क्रिकेट

Ashes 2025: एशेज खेलने के लिए बड़ा कदम उठाएंगे भारत के खिलाफ चोटिल हुए क्रिस वोक्स, इस तरीके से करेंगे वापसी

Chris Woakes Injury: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स हाल ही में भारत के खिलाफ खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में बुरी तरह से चोटिल हो गए थे हालांकि वे फिर भी हार मानने को तैयार नहीं हैं। वे एक बार फिर से रिहैब कर रहे हैं और एशेज खेलना चाहते हैं।
Chris woakes AP

क्रिस वोक्स (फोटो- AP)

Chris Woakes Injury: इंग्लैंड के अनुभवी ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने साफ कर दिया है कि वह आने वाली एशेज टेस्ट सीरीज में खेलना चाहते हैं। इसके लिए वह कंधे की चोट की सर्जरी कराने के बजाय रिहैब को प्राथमिकता दे रहे हैं, ताकि सीरीज से पहले फिट होकर मैदान पर वापसी कर सकें।

ओवल टेस्ट में लगी चोट

36 वर्षीय वोक्स को भारत के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के ‘द ओवल’ में खेले गए पांचवें टेस्ट के पहले दिन बाएं कंधे में गंभीर चोट लगी थी। इस कारण उन्हें मैच के शेष चार दिनों तक फील्डिंग से दूर रहना पड़ा।हालांकि, टेस्ट के पांचवें दिन वोक्स घायल कंधे के साथ बल्लेबाजी करने उतरे। उस समय उनके बाएं हाथ में स्लिंग लगा हुआ था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने टीम के लिए बल्लेबाजी करने का साहसिक फैसला लिया।

भारत के खिलाफ हार, लेकिन साहस की मिसाल

ओवल टेस्ट में वोक्स के साहस का असर मैच के नतीजे पर नहीं पड़ा। भारत ने रोमांचक मुकाबले में 6 रन से जीत हासिल की और सीरीज 2-2 से बराबर कर ली। बावजूद इसके, दर्शकों और क्रिकेट जगत ने वोक्स के जज्बे की जमकर तारीफ की।

वोक्स का बयान – सर्जरी नहीं, रिहैब बेहतर विकल्प

बीबीसी स्पोर्ट्स से बातचीत में क्रिस वोक्स ने कहा कि 'मैं यह देखने का इंतजार कर रहा हूं कि चोट कितनी गंभीर है। विकल्प सर्जरी करवाना या रिहैब करना हो सकता है, लेकिन हम जल्द ठीक होने की कोशिश करेंगे। मुझे लगता है कि रिहैब से चोट दोबारा लगने का खतरा है, लेकिन यह ऐसा जोखिम है जिसे उठाया जा सकता है।”

उन्होंने आगे कहा कि फिजियो और विशेषज्ञों के मुताबिक रिहैब से कंधा लगभग 8 सप्ताह में मजबूत हो सकता है। इस समय वह इंजरी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, ताकि आगे का फैसला लिया जा सके।

एशेज 2025–26 की तैयारी

एशेज सीरीज इस बार 21 नवंबर 2025 से जनवरी 2026 के बीच ऑस्ट्रेलिया में खेली जाएगी। यह पांच टेस्ट मैचों की ऐतिहासिक और रोमांचक सीरीज होगी, जिसके लिए वोक्स पूरी तरह फिट होना चाहते हैं।

मैदान पर लौटने का जज्बा

जब वोक्स ओवल टेस्ट में घायल हाथ के साथ बल्लेबाजी करने आए, तो स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों ने उनका जोरदार स्वागत किया।इस पल को याद करते हुए वोक्स ने कहा कि 'मेरे लिए यह सामान्य था। मुझे यकीन है कि हमारे ड्रेसिंग रूम में कोई और भी ऐसा करता। जब मौका मिलता है, तो आप अपनी टीम के लिए सब कुछ झोंक देते हैं। मैंने गस के साथ मिलकर जीत की कोशिश की, भले ही हम सफल न हो सके, लेकिन मुझे गर्व है कि मैंने टीम के लिए पूरा प्रयास किया।'

(IANS)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited