EXPLAINED: क्या IPL संन्यास के बाद दूसरी विदेशी लीग खेल सकते हैं रविचंद्रन अश्विन? जानें BCCI के नियम

क्या सच होगा अश्विन का विदेशी लीग खेलने का सपना? (फोटो- BCCI)
Can Ravichandran Ashwin Play Foreign League: भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में शुमार रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही उनके 16 साल लंबे सफर पर विराम लग गया। पिछले साल दिसंबर में ही अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, जब उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट से पहले संन्यास की घोषणा की थी ऐसे में अब अश्विन का अगला कदम क्या होगा इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। अश्विन ने अपने रिटायरमेंट संदेश में विदेशी लीग में खेलने का हिंट दिया है लेकिन क्या वे विदेशी टूर्नामेंट में खेल सकते हैं कि नहीं इसे लेकर आइए जानते हैं बीसीसीआई के नियम।
38 वर्षीय अश्विन ने अपने IPL संन्यास के साथ ही एक नए अध्याय की ओर इशारा किया है। उन्होंने संकेत दिए कि अब वे दुनिया की विभिन्न टी20 लीग्स में खेलते नजर आ सकते हैं। अश्विन ने अपने रिटायरमेंट संदेश में लिखा है कि "खास दिन और एक खास शुरुआत. कहते हैं हर अंत की एक नई शुरुआत होती है, एक आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज खत्म हो रहा है, लेकिन विभिन्न लीगों में खेल के एक एक्सप्लोरर के रूप में मेरा समय आज से शुरू हो रहा है।"
अश्विन ने अपने पोस्ट में अपनी सभी लीग का भी शुक्रिया अदा किया, जिनके लिए वह आईपीएल में खेले। उन्होंने लिखा कि "इतने सालों की शानदार यादों और रिश्तों के लिए सभी फ्रेंचाइजी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। और जो मुझे अभी तक BCCI और IPL ने दिया है, उसके लिए उनका भी बहुत शुक्रिया। आगे जो भी है उसका आनंद लेने और उसका पूरा लाभ उठाने के लिए उत्सुक हूं।"
क्या विदेशी लीग में खेल सकते हैं रविचंद्रन अश्विन?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खिलाड़ियों को देश के प्रति समर्पित रहने और अच्छे प्लेयर्स को विदेशी लीग में जाने से रोकने के लिए कुछ पैमाने बन रखे हैं और किसी भी प्लेयर को बीसीसीआई से तब ही विदेशी लीग में खेलने की परमिशन मिलती है जब वे इन सभी को पूरा कर लेता है। अब तक अश्विन का IPL करियर उनके विदेशी लीग खेलने की राह में रोड़ा था। BCCI के नियमों के मुताबिक किसी भी पुरुष खिलाड़ी को विदेशी फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट्स (जैसे बिग बैश लीग, SA20 आदि) में खेलने के लिए तीन शर्तें पूरी करनी होती हैं और अगर वे इस पैमाने पर खरे उतरते हैं तो उन्हें परमिशन दे दी जाती है।
विदेशी लीग में खेलने की शर्ते
1. खिलाड़ी का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास जरूरी है।
2. प्लेयर को रणजी और सारे घरेलू टूर्नामेंट से संन्यास लेना जरूरी है।
3. खिलाड़ी को विदेशी लीग खेलने के लिए आईपीएल को भी अलविदा कहना जरूरी है।
अश्विन की खुली राह
रविचंद्रन अश्विन ने दिसंबर में ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट को भी हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था और अब आईपीएल से संन्यास के बाद उनकी विदेशी लीग की राह खुल गई है क्योंकि उन्होंने तीनों शर्ते पूरी कर ली है। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि वे कौन सी लीग में सबसे पहले भाग लेते हैं। अश्विन से पहले मुनाफ पटेल, युवराज सिंह, शिखर धवन और दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी विदेशी लीग में अपना जलवा बिखेर चुके हैं।
अश्विन का ऐसा रहा आईपीएल करियर
2009 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ पदार्पण करने वाले अश्विन ने आईपीएल में 221 मैच खेले हैं और अपनी ऑफ-स्पिन गेंदबाजी से 7.20 की प्रभावशाली इकॉनमी से 187 विकेट लिए हैं।अश्विन ने बल्ले से भी अच्छा योगदान दिया है और एक अर्धशतक सहित 833 रन बनाए हैं।38 वर्षीय अश्विन ने आईपीएल में पाँच टीमों - सीएसके, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स - का प्रतिनिधित्व किया है।अश्विन 2010 और 2011 में सीएसके की आईपीएल खिताबी जीत का अहम हिस्सा थे।अश्विन 2025 सीज़न में सीएसके के लिए खेले। लेकिन उनका अभियान मुश्किल रहा और उन्होंने नौ मैचों में सिर्फ़ सात विकेट लिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

India vs Pakistan Match Date, Asia Cup Live Streaming 2025: भारत-पाक के बीच रविवार को होगी भिड़ंत, भारत में हो रहा है विरोध प्रदर्शन

Asia Cup 2025, BAN vs SL T20 Pitch Report: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

कौन जीतेगा एशिया कप, पूर्व सेलेक्टर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

PAK vs OMA: पाकिस्तान ने ओमान को रौंदकर की एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे संजू सैमसन? बैटिंग कोच ने किया खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited