क्रिकेट

बेटी समायरा ने क्यूट अंदाज में बताया कैसा है विश्व कप में हार के बाद हिटमैन का हाल [VIDEO]

रोहित शर्मा की बेटी समायरा ने अपने क्यूट इंटरव्यू में बताया है कि उनके पिता रोहित का विश्व कप 2023 के फाइनल में हार के बाद उनका कैसा हाल है?
Rohit Sharma And Samaira

रोहित शर्मा और समायरा शर्मा

नई दिल्ली: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम को रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप 2023 के खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। लगातार 10 मैच में से 10 में जीत दर्ज करके टीम इंडिया खिताब के सबसे बड़े दावेदार के रूप में फाइनल में पहुंची थी लेकिन पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम और उसके करोड़ों प्रशंसकों का खिताबी जीत का सपना तोड़ दिया।

एक महीने में फिर से हंसते आएंगे नजर

ऐसे में भारतीय क्रिकेट गलियारों में चल रही शोक की लहर पर हिटमैन रोहित शर्मा की बेटी समायरा ने अपने क्यूट अंदाज में राहत लाने की कोशिश की है। समायरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो पिता रोहित का हाल बताती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में किसी ने समायरा से पूछा हाउ इज योर फादर, तो समायरा ने कहा, वो सकारात्मक हैं और एक महीने में वो फिर से हंसते नजर आएंगे।

मिल रही है रोहित के फैन्स को राहत

समायरा का अपने पिता के बारे में ये बयान हिटमैन के उन प्रशंसकों को राहत दे रहा है जो टीम की खिताबी मुकाबले में हार से निराश हैं। समायरा के इस वायरल हो रहे वीडियो में रितिका सजदेह भी नजर आ रही हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ नवभारत की स्पोर्ट्स टीम में बतौर डिप्टी हेड कार्यरत हैं। उनका ताल्लुक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से है और पिछले 15 साल से पत्र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited