क्रिकेट

लॉर्ड्स में जडेजा की पारी पर आई कोच गंभीर की पहली प्रतिक्रिया, 22 रन से हार गई थी टीम इंडिया

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में जडेजा ने 61 रन की नाबाद पारी खेली थी। अब बीसीसीआई की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें जडेजा की तारीफ की गई है।
ind vs eng, Ravindra jadeja Video

रवींद्र जडेजा (साभार-BCCI )

तस्वीर साभार : भाषा

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में भले ही टीम इंडिया 22 रन से मुकाबला हार गई, लेकिन रवींद्र जडेजा ने जिस तरह की बल्लेबाजी की वह काबिले तारीफ है। उन्होंने लोअर ऑर्डर में आकर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और नीतीश कुमार रेड्डी के साथ अहम साझेदारी की और टीम इंडिया को जीत के करीब ले गए। हालांकि, उनके अप्रोच को लेकर कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने सवाल उठाए थे। अब बीसीसीआई ने एक वीडियो जारी कर जडेजा की उस पारी पर प्रतिक्रिया दी है। इस वीडियो में कोच गंभीर सहित टीम के अन्स सदस्यों की भी प्रतिक्रिया है।

भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की प्रशंसा करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में उनके प्रदर्शन को अविश्वसनीय जुझारूपन करार दिया जिसके लिए उन्हें टीम का मोस्ट वैल्यूवल खिलाड़ी (एमवीपी) बताया। जडेजा 181 गेंदों पर 61 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन उनकी इस शानदार पारी के बावजूद भारत तीसरे टेस्ट में 22 रन से हार गया।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को अपनी वेबसाइट पर एक वीडियो जारी किया जिसमें गंभीर ने जडेजा की जमकर तारीफ की है। गंभीर ने 'द एमवीपी फीट रवींद्र जडेजा' शीर्षक वाले वीडियो में कहा, ‘‘यह अविश्वसनीय जुझारूपन था। जड्डू की जुझारू पारी वास्तव में शानदार थी।’’भारतीय टीम 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ा गई और उसके शीर्ष आठ बल्लेबाज 40 ओवर से भी कम समय तक टिक सके। लेकिन सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जडेजा ने दृढ़ता से काम किया और पुछल्ले बल्लेबाजों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर साहस और धैर्य का शानदार परिचय दिया।

बुमराह ने 54 गेंदों का सामना करते हुए पांच रन और सिराज ने 30 गेंदों पर चार रन बनाए। भारत 74.5 ओवर में 170 रन पर आउट हो गया और इस तरह से पांच मैचों की श्रृंखला में 1-2 से पीछे हो गया। वीडियो में सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने कहा, ‘‘जडेजा की बल्लेबाजी एक अलग ही स्तर पर पहुंच गई है। पिछले दो टेस्ट मैचों में उन्होंने जो धैर्य दिखाया वह वास्तव में काबिले तारीफ है। मैं उन्हें वर्षों से खेलते हुए देख रहा हूं। मैंने देखा है कि उन्होंने अपने खेल को कैसे निखारा है। उनका डिफेंस बहुत मज़बूत है और वे एक बेहतरीन बल्लेबाज़ लगते हैं।‘‘

भारत के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने कहा, ‘‘मुझे हमेशा लगता था कि उनमें दबाव झेलने की क्षमता है। वह आमतौर पर कुछ ऐसा करते हैं जिसकी टीम को किसी भी चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में ज़रूरत होती है। वह टीम के लिए वाकई बहुत मूल्यवान हैं।’’ तेज गेंदबाज सिराज ने कहा, ‘‘उनके जैसा खिलाड़ी मिलना बहुत मुश्किल है। हम भाग्यशाली हैं कि हमारी टीम में ऐसा खिलाड़ी है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के अहम सदस्य हैं, जो बांका-बिहार से ताल्लुक रखते हैं। वह इस पेशे से 10 साल से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited