क्रिकेट

Hardik Pandya: भारत को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुए हार्दिक पंड्या

Hardik Pandya ruled out of world cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। हार्दिक पंड्या पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
Hardik Pandya out of World Cup 2023

हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya ruled out of world cup: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के बीच भारतीय क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। वे बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में चोटिल हो गए थे। उनकी जगह टीम में प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल कर दिया गया है।

आईसीसी के मुताबिक हार्दिक पंड्या एंकल में लगी चोट से रिकवर नहीं कर पाएं हैं। जिसके चलते वे टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों में भी भाग नहीं ले पाएंगे।हार्दिक गेंदबाजी करने के दौरान टखने को चोटिल कर बैठे थे। पहले ये उम्मीद जताई जा रही थी की वे सेमीफाइनल तक टीम के साथ जुड़ेंगे लेकिन लिगामेंट में टियर के चलते वे समय पर रिकवर नहीं कर पाए। ये वर्ल्ड कप में अजेय चल रही भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका है।

हार्दिक पंड्या का छलका दर्दविश्वकप से बाहर होने के बाद हार्दिक पंड्या ने एक इमोशनल पोस्ट डाला है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि 'इस बात को पचाना कठिन है कि मैं विश्व कप के शेष भाग में नहीं खेल पाऊंगा। मैं पूरी भावना के साथ टीम के साथ रहूंगा और हर खेल की हर गेंद पर उनके लिए चियर करूंगा। सभी की शुभकामनाओं, प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद, यह अविश्वसनीय है। यह टीम विशेष है और मुझे यकीन है कि हम सभी को गौरवान्वित करेंगे।'

भारत के लिए बड़ा झटकाहार्दिक पंड्या टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। वे गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऐसे में उनका इस तरह से पूरे वर्ल्ड कप से बाहर होना भारतीय टीम के बैलेंस को बिगाड़ देगा। हार्दिक की जगह बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव को मौका दिया गया है। वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है। ये दोनों खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद टीम का बैलेंस खराब हो रहा है। टीम के पास 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कोई खिलाड़ी नहीं है। जो कि बड़ी परेशानी का सबब बन सकता है।

विश्वकप के लिए भारत का अपडेटेड स्कवॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited