसे नाम गिनाए।हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली टीम को विदेशी खिलाड़ियों के साथ थोड़ा और धैर्य रखना चाहिए।उन्होंने कहा कि "मुंबई इंडियंस सभी को समय से पहले पहचान लेती है। मेरे पास चार नाम हैं – डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड और कैमरन ग्रीन। ये सभी एक ही साल में टीम में थे, लेकिन अब कोई भी खिलाड़ी उनके पास नहीं है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited