क्रिकेट

IND vs AUS: सेमीफाइनल में रॉकेट थ्रो का श्रेयस अय्यर को मिला इनाम, दिग्गज ने सौंपा खास मेडल

IND vs AUS Best Fielder: भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दे दी है। इस मैच में भारत की फील्डिंग भी दमदार रही जिसमें श्रेयस अय्यर ने रॉकेट थ्रो के चलते एलेक्स कैरी को आउट किया।
shreyas iyer best fielder

श्रेयस अय्यर (फोटो -X)

IND vs AUS Best Fielder: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार को दुबई में हुए चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद श्रेयस अय्यर को 'फील्डर ऑफ द मैच' पदक से सम्मानित किया। श्रेयस ने मैच के दौरान एक बुलेट की तरह तेज और सटीक थ्रो करके ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बल्लेबाज एलेक्स कैरी को रन आउट किया, जिससे भारत को जीत की राह मिली।

विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की पारियों ने बदली काया

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में 275 रनों का लक्ष्य हासिल किया। विराट कोहली ने 84 रनों की वीरतापूर्ण पारी खेली, जबकि हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने तनावपूर्ण माहौल में शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाया।

श्रेयस अय्यर का जादुई थ्रो

ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलेक्स कैरी ने 61 रनों की शानदार पारी खेली और ऐसा लग रहा था कि वे ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला देंगे। लेकिन श्रेयस अय्यर ने डीप से एक शानदार थ्रो करके कैरी को रन आउट कर दिया। यह विकेट मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ और भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 274 रनों पर सीमित कर दिया।

फील्डिंग कोच टी दिलीप ने की टीम की सराहना

मैच के बाद, भारत के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को संबोधित किया और उनके फील्डिंग प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा, "नॉकआउट मुकाबलों में मौजूदगी और जागरूकता की जरूरत होती है। हमने आउटफील्ड पर कोण बनाए और यह सुनिश्चित किया कि ऑस्ट्रेलिया को आसानी से रन न मिलें। यह कौशल और इच्छाशक्ति का बेहतरीन संयोजन था।"

रवि शास्त्री ने दिया प्रेरणादायक संदेश

रवि शास्त्री ने टीम को संबोधित करते हुए कहा, "व्यक्तिगत प्रतिभा आपको केवल एक निश्चित स्तर तक ले जाएगी, लेकिन सामूहिक टीम प्रयास ही आपको अंतिम रेखा तक पहुंचाएगा। आज दो चैंपियन टीमें खेल रही थीं, लेकिन भारत ने दबाव में बेहतर प्रदर्शन किया और टीम प्रयास से जीत हासिल की।"

भारत का शानदार सफर जारी

भारत ने ग्रुप ए में बांग्लादेश के खिलाफ अपने तीनों मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया था। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने 2023 विश्व कप फाइनल में हुई हार का बदला भी ले लिया। अब भारत 9 मार्च को दुबई में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता के साथ फाइनल में भिड़ेगा।

शास्त्री ने कहा, "एक और जीत बाकी है"

रवि शास्त्री ने टीम को प्रेरित करते हुए कहा, "आप इस टूर्नामेंट में अब तक की सर्वश्रेष्ठ टीम हैं, और अब केवल एक और जीत बाकी है।" भारतीय टीम फाइनल में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखने के लिए तैयार है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited